सारा अली खान ने दादी शर्मिला टैगोर की बायोपिक पर की बात, कहा- 'उनको मैच कर पाना आसान नहीं'

हाल ही में, एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी दादी व लीजेंड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

सारा अली खान ने दादी शर्मिला टैगोर की बायोपिक पर की बात, कहा- 'उनको मैच कर पाना आसान नहीं'

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) को अक्सर अपनी दादी व दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बारे में बात करते हुए देखा जाता है। हाल ही में, उन्होंने शर्मिला की बायोपिक में उनका किरदार निभाने पर बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है।

sara ali khan

दरअसल, लाइव शो के दौरान एक फैन ने सारा से शर्मिला टैगोर की बायोपिक में उनका रोल निभाने के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बायोपिक में उनके ग्रेस को मैच कर पाना आसान नहीं है। सारा ने आगे कहा, "वह बहुत सुंदर हैं। मुझे नहीं पता कि मैं सुंदर हूं या नहीं।"

sara sharmila

(ये भी पढ़ें- मुनव्वर फारूकी का गर्लफ्रेंड नाजिला से हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो)

सारा ने अपनी दादी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अपनी दादी से अपनी फिल्मों और काम के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं। बकौल सारा, "मैं, बड़ी अम्मा (शर्मिला टैगोर) से काफी बात करती हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने उनसे अपने करियर के बारे में बात की है। वह बहुत पढ़ी-लिखी हैं। वह वर्तमान घटनाओं और सामान्य ज्ञान की भी समझ रखती हैं। वह उत्तम दर्जे की महिला हैं।"

sara

बता दें कि शर्मिला टैगोर को साल 1964 में आई हिट फिल्म 'कश्मीर की कली' के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उनकी दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री थी। उनकी 'आराधना', 'सफर', 'अमर प्रेम' जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

sara

(ये भी पढ़ें- 'ना आना इस देस लाडो' फेम आदित्य रेडिज-नताशा शर्मा शादी के 8 साल बने पैरेंट्स, बयां की खुशी)

फिलहाल, शर्मिला टैगोर की बायोपिक में लीड रोल के लिए आप किस एक्ट्रेस को देखना चाहेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis