By Shivakant Shukla Last Updated:
अफवाहें शोबिज का एक हिस्सा हैं, लेकिन जब ये अफवाहें पूरी तरह से गलत होती हैं, तो निश्चित रूप से सेलिब्रिटी को आहत करती हैं। पॉपुलर हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस व रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वैसे तो, अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी मौत को लेकर झूठी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फेक न्यूज के सामने आने के बाद खुद सपना भी हैरान रह गईं। हाल ही में, उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं कि, उन्होंने क्या कहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक न्यूज में बताया गया था कि, हरियाणा के सिरसा में सपना चौधरी का भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि, बाद में पता चला कि, सपना नहीं बल्कि कोई और डांसर का निधन हुआ था, जिन्हें लोग 'जूनियर सपना' कहते थे। जब इस मामले में 'स्पॉटबॉय' ने सपना से बात की तो, उन्होंने इन अफवाहों पर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, 'मुझे अब इन सब चीजों की आदत हो गई है, पिछले 5-6 सालों में लोग मुझे कई बार मार चुके हैं। जब पहली बार ऐसी खबरें फैली थीं, तो मैं काफी परेशान हो गई थी, लेकिन अब मैं इस पर जवाब भी नहीं देती हूं। अब ऐसा लगने लगा है कि, हर साल मेरी मौत की खबर आनी ही है। कभी लोग एक्सीडेंट में मार देते हैं, कभी गोली लग गई और कभी कहते हैं कि, दिल का दौरा आ गया।'
(ये भी पढ़ें: सपना चौधरी का घर है बेहद खूबसूरत और आलीशान, देखें अंदर की तस्वीरें)
वहीं, 'ई-टाइम्स' से बात करते हुए सपना ने कहा कि, "यह मेरे परिवार के लिए बहुत परेशान करने वाला था। उन्हें नहीं पता था कि, इससे कैसे निपटा जाए। इस इंडस्ट्री में, हमेशा हर तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये कुछ ज्यादा ही विचित्र था। मुझे आश्चर्य है कि, कोई इस तरह कुछ कैसे फैला सकता है। क्योंकि आप न केवल संबंधित व्यक्ति को, बल्कि उसके परिवार को भी प्रभावित कर रहे हैं। कल्पना कीजिए कि, एक माता-पिता को इस तरह का कॉल आने पर क्या महसूस होगा, जहां लोग उनसे उनकी बेटी के निधन के बारे में पूछ रहे हैं।"
सपना यह भी सोचती हैं कि, कहीं इस मामले में लोगों को कोई गलतफहमी तो नहीं हो गई। वह कहती हैं, "एक डांसर का निधन हो गया था और शायद किसी ने उसको मेरे साथ जोड़ दिया, मुझे नहीं पता। यह दुखद है कि, एक कलाकार का निधन हो गया है, लेकिन मैं वास्तव में चाहती हूं कि, यह भ्रम ना फैलाएं।" बता दें कि, 2016 में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली थीं कि, जहर खाने की वजह से सपना चौधरी का अस्पताल में निधन हो गया। 2017 में भी ऐसी ही झूठी रिपोर्ट्स सामने आई थीं।
(ये भी पढ़ें: सपना चौधरी और वीर साहू का नेट वर्थ: चलती हैं करीब 2 करोड़ की गाड़ी से और जीती हैं लग्जीरियस लाइफ)
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सपना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में और भी बहुत कुछ करना चाहती हैं। हालांकि उनका मानना है कि, यह कठिन है। 'ई-टाइम्स' को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, “मैं इस साल शोबिज में 15 साल पूरे करूंगी। मैं एक हिंदी फिल्म या टीवी शो में अभिनय करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि, चूंकि मैं क्षेत्रीय मनोरंजन उद्योग (हरियाणा) से हूं, इसलिए मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है। मैं आकर्षक कपड़े नहीं पहनना चाहती और मैं धाराप्रवाह अंग्रेजी नहीं बोल सकती, जो कई बार बाधा बन जाती है। इसके अलावा, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और यही वजह है कि, मैं हिंदी इंडस्ट्री में एक ब्रेक पाने के लिए संघर्ष कर रही हूं।"
सपना की निजी जिंदगी की बात करें तो, उन्होंने जनवरी 2020 में हरियाणवी सिंगर व एक्टर वीर साहू से शादी रचाई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद सपना ने अपने बेटे को जन्म दिया था। मौजूदा समय में वह अपनी फैमिली के साथ एंजॉय रही हैं। फिलहाल, सपना के निधन की खबर पूरी तरह झूठी है, हम भी सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि, बिना किसी पुष्टि के किसी भी झूठी खबर पर विश्वास ना करें। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।