By Shivakant Shukla Last Updated:
पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (जिन्हें कभी 'पावर कपल' और 'प्यार की मिसाल' कहा जाता था) अब तलाक ले चुके हैं। 20 जनवरी 2024 को यह खबर एक झटके के रूप में आई, जब शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपने निकाह की तस्वीरें साझा कीं। इसके बाद, सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने पहली बार अपनी बेटी के अलग होने के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने खुला ले लिया है। अब पूर्व टेनिस खिलाड़ी की बहन अनम मिर्जा उनके सपोर्ट में आईं और उनके तलाक के बारे में बात की।
21 जनवरी 2024 को सानिया की बहन अनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी ओर से एक तस्वीर नोट साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रखा। उन्होंने आगे कहा कि वह कुछ महीने पहले ही शोएब से अलग हो गई थीं और सानिया उनके सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं। अनम ने यह भी कहा कि यह उनके जीवन का एक संवेदनशील समय है और उन्होंने फैंस से प्राइवेसी का अनुरोध किया।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि शोएब मलिक ने पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद से कराची में शादी की। सना के ब्राइडल डिजाइनर ने बताया कि यह आउटफिट उन्हें अर्जेंट बेसिस पर भेजा गया था। जहां यह खबर एक सदमे के रूप में आई, शोएब ने वास्तव में अपनी पूर्व पत्नी सानिया से तलाक के बारे में बात नहीं की थी। काफी अटकलों के बाद आखिरकार सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने 'पीटीआई' के सामने इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने साझा किया कि उनकी बेटी ने उनसे 'खुला' लिया है। 'खुला' शब्द एक मुस्लिम महिला के अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार को संदर्भित करता है।
मिलिए Shoaib Malik की तीसरी पत्नी Sana Javed से, एक्ट्रेस ने Umair Jaswal से की थी पहली शादी
इस्लाम में 'खुला' एक कानूनी शब्द है, जो तलाक के एक रूप को संदर्भित करता है, जो पत्नी द्वारा शुरू किया जाता है, जिसमें वह अपने पति से अलग होना चाहती है। तलाक के विपरीत, जो पति द्वारा लिया जाता है, 'खुला' महिला को अपने पति को तलाक देने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे उन्हें समान अधिकार मिलते हैं। एक महिला अपनी परेशानी या इस्लामी कानून द्वारा मान्यता प्राप्त किसी वैध कारण जैसे कारणों से 'खुला' ले सकती है। यह एक मुस्लिम महिला के लिए अपनी शादी को खत्म करने का एक वैध तरीका है।
मिलिए Shoaib Malik की पहली पत्नी Ayesha Siddiqui से, जिससे क्रिकेटर ने फोन पर किया था निकाह
फिलहाल, हम कामना करते हैं कि सानिया मिर्ज़ा को इस कठिन समय में भरपूर शक्ति मिले। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।