By Shivakant Shukla Last Updated:
रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) शादी के दो महीने बाद अपनी पत्नी व एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के साथ रोहतक में स्थित अपने गांव मदीना पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने न्यूली मैरिड कपल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कपल के लिए दो दिनों के रिसेप्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें से पहला रोहतक में और दूसरा संग्राम के गांव मदीना में रखा गया था।
पहले ये जान लीजिए कि पायल और संग्राम एक-दूसरे को 12 सालों तक डेट करने के बाद 9 जुलाई 2022 को सात फेरे लिए थे। इसके बाद दोनों अब तक दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई में तीन रिसेप्शन पार्टी का आयोजन कर चुके हैं। अब ये उनका चौथा रिसेप्शन कपल के गांव में संपन्न हुआ है।
(ये भी पढ़ें- क्रिकेटर ईश्वर पांडे ने की संन्यास की घोषणा, पत्नी अक्षिता बोलीं- 'ये हमेशा आपका फर्स्ट लव रहेगा')
अब बात करते हैं पायल और संग्राम की वेलकम पार्टी की, जो उनके गांव वालों और परिवार वालों ने उनके लिए रखी थी। दरअसल, शादी के दो महीने बाद कपल हरियाणा के रोहतक पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े का गर्मजोशी से स्वागत किया। संग्राम एक पहलवान और राष्ट्रीय खेल आइकन हैं, जिसके चलते उनकी इस वेलकम पार्टी में हरियाणा के जाने-माने पहलवान और खिलाड़ी भी शामिल हुए।
न्यूली मैरिड कपल के इस फंक्शन में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं, जिसमें पानीपत के डिप्टी कमिश्नर श्यामलाल पुनिया, पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (सुपवा) कुलपति गजेंद्र चौहान, आईआईएम डायरेक्टर धीरज शर्मा, विधायक बलराज कुंडू, खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, स्वीटी बूरा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, सुभाष बतरा, कृष्ण मूर्ति हुड्डा, आनंद सिंह दांगी, अमित पंघाल के पिता विजेंदर सिंह जैसे नामी लोग शामिल थे।
(ये भी पढ़ें- ऋचा चड्ढा ने अली फजल की जगह पाक सिंगर अली जफर को अपना 'दूल्हा' बताने पर दी प्रतिक्रिया)
अपने इस रिसेप्शन पर संग्राम ने कहा, "पांच शहरों में अपनी शादी का जश्न मनाने के बाद हमने अपने गृह नगर में समारोह का समापन करने का फैसला किया। सभी लोग पायल और मेरे लिए खुश थे।” फिलहाल, हम भी कपल को उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको इनकी जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।