By Shalini Bajpai Last Updated:
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 'एंग्री यंग मैन' की पहचान देने वाले मशहूर राइटर सलीम खान (Salim Khan) ने कहा है कि, 'अब अमिताभ के लिए कोई कहानी नहीं बची है।' सलीम को लगता है कि, अमिताभ ने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है, इसलिए अब उन्हें जिंदगी का आनंद लेना चाहिए। इतना ही नहीं, सलीम खान ने अमिताभ बच्चन को लेकर और भी कई बातें कही हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
(ये भी पढ़ें- बड़ी दर्दभरी है सलीम खान की बचपन की स्टोरी, 4 साल तक मां से नहीं मिल सके थे सलमान के पिता)
पहले आपको यह बता दें कि, महानायक अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों यानी 11 अक्टूबर 2021 को अपना जन्मदिन मनाया था। अब वह 79 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर, उनके फैंस और परिवार के सदस्यों ने खास अंदाज में बिग बी को बर्थडे विश किया था। बर्थडे के बाद, बिग बी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बर्थडे विश करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहा था। उन्होंने लिखा था, 'शुभचिंतकों के प्रेम की गहराई को नाप पाना नामुमकिन है'।
(ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने ससुर अमिताभ के बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक, नातिन नव्या ने शेयर कीं अनदेखी फोटोज )
करियर की बात करें तो, करीब 52 साल पहले, फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में काम किया है। ऐसे में सलमान खान के पिता और मशहूर राइटर सलीम खान को लगता है कि, अब अमिताभ को काम से छुट्टी लेकर जिंदगी का लुत्फ़ उठाना चाहिए। सलीम खान ने 'दैनिक भास्कर' को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, ''अमिताभ बच्चन को अब रिटायर हो जाना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन में वह सब कर लिया है, जो उन्हें करना था। उन्हें जीवन के कुछ साल अपने लिए भी रखने चाहिए। उन्होंने अपने काम की दुनिया में एक शानदार पारी खेली है, इसलिए अब अमिताभ को इस दौड़ से खुद को अलग कर लेना चाहिए।"
सलीम ने आगे कहा कि, ''रिटायरमेंट की व्यवस्था इसीलिए होती है कि, आदमी अपनी जिंदगी के कुछ साल अपनी इच्छा के अनुसार गुजारे। शुरुआती साल तो पढ़ाई और कुछ नया सीखने में ही गुजर जाते हैं। फिर परिवार की जिम्मेदारियां आ जाती हैं।'' उन्होंने कहा, ''उदाहरण के लिए, मेरी दुनिया ही देख लो। मेरी दुनिया अब सीमित है। मैं जिन लोगों के साथ घूमने जाता हूं, उनमें से कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है।''
(ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने अपने बर्थडे पर बताई गलत उम्र, तो बेटी श्वेता बच्चन ने असली उम्र का किया खुलासा )
सलीम ने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि, “वह ऐसे हीरो थे, जो एक 'एंग्री यंग मैन' का किरदार निभा सकते थे। हालांकि, वह अब भी अच्छा किरदार निभा सकते हैं। लेकिन, अमिताभ जैसे अभिनेता के लिए अब कोई कहानी नहीं है। हमारी फिल्मों में तकनीकी रूप से सुधार हुआ है। संगीत और एक्शन में सुधार हुआ है, लेकिन हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट नहीं है।"
याद दिला दें कि, सलीम खान ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ 1973 की फिल्म 'जंजीर' में काम किया था, जिसमें जया बच्चन भी थीं। इसके अलावा, उन्होंने 'शोले', 'दीवार', 'मजबूर', 'डॉन', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर' और 'दोस्ताना' जैसी कई अन्य हिट फिल्में भी साथ में की हैं। सलीम और अमिताभ ने 10 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है। तो क्या आपको भी लगता है कि, अभिनेता अमिताभ बच्चन को अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।