By Ruchi Upadhyay Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे तैमूर अपनी क्यूट हरकतों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह अपने जन्म से ही पैपराजी के पसंदीदा बने हुए हैं। हाल ही में, तैमूर के पिता सैफ अली खान ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान उनको मिलने वाली मीडिया अटेंशन और स्कूली शिक्षा को लेकर बात की है। आइए आपको बताते हैं।
'बॉलीवुड हंगामा' से एक खास बातचीत में सैफ ने तैमूर को मिलने वाले मीडिया अटेंशन पर बात करते हुए बताया, ''तैमूर को मीडिया से काफी अटेंशन मिलता है। मुझे लगता है कि स्कूल में स्टार किड्स को इतना महत्व नहीं देना चाहिए। वह सिर्फ बच्चे हैं। अगर ऐसा होता है, तो वह दूसरे बच्चों के साथ आसानी से घुलमिल सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।''
'विक्रम वेधा' एक्टर ने आगे बताया, ''तैमूर को पता है कि वह किसके बेटे हैं और वह अपने स्टारडम को जानते हैं, लेकिन हमें पता है कि वह नॉर्मल रहना चाहते हैं। हमने उन्हें सिखाया है कि सार्वजनिक जगहों पर कैसा व्यवहार करना है, क्योंकि वह अब बच्चे नहीं हैं।'' सैफ ने मीडिया अटेंशन पर बात करते हुए आगे बताया, ''मुझे और करीना को लगता है कि मीडिया का यह अटेंशन बिल्कुल अलग तरह का खेल है। हमारा परिवार कभी-कभी इस बात को लेकर चिढ़ जाता है और यही एक कारण है कि हम अपने परिवार के साथ निजी स्थानों पर यात्रा करने जाते हैं।''
इससे पहले, अपने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने सारा, तैमूर, जेह और इब्राहिम अली खान की परवरिश में अंतर बताया था। उन्होंने कहा था, ''मैं थोड़ा स्वार्थी था।'' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, 24 अक्टूबर 2022 को करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा हैंडल से दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में जहां करीना रेड सूट में खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, सैफ अली खान और उनके दोनों बेटे तैमूर व जहांगीर ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पायजामा में काफी अच्छे लग रहे थे। तस्वीरों में दोनों बच्चे मस्ती करते हुए और दिवाली की लाइटिंग को देखते हुए नजर आ रहे थे। इन फोटोज को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा था, ''यह हम हैं, मेरी तरफ से आपको... हैप्पी दिवाली दोस्तों, धन्य रहें।''
मई 2022 में करीना ने अपने पति और ससुराल वालों के साथ ईद मनाई थी। करीना की ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, हम भी सैफ अली खान की बात से सहमत हैं कि स्कूल में स्टार किड्स को सामान्य महत्व मिलना चाहिए, ताकि सभी बच्चे आपस में घुलमिल कर रह सकें। आप सैफ की इस बात पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं!