By Vidushi Gupta Last Updated:
हाल ही में, पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक अनदेखा वर्जन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। ये एपिसोड उस दिन का था, जब बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशन के लिए आए थे। शो के दौरान सैफ ने अपनी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के बारे में एक मजाकिया किस्सा साझा किया था। इसके साथ ही उन्होंने पटौदी के नवाब होने के स्टेटस के बारे में भी बात की थी।
दरअसल, सैफ ने अपनी वेब सीरीज ‘तांडव’ में कमाल की परफॉरमेंस दी थी। हालांकि, इस पूरी सीरीज की हाईलाइट इसकी लोकेशन थी। इस सीरीज को सैफ के पटौदी पैलेस में शूट किया था। इस बात पर कपिल शर्मा ने अपने शो में सैफ से चुटकी लेते हुए पूछा कि, क्या उन्होंने बतौर एक्टर ज्यादा कमाया या फिल्म के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी किराये पर दे दी थी।
(ये भी पढ़ें: जब अमृता सिंह को गोली मारने वाला था एक शख्स, रूम में अकेला छोड़ भाग गए थे सैफ अली खान)
इस पर सैफ ने सच्चाई से जवाब दिया, जिसे सुनकर ऑडियंस ठहाके मारकर हंसने लगी। एक्टर ने खुलासा किया कि, वो उनकी मां व गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर हैं, जो उनके पैतृक स्थान में होने वाले सारे शूट्स से कमाई करती हैं। एक्टर ने आगे कहा, “मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं।”
करीना और सैफ अपने बच्चों के लिए अच्छे उदाहरण पेश करने में यकीन रखते हैं। ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के दिन करीना ने बताया था कि, कैसे सैफ और तैमूर धरती को हरा-भरा रखने के लिए पेड़-पौधे लगा रहे हैं। उन्होंने अपने पति और बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “ज्यादा पेड़ लगाइए। इस विश्व पृथ्वी दिवस पर...रक्षा करिए, पौधे लगाइए और पौधे उगाइए।”
(ये भी पढ़ें: करीना कपूर को 15 साल की उम्र में ही हो गया था प्यार, पता चलने पर मां बबीता ने दी थी ये सजा)
करीना कपूर और सैफ अली खान 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे के आगमन के बाद से ही बेहद खुश हैं। ‘महिला दिवस’ के मौके पर एक्ट्रेस ने पहली बार अपने बेबी बॉय के साथ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थी। उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘कोई भी ऐसी चीज नहीं है, जिसे औरतें नहीं कर सकती हैं। हैप्पी वुमन डे मेरे प्यारे लोगों को।’
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, सैफ अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।