क्या Ibrahim अपने 'दादा' Tiger Pataudi की क्रिकेट लिगेसी को बढ़ाएंगे आगे? Saif ने कही थे ये बात

एक बार एक्टर सैफ अली खान ने अपने बेटे इब्राहिम अली खान द्वारा क्रिकेट खेलने और अपने पिता मंसूर अली खान की विरासत को आगे बढ़ाने पर बात की थी। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

क्या Ibrahim अपने 'दादा' Tiger Pataudi की क्रिकेट लिगेसी को बढ़ाएंगे आगे? Saif ने कही थे ये बात

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने जब से सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है, तब से वह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, पहले इब्राहिम सोशल मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना पसंद करते थे, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सरज़मीन' से पहले इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से जुड़ने का फैसला किया। हालांकि, अपनी अपकमिंग फिल्म के अलावा, इब्राहिम अक्सर अपने पिता सैफ अली खान जैसे दिखने को लेकर चर्चा में रहे हैं। 

जब सैफ ने इब्राहिम द्वारा परिवार की क्रिकेट विरासत को बरकरार रखने पर की थी बात

वैसे ये तो सभी जानते हैं कि सैफ अली खान रियल लाइफ में रॉयल फैमिली से हैं और पटौदी के नवाब हैं। अभिनेता के पिता मंसूर अली खान पटौदी न केवल उनसे पहले के नवाब थे, बल्कि नेशनल टीम के लिए खेल चुके क्रिकेटर भी थे। हालांकि, सैफ ने अपने पिता के नक्शेकदम पर न चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बनाना चुना था, क्योंकि उनकी मां शर्मिला टैगोर अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। ऐसे में सैफ ने अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ाते हुए फिल्मों का रुख किया।

saif ali khan

Saif के बच्चों Sara-Ibrahim और Taimur-Jeh को नहीं मिलेगी उनकी 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें वजह

हालांकि, 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ अपने एक साक्षात्कार में सैफ अली खान ने क्रिकेट के मामले में अपने बेटे इब्राहिम अली खान द्वारा दादा मंसूर अली खान पटौदी की विरासत को आगे बढ़ाने की संभावना पर चर्चा की थी, क्योंकि इब्राहिम को क्रिकेट में काफी रुचि भी है। 

ऐसे में इब्राहिम के क्रिकेट में करियर बनाने के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा था, “निश्चित रूप से अगर ऐसा हुआ तो यह बहुत प्यारा होगा। तब, लोग कह सकते हैं कि परिवार का नाम और विरासत जीवित है। उस विरासत को आगे बढ़ाना ज़रूरी है, जो समय के साथ भुला दी जाती है। इसलिए पटौदी महल एक घर के रूप में जरूरी है। तो इस लिहाज़ से इब्राहिम का क्रिकेट खेलना बेहद रोमांचक होगा, लेकिन रोमांस की अपनी जगह है, लोग उसमें बह नहीं सकते। मैं चाहता हूं कि वह खुश रहे और उनके पास एक अच्छी नौकरी हो। हालांकि, अगर इब्राहिम भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं, तो उन्हें आश्चर्य होगा।''

ibrahim ali khan

जब सैफ अली खान ने बताई 'नवाब' टैग की असलियत, कहा था- 'पिता ने कभी नहीं दी पॉकेट मनी', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इब्राहिम ने शानदार तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू

30 अप्रैल 2024 को इब्राहिम अली खान ने आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया और शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जो आउटफिट ब्रांड 'प्यूमा' के कोलैब से तैयार की गई थीं। जहां स्टार किड के अट्रैक्टिव लुक ने महफिल लूट ली, वहीं उनके शानदार कैप्शन ने भी ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा, "लैगेसी? मैं अपनी खुद की बनाऊंगा. @pumaindia के साथ मैं अपना पहला कदम रख रहा हूं।”

ibrahim ali khan

ibrahim ali khan

अपने परदादा इफ्तिखार अली खान पटौदी जैसे दिखते हैं इब्राहिम अली खान, बुआ सबा ने शेयर किया था वीडियो, देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, इब्राहिम के क्रिकेट खेलने के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis