Saif Ali Khan रॉयल अवतार में आए नजर, विंटेज कार के पीछे दिखा घुड़सवारों का काफिला

हाल ही में, हमें सैफ अली खान का एक वायरल वीडियो मिला, जिसमें वह नवाबी अवतार में सजे हुए और एक विंटेज कार पर सवार दिख रहे थे। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Saif Ali Khan रॉयल अवतार में आए नजर, विंटेज कार के पीछे दिखा घुड़सवारों का काफिला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को 'पटौदी के दसवें नवाब' की उपाधि अपने दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी से विरासत में मिली है। ऐसे में हम स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं कि सैफ की गिनती भारत के सबसे अमीर हस्तियों में क्यों की जाती है। आलीशान संपत्तियों को संभालने के अलावा सैफ एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं। अपनी मां शर्मिला टैगोर के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'लव आज कल', 'कॉकटेल', 'ता रा रम पम', 'एजेंट विनोद' और कई अन्य शामिल हैं।

वायरल वीडियो में सैफ अली खान नवाबी अवतार में आए नजर

27 मार्च 2024 को हमारे हाथ एक वीडियो लगा, जिसमें सैफ अली खान को नवाबी अवतार में देखा जा सकता है। वीडियो में वह एक विंटेज कार में बैठे नजर आ रहे थे और व्हाइट कलर के चिकनकारी सूट में हैंडसम लग रहे थे। सैफ ने अपने लुक को फेदर एम्बेलिश्मेंट वाली रेड पगड़ी के साथ जोड़ा था और बिल्कुल रॉयल लग रहे थे। जैसे ही कैमरा घूमा, हमने घोड़ों पर सवार लोगों को सैफ की कार के पीछे देखा और इसने एक रॉयल वाइब दिया।

saif ali khan

saif

saif ali khan

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जब ​नेटिजंस ने पिछले कुछ सालों से एक ही कोट पहनने के लिए सैफ अली खान को किया था ट्रोल

कुछ समय पहले, एक 'रेडिट' यूजर ने सैफ अली खान के 'पटौदी पैलेस' में तीन अलग-अलग समय में (2019 से 2023 तक) अपने टाइम का आनंद लेते हुए उनके कुछ स्क्रीनग्रैब साझा किए थे। तस्वीरों को साझा करते हुए रेडिटर ने बताया था कि अभिनेता जब भी वह अपने पैतृक घर पर होते हैं, तो उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से एक ही कोट पहना हुआ है। जैसे ही तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई थीं, नेटिजंस ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया था। यहां देखें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं।

saif ali khan

saif ali khan

saif ali khan

saif ali khan

saif ali khan

saif ali khan

saif ali khan

saif ali khan

जब सैफ अली खान ने बताई 'नवाब' टैग की असलियत, कहा था- 'पिता ने कभी नहीं दी पॉकेट मनी', पढ़ें पूरी खबर

सैफ अली खान के बच्चों को विरासत में नहीं मिल सकती उनकी आलीशान संपत्ति 

सैफ के पास आलीशान 'पटौदी पैलेस' और भोपाल में एक शाही पुश्तैनी घर भी है। रिपोर्टों के अनुसार, पटौदी पैलेस की संपत्ति (जिसमें फर्नीचर और अन्य सभी चीजें शामिल हैं) की कीमत 5000 करोड़ है। हालांकि, कई रिपोर्टों के अनुसार, सैफ अली खान अपनी पैतृक संपत्ति अपने बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं, जिस तरह से उन्हें अपने पिता दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी से विरासत में संपत्ति मिली थी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पटौदी का घर भारत सरकार के 'शत्रु विवाद अधिनियम 1968' के अंतर्गत आता है। अधिनियम के अनुसार, कोई भी ऐसी संपत्तियों पर अधिकार का दावा नहीं कर सकता, जो विरासत में नहीं मिल सकतीं।

saif ali khan

सैफ और करीना की नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, आपको क्या लगता है कि सैफ के हालिया नवाबी अवतार के पीछे क्या उद्देश्य हो सकता है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis