By Rinki Tiwari Last Updated:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत के ‘मास्टर ब्लास्टर’ कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से अपना नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर लिखवाया है। खैर, दो दशकों के करियर के बाद साल 2013 में सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया था, हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी फैमिली संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में, सचिन तेंदुलकर ने अपने पेरेंट्स के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें।
पहले ये जान लीजिए कि, 24 अप्रैल 2021 को मुंबई के दादर में जन्मे सचिन तेंदुलकर के पिता मराठी नोवलिस्ट और कवि रमेश तेंदुलकर और मां रजनी थे। सचिन के तीन बड़े भाई-बहन हैं। उनके दो सौतेले भाई नितिन और अजीत व एक सौतेली बहन सविता है। वहीं, उनकी मैरिटल लाइफ के बारे में बात करें तो, सचिन तेंदुलकर ने साल 1995 में अपनी वाइफ अंजलि संग शादी की थी। सचिन के दो बच्चे हैं, जिनका नाम सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर है।
(ये भी पढ़ें- मां नरगिस दत्त के बर्थडे पर संजय दत्त ने शेयर कीं थ्रोबैक फैमिली फोटोज, कहा- 'आप जैसा कोई नहीं')
अब आइए आपको दिखाते हैं सचिन तेंदुलकर का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, आज यानी 1 जून 2021 को दुनिया भर में ‘ग्लोबल पेरेंट्स डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने अपने माता-पिता संग दो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में सचिन अपने माता-पिता और दो सौतेले भाई के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान सचिन अपने माता-पिता के बीच में बैठे हैं और उनके दोनों भाई पीछे खड़े हैं। वहीं, दूसरी फोटो में भी सचिन अपने माता-पिता व भाई के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें सचिन के जवानी के दिनों की हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘माता-पिता का प्यार हमेशा बना रहता है, चाहे वह उनके बच्चों के बीच कितनी ही बार बंट जाए। उन्होंने मेरे और मेरे भाई-बहन के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए मैं अपने माता-पिता का हमेशा आभारी हूं। #globaldayofparents।’ सचिन की इन थ्रोबैक तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
(ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, वीडियो शेयर कर दिखाई 'पवित्र रिश्ते' की झलक)
सचिन तेंदुलकर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी व अपनी फैमिली की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों सचिन ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए समाज में समानता पर अपनी राय रखी थी। 24 जनवरी 2021 को 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चों संग एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वो अपने दोनों बच्चों संग बोट पर राइडिंग करते नजर आ रहे हैं। फोटो में सारा और अर्जुन दोनों बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं। जहां सारा अपने पापा की बाहों में लिपटी हुई हैं, वहीं अर्जुन अपने पापा के आगे बैठे हुए देखे जा सकते हैं। इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'हमारी लड़कियों और लड़कों के लिए प्यार, देखभाल और अवसर हर समय समान होना चाहिए। हमें यह याद रखना होगा कि हमारे बच्चे हमसे सीखते हैं। चलो सही उदाहरण सेट करते हैं और हम लड़कियों और लड़कों को समान रूप से सेलिब्रेट करते हैं!'
इससे पहले, सचिन तेंदुलकर ने 5 जनवरी 2021 को अपने बेटे अर्जुन संग एक थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थी। इस फोटो में सचिन अपने बेटे अर्जुन को गोद में लिए हुए हैं और ठंड के मौसम में अलाव का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन में लिखा था, ‘#Throwback, क्या हमें मुंबई की सर्दियों में एक और अब की तस्वीर बनानी चाहिए! क्या कहते हैं लोग?’
(ये भी पढ़ें- 51 साल के हुए आर माधवन, पत्नी सरिता बिर्जे ने एक्टर के बर्थडे पर शेयर किया यादों से भरा खास वीडियो)
फिलहाल, सचिन तेंदुलकर हर खास मौके पर अपनी फैमिली की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वैसे, आपको सचिन के द्वारा शेयर की गईं थ्रोबैक तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।