By Rinki Tiwari Last Updated:
एक दौर था, जब बच्चे सबसे ज्यादा मां के क्लोज होते थे और पिता की छवि बच्चों के लिए एक ‘हिटलर’ या ‘खड़ूस’ के रूप में होती थी, लेकिन अब वक्त बदल रहा है। बच्चों का अटैचमेंट मां के अलावा पिता के साथ भी गहरा हो रहा है। अब पिता अपने बच्चों के दोस्त बनना चाहते हैं और बच्चे भी अपने फादर में एक दोस्त ढूंढते हैं। पिता और बच्चों के बीच फ्रेंडली बॉन्डिंग का परफेक्ट उदाहरण क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। देखिए इसकी एक झलक।
पिता और बच्चों के स्पेशल बॉन्डिंग की झलक दिखाएं, उससे पहले ये जान लीजिए कि, क्रिकेट जगत में बेशुमार नाम कमाने वाले सचिन ने साल 1995 में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अंजलि से शादी रचाई थी। शादी के दो साल बाद 12 अक्टूबर,1997 को सचिन और अंजलि के घर नन्ही सी परी ने जन्म लिया। उसका नाम उन्होंने ‘सारा’ रखा। इसके बाद दोनों दूसरी बार 24 सितंबर,1999 को 'अर्जुन' के माता-पिता बने। सचिन और अंजलि अपने बच्चों के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं, जिसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है। (ये भी पढ़ें- अब्बा टाइगर पटौदी के बर्थडे पर सोहा ने शेयर की अनदेखी फोटोज, लिखा-'काश आप इनाया को बांहों में उठाते')
दरअसल, सचिन ने 5 जनवरी 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक फोटो साझा की है, जिसमें वह अपने बेटे अर्जुन के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर अर्जुन के बचपन की है। इस फोटो में अर्जुन अपने पापा सचिन की गोद में बैठे हैं और पापा के साथ बॉनफायर का लुत्फ उठा रहे हैं।
इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए सचिन ने मजेदार कैप्शन भी दिया है। सचिन ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘#Throwback, क्या हमें मुंबई की सर्दियों में एक और अब की तस्वीर बनानी चाहिए! क्या कहते हैं लोग?’
सचिन की बॉन्डिंग सिर्फ उनके बेटे के साथ ही नहीं, बल्कि उनकी लाडली बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी है। सारा अक्सर अपने पापा के लिए नई-नई डिश बनाती रहती हैं, जिसकी फोटो सचिन अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करते हैं। साल 2020 में क्रिकेटर के बर्थडे पर सारा ने अपने पापा के लिए बुद्धा बाउल बनाया था। इसकी एक झलक सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की थी। इस तस्वीर में आप तीन बुद्धा बाउल को देख सकते हैं और ये देखने में बेहद डिलिशियस लग रहा है। (ये भी पढ़ें- ससुराल में गौहर खान का हुआ शानदार वेलकम, एंजेल के रूप में नजर आईं एक्ट्रेस)
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन में इस डिश के इनग्रिडियंट्स के बारे में बताया था। कैप्शन में सचिन ने लिखा था, ‘सारा ने हमारे लिए एक बुद्धा बाउल बनाया है। इसमें तीखी शहद की सरसों गाजर, मसालेदार खीरे और कटा हुआ एवोकैडो के साथ मिर्च और शहद के चमकता हुआ स्यालमन, और थाई सब्जियां। मिश्रित बीजों के साथ गार्निश धनिया, प्याज और नींबू। इस तरह के एक स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इन सबसे ऊपर यह प्यार से भरा था। #FoodieFriday।’
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन ने अपने बेटे के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि उनका बेटा बहुत उत्साही है और वह उसे किसी चीज के लिए फोर्स नहीं करते हैं। उन्होंने कभी भी अपने बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए फोर्स नहीं किया। अर्जुन पहले फुटबॉल खेलना पसंद करता था, फिर चेस और अब वह क्रिकेट खेलना पसंद करता है।
‘हिदुंस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में सचिन ने बताया था कि वह अपने बच्चों को जिंदगी के महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं सारा और अर्जुन को कहता हूं कि जो भी तुम्हारे पास है, उसकी वैल्यू करो। अगर आप शिकायतें करते हो, तो आपके पास कुछ नहीं होता है। भरोसा करो, तुम 80 की उम्र में भी वही कर रहे होगे, और जिंदगी गुजर जाएगी। हर एक का अपना हिस्सा है। भगवान सभी के लिए चीजों का कोटा तय करता है। आपके पास हमेशा सब कुछ नहीं हो सकता है। आपको जो आवंटित किया गया है, उसका अधिकतम लाभ उठाना महत्वपूर्ण है। मैंने अपने जीवन के हर चरण का आनंद लिया है। मैं जहां हूं, वहां खुश हूं और मुझे इतना आशीर्वाद देने के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं।’ (ये भी पढे़ं- भाग्यश्री ने बयां किया दर्द, कहा- 'जब मैंने इंडस्ट्री छोड़ी थी तो मेरे पति हिमालय को सब गाली देते थे')
फिलहाल, ये तो साफ है कि सचिन अपने बच्चों के साथ काफी फ्रैंक हैं और एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं। तो आपको सचिन द्वारा शेयर की गई बेटे अर्जुन की ये थ्रोबैक फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।