By Pooja Shripal Last Updated:
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भारतीय 'क्रिकेट का भगवान' माना जाता है और वह क्रिकेट के इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। 24 अप्रैल 1973 को दादर (बॉम्बे) में मराठी उपन्यासकार व कवि रमेश तेंदुलकर और रजनी के घर जन्मे सचिन हमेशा से एक क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी और तब से, 'मास्टर ब्लास्टर' ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर निश्चित रूप से क्रिकेट के राजा हैं और उन्होंने हमेशा मैदान पर राज किया है, लेकिन जो उनके दिल पर राज करती है वो हैं उनकी अर्धांगिनी अंजलि तेंदुलकर। 1995 में सचिन तेंदुलकर ने अंजलि मेहता से शादी कर ली थी। 1997 में सचिन और अंजलि ने अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के जन्म के साथ पैरेंटहुड जर्नी की शुरुआत की थी। इसके दो साल बाद 1999 में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म हुआ, जिसके बाद उनका परिवार पूरा हो गया।
अंजलि सचिन से छह साल बड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद उम्र कभी भी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आई। यह अंजलि ही थीं जिन्होंने सचिन से कॉन्टैक्ट किया था। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में अंजलि ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी। आइए आपको बताते हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान हर्षा भोगले से बात करते हुए अंजलि तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर संग अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि जब उन्होंने सचिन को पहली बार देखा, तो उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह कौन हैं।
अंजलि ने कहा था, “मुझे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए मुझे पता नहीं था सचिन के बारे में, लेकिन जब मैंने उन्हें देखा, तो मुझे लगा कि वह सचमुच बहुत प्यारे हैं और मैं उनके पीछे भागी। उन दिनों एयरपोर्ट पर एक देखने वाली गैलरी थी, तो मैं वास्तव में अपनी मां को ढूंढ रही थी, जो इंग्लैंड से आई थीं। मैं अपनी मां के बारे में भूल गई और सचिन! सचिन! चिल्लाते हुए उनके पीछे भागी। सचिन बहुत शर्मिंदा हो गए थे। वह केवल नीचे देख रहे थे। उन्होंने मेरी तरफ देखा भी नहीं।”
जब अंजलि अपनी स्टोरी बता रही थीं, तभी सचिन ने उन्हें टोकते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ उनकी टी-शर्ट का कलर ही देखा था। बाद में अंजलि ने सचिन का टेलीफोन नंबर ढूंढकर उनसे बात की और उन्हें अपनी फीलिंग्स के बारे में सब बता दिया। अंजलि के शब्दों में, ''मैं मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और मैं अपने अंतिम वर्ष में थी। मैं अगले दिन कॉलेज जाती हूं और तब तक मुझे बता दिया गया था कि वह एक क्रिकेटर हैं। मेरा दोस्त मेरे साथ पढ़ता था और वह क्रिकेट भी खेलता था। मैंने उसे पकड़ लिया और कहा, 'तुम्हें मेरे लिए एक काम करना होगा। तुम्हें मुझे सचिन तेंदुलकर का नंबर दिलाना होगा।' उन्होंने मुझे नंबर दिलवाया। मैंने सचिन को फोन किया तो सचिन कभी फोन नहीं उठाते थे, लेकिन उस दिन उन्होंने फोन उठाया।”
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
MS Dhoni के रांची फार्महाउस से Virat Kohli के बंगले तक, जानें क्रिकेटर्स के महंगे घरों के बारे में
जब सचिन ने अंजलि का फोन उठाया, तो उन्होंने अपना परिचय दिया और बताया कि वह वही लड़की हैं, जो उनसे एयरपोर्ट पर मिली थी। उनकी बात सुनकर सचिन ने कहा कि उन्हें वह याद हैं और अंजलि ने उनसे पूछा कि जब वह उनसे एयरपोर्ट पर मिली थीं, तो उन्होंने क्या पहना था। इस पर जब सचिन ने जवाब दिया और कहा, 'आपने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी।' तो यह सुनकर अंजलि हैरान रह गईं और उन्हें एहसास हुआ कि सचिन ने भी उन्हें नोटिस किया था।
सचिन एक बहुत लोकप्रिय क्रिकेटर थे, इसलिए अंजलि के साथ डेट पर जाना उनके लिए आसान नहीं था। एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए अंजलि अपने डेटिंग के दिनों की एक घटना को याद किया था, जहां वे दोनों कुछ कॉमन फ्रेंड्स के साथ 'रोजा' फिल्म देखने गए थे। सबके ध्यान से बचने के लिए सचिन नकली दाढ़ी और चश्मा पहनकर भेष बदलकर फिल्म देखने गए थे। वे थोड़ी देर से सिनेमाघर में दाखिल हुए, लेकिन फिल्म के इंटरवल के दौरान उनका चश्मा गिर गया और क्रिकेटर अपने फैंस से घिर गए थे। ऐसे में सचिन और अंजलि को फिल्म बीच में ही छोड़नी पड़ी थी।
भारतीय क्रिकेटर्स की महंगी कारें: विराट की 'बेंटले स्पर' से हार्दिक की 'लेंबोर्गिनी' तक, देखें लिस्ट
अपने परिवार और बच्चों के लिए अंजलि तेंदुलकर ने एक सफल बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में अपना करियर छोड़ दिया था। एक साक्षात्कार में अंजलि ने खुलासा किया था कि उन्हें अपना सफल करियर छोड़ने का कभी कोई पछतावा नहीं था। अंजलि ने कहा था, “मैं सचिन से शादी न करके अपना करियर भी नहीं बना सकती थी, लेकिन यह संभव नहीं था, क्योंकि वह लगभग हर चीज़ के लिए मुझ पर निर्भर थे। यह मेरा फैसला था। सचिन के आसपास नहीं होने और मेरे दो बच्चों के घर पर होने से यह संभव नहीं हो पाता। मैंने एक फैसला लिया और मुझे कभी भी इसका पछतावा नहीं हुआ।"
Vamika से Arjun तक: अमीर इंडियन क्रिकेटर्स के बच्चे, जो विरासत में मिली विशाल संपत्ति के हैं वारिस, जानने के लिए यहां क्लिक करें
सचिन तेंदुलकर भारत का गौरव हैं और उन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, लेकिन उनकी शानदार जीत के पीछे यकीनन उनकी पत्नी अंजलि भी हैं। फिलहाल, उनकी लव स्टोरी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।