By Shivakant Shukla Last Updated:
फेमस टेलीविजन अभिनेता शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की यूट्यूबर बहन सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) अक्सर यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपने जीवन की झलकियां साझा करती रहती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया की दुनिया व्लॉगर्स पर भारी पड़ती है। अब सबा ट्रोलर्स का शिकार हो गई हैं, लेकिन उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने उनके पति खालिद नियाज के बारे में घटिया कमेंट्स किए थे।
5 मार्च 2023 को सबा ने बताया कि कैसे लोग उनकी हेल्थ प्रॉब्लम का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि दुख होता है, जब लोग कहते हैं कि आप अपनी हेल्थ प्रॉब्लम का ढोंग कर रही हैं। सबा के ठीक बगल में उनके पति खालिद थे और उन्हें समझा रहे थे कि इन लोगों की कोई जिंदगी नहीं है और ये हर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाते रहते हैं। सबा ने यह भी अनुरोध किया कि लोग उनकी एंजॉइटी का मजाक न उड़ाएं, क्योंकि उनका परिवार जानता है कि उनके साथ क्या होता है।
व्लॉग में आगे खालिद ने अपने दिल की बात भी बयां की और बताया कि कैसे लोग उन्हें 'गुटखा किंग' भी कहते हैं। इस पर सबा इमोशनल हो गईं और ट्रोलर्स पर जमकर बरसीं। सबा ने स्वीकार किया कि वह अपनी बुरी आदत छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नया जीवन शुरू करने की कोशिश कर रहा है, तो आप लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, "कोई इंसान खाता था, उन्हें आदत थी। वो अब नहीं खाता। कोई इंसान अपनी तरफ से अच्छी चीज करने की कोशिश करता है आप उसका मजाक बना रहे हो। वो हां पहले खाता था हम स्वीकार करते हैं। हर इंसान की कुछ बुरी आदतें होती हैं।"
खालिद ने कहा कि उन्हें इन कमेंट्स से बुरा नहीं लगता, क्योंकि वह खुश हैं। सबा ने कहा कि वे अपने वीडियो बना रहे हैं, लेकिन लोग उनकी सेहत का मजाक उड़ा रहे हैं और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, खालिद ने आगे कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि कुछ खास तबके के लोग उनके बारे में क्या कहते हैं, वे जानते हैं कि बहुत से लोग उन्हें प्यार करते हैं।
हाल ही में, नेटिजंस ने हद पार कर दी थी, जब उन्होंने टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के बेबी बंप को 'फेक' कहा था। दीपिका अपने लेटेस्ट व्लॉग्स पर बहुत सारी अभद्र कमेंट्स से प्रभावित हुईं, इसलिए उन्होंने ट्रोलर्स की घृणित कमेंट्स पर अपना दिल खोलकर एक व्लॉग बनाया था। उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम सबा इब्राहिम से पूरी तरह सहमत हैं। किसी को भी लोगों और उनके स्वास्थ्य का मजाक नहीं बनाना चाहिए। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।