By Shivakant Shukla Last Updated:
सबा अली खान (Saba Ali Khan) अब पटौदी परिवार की सबसे कम लाइमलाइट में रहने वाली पर्सन हैं। हालांकि, अपने सेलिब्रिटी भाई-बहनों सैफ अली खान और सोहा अली खान की तरह ही उनकी भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सबा एक एक्टिव इंस्टाग्राम यूजर हैं और वह अक्सर अपनी फैमिली की अनदेखी झलकियों से फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं।
सबा अपने परिवार के हर सदस्य के साथ खासकर अपनी भाभी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ मधुर संबंध साझा करती हैं। 'द टाइम ऑफ इंडिया' के साथ हाल ही में बातचीत में सबा ने करीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, ''यह बहुत अच्छा रिश्ता है, हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। बेबो बहुत दयालु हैं। हम एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं और उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, मैं उसकी तारीफ करती हूं। हाल ही में, बेबो ने सोहा के जन्मदिन पर ढेर सारे विशेषणों (Adjectives) का इस्तेमाल करते हुए मैसेज किया था, तो एक व्यक्ति ने मुझे यह कहते हुए मैसेज भेजा कि 'प्रतिक्रिया मत करो, परेशान मत हो, यह अनावश्यक तुलना है।' लेकिन मुझे वहां कोई तुलना नहीं दिखी।''
उन्होंने आगे कहा, ''सोहा और मैं अलग हैं, इसलिए बेबो ने उन शब्दों का इस्तेमाल किया। वास्तव में मुझे खुशी हुई कि उन्होंने सोहा की सिंगल तस्वीर या उनके मॉडलिंग के दिनों की बजाय मेरे साथ एक फैमिली फोटो का इस्तेमाल किया। मुझे यह गर्मजोशी भरा लगता है और मैं इसकी सराहना करती हूं। इससे पता चलता है कि तमाशा दूसरे लोग पैदा करते हैं।”
Saif के बच्चों Sara-Ibrahim और Taimur-Jeh को नहीं मिलेगी उनकी 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें वजह
सबा अली खान का पूरा परिवार सुर्खियों में बना रहता है। उनके पिता मंसूर अली खान एक मशहूर क्रिकेटर थे, उनकी मां शर्मिला टैगोर एक अनुभवी अभिनेत्री हैं और उनके भाई-बहन सैफ व सोहा शोबिज में हैं, लेकिन इसके उलट उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाना उचित समझा।
जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''यह एक ऐसा रास्ता था, जिस पर मैं कभी नहीं चली, क्योंकि अंदर ही अंदर मुझे लगा कि मेरे पास इसके लिए टैलेंट नहीं है, मैंने कभी इसकी कोशिश भी नहीं की। मैं एक व्यक्ति के रूप में बहुत संकोची और शर्मीली हूं, जिसने मुझे फिल्मों में आने की अनुमति नहीं दी। भाई और सोहा में वह क्षमता है, जो मेरे पास नहीं है। मुझे लगा कि मुझमें कभी भी फिल्म स्टार बनने की योग्यता नहीं थी।''
सैफ और करीना की नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
सबा अली खान पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर हैं। साल 2011 में अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी की मृत्यु के बाद सबा को भोपाल के शाही ट्रस्ट के संरक्षक के रूप में नामित किया गया था। वह 'औकाफ-ए-शाही ट्रस्ट' की मुतवल्ली के रूप में भोपाल और सऊदी अरब में करोड़ों रुपए की संपत्तियों की देखभाल करती हैं।
जहां सैफ ने अपने पिता की मृत्यु के बाद पटौदी के नवाब की उपाधि ली थी, वहीं सबा ने भोपाल ट्रस्ट का मुख्य ट्रस्टी बनना चुना था। रियासत की समाप्ति के बाद 'औकाफ-ए-शाही' की प्रमुख बनने वाली वह देश की पहली महिला हैं। इसके अलावा, वह अपनी मां के 2700 करोड़ की संपत्ति रुपए की भी देखभाल करती हैं।
जब सैफ अली खान ने बताई 'नवाब' टैग की असलियत, कहा था- 'पिता ने कभी नहीं दी पॉकेट मनी', पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल, आप सबा और करीना के रिश्ते के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।