Keshav Maharaj ने इंडियन कथक डांसर से की है शादी, बल्ले पर 'ओम' से हनुमान भक्त होने तक, जानें सबकुछ

यहां हम आपको दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 'भगवान हनुमान' के भक्त हैं, उन्होंने भारतीय कथक डांसर लेरिशा से शादी की है और उनके बल्ले पर 'ओम' का चिन्ह है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Keshav Maharaj ने इंडियन कथक डांसर से की है शादी, बल्ले पर 'ओम' से हनुमान भक्त होने तक, जानें सबकुछ

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के उप-कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) दुनिया के बाएं हाथ के बेस्ट ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। यह 2016 की बात है, जब केशव ने नवंबर 2016 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें मई 2017 में वनडे टीम के लिए सेलेक्ट किया गया था। 6 साल में केशव दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बनने में कामयाब रहे हैं और क्रिकेट जगत में अपनी गेंदबाजी का लोहा भी मनवाया है।

केशव महाराज का अंतरराष्ट्रीय करियर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हालांकि, केवल कुछ ही लोग इस बात को जानते हैं कि उन्होंने 2006-07 सीजन में KwaZulu-Natal के लिए 16 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। कई सीजन में उनकी प्रभावशाली गेंदबाज़ी के बाद उन्हें 2009-10 में डॉल्फ़िन टीम में प्रमोट किया गया था।

SA Cricketer Keshav Maharaj

हाल के वर्षों में, हमने केशव को डेल स्टेन की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी लाइनअप की कमान संभालते हुए देखा है। हालांकि, एक प्रभावशाली गेंदबाज होने के अलावा, वह एक कुशल बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने कई मौकों पर दक्षिण अफ्रीका और डॉल्फ़िन को बचाया है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं केशव महाराज के पूर्वज

SA Cricketer Keshav Maharaj

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि केशव महाराज की कुछ जड़ें भारत में भी हैं। क्रिकेटर का जन्म 7 फरवरी 1990 को डरबन दक्षिण अफ्रीका में उनके माता-पिता आत्मानंद और कंचन माला के घर हुआ था। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि केशव के पूर्वज उत्तर प्रदेश के शहर सुल्तानपुर में रहते थे, जो गोमती नदी के तट पर स्थित है।

SA Cricketer Keshav Maharaj

कई रिपोर्टों के अनुसार, यह 1874 की बात है, जब केशव महाराज के पूर्वजों ने बेहतर काम के अवसरों के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने का फैसला किया था। हालांकि, केशव का जन्म और पालन-पोषण दक्षिण अफ्रीका में हुआ, लेकिन भारत के साथ उनका एक खूबसूरत रिश्ता है। हमने उन्हें अक्सर अपने परिवार के साथ कई भारतीय त्योहारों को मनाते देखा है। एक और बड़ी बात, जो केशव के भारत के प्रति प्रेम को साबित करती है, वह यह है कि उनकी पत्नी लेरिशा मुनसामी भी भारत से हैं।

Vamika से Arjun तक: अमीर इंडियन क्रिकेटर्स के बच्चे, जो विरासत में मिली विशाल संपत्ति के हैं वारिस। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मिलिए केशव महाराज की खूबसूरत पत्नी लेरिशा मुनसामी से

Meet Keshav Maharaj wife, Lerisha Munsamy

दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज की शादी एक शानदार ट्रेंड कथक डांसर लेरिशा मुनसामी से हुई है। इस कपल ने 2019 में सगाई की थी, लेकिन महामारी और परिवार के एक करीबी सदस्य के निधन के कारण केशव और लेरिशा ने 2022 में शादी की। एक-दूसरे से प्यार करने वाले इस कपल ने भारतीय परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी। इस चीज के जरिए भी केशव का भारतीय संस्कृति और अपनी जड़ों के प्रति प्रेम एक बार फिर दिखा था।

SA Cricketer Keshav Maharaj Wife

बता दें कि लेरिशा मुनसामी के इंस्टाग्राम पर 47.1K फॉलोअर्स हैं, जो उनके डांस और फैशन से प्यार करते हैं। हमने लेरिशा को अक्सर अपने क्रिकेटर-पति केशव महाराज के साथ उनकी डिनर डेट, इवेंट्स और फैमिली वेकेशन से शानदार तस्वीरें साझा करते देखा है। हालांकि, उनके डांस वीडियो उनके फैंस का सबसे अधिक मनोरंजन करते हैं, क्योंकि वह एक शानदार कथक डांसर हैं।

केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी की लव स्टोरी

SA Cricketer Keshav Maharaj

दक्षिण अफ्रीका के टॉप गेंदबाज केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी की मुलाकात दुनिया के लगभग हर कपल की तरह उनके कॉमन फ्रेंड के जरिए से हुई। कई बार मिलने के बाद केशव और लेरिशा एक-दूसरे को पसंद करने लगे और जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, जब केशव और लेरिशा ने अपनी पहली डेट पर मिलने का फैसला किया था, तो लेरिशा समय पर नहीं पहुच पाई थीं, लेकिन क्रिकेटर ने स्थिति को शालीनता से संभाला और उसे सहज बनाया, जिससे लेरिशा का दिल पिघल गया और उन्हें विश्वास हो गया कि उन्होंने सही लड़का चुना है।

केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी ने शादी के लिए अपनी मां को ऐसे मनाया

SA Cricketer Keshav Maharaj

कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद जब केशव महाराज और लेरिशा मनसामी ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया, तो उन्हें यह थोड़ा मुश्किल लगा। इसके पीछे का कारण उनके कल्चरल बैकग्राउंड में डिफरेंस था। हालांकि, सीधे अपने माता-पिता के पास जाने और उन्हें लेरिशा के बारे में बताने के बजाय, केशव ने अपनी मां के 50वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कथक डांस करने का फैसला किया।

SA Cricketer Keshav Maharaj

एक साथ ट्रेनिंग लेने और कोरियोग्राफी सीखने के बाद, जब वह दिन आया, तो केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी। क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस ने केशव की मां को प्रभावित किया और वह शादी करने के उनके फैसले पर सहमत हो गईं, क्योंकि वह एक ऐसी बहू चाहती थीं, जो भारतीय संस्कृति से प्यार करती हो और उसका सम्मान करती हो।

12 दिग्गज क्रिकेटर्स की खूबसूरत बेटियां: सोहा से लेकर सारा तक, जानें क्या करती हैं स्टार डॉटर्स

'हनुमान भक्त' केशव महाराज के बल्ले पर लगा है 'ओम' का स्टिकर

SA Cricketer Keshav Maharaj

जब 17 अक्टूबर 2023 को 'आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023' में दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से हुआ, तो मैच के नतीजे ने सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि यह रैनबो नेशन की हार थी। जिस देश को टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक कहा गया था, उसे डचों के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, एक और चीज़ जो मुख्य आकर्षण बनी, वह थी उनके उप-कप्तान केशव महाराज का बल्ला। क्रिकेटर भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में बहुत प्यार, सम्मान और जड़ें रखते हैं, लेकिन जब उनके बल्ले पर 'ओम' का स्टिकर देखा गया, तो यह इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बन गया था।

SA Cricketer Keshav Maharaj

जहां कुछ लोगों ने अपनी जड़ों का सम्मान करने के लिए केशव महाराज की सराहना की, क्योंकि ओम एक पवित्र हिंदू टाइटल है, जिसे हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण मंत्रों में से एक माना जाता है। बता दें कि केशव महाराज भी भगवान हनुमान के भक्त हैं। हमने अक्सर उन्हें अपने मैचों से पहले मंदिरों में जाते और बजरंगबली से आशीर्वाद लेते देखा है।

फिलहाल, केशव महाराज की भारतीय जड़ों और लेरिशा मुनसामी के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis