By Shivakant Shukla Last Updated:
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के उप-कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) दुनिया के बाएं हाथ के बेस्ट ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। यह 2016 की बात है, जब केशव ने नवंबर 2016 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें मई 2017 में वनडे टीम के लिए सेलेक्ट किया गया था। 6 साल में केशव दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बनने में कामयाब रहे हैं और क्रिकेट जगत में अपनी गेंदबाजी का लोहा भी मनवाया है।
केशव महाराज का अंतरराष्ट्रीय करियर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हालांकि, केवल कुछ ही लोग इस बात को जानते हैं कि उन्होंने 2006-07 सीजन में KwaZulu-Natal के लिए 16 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। कई सीजन में उनकी प्रभावशाली गेंदबाज़ी के बाद उन्हें 2009-10 में डॉल्फ़िन टीम में प्रमोट किया गया था।
हाल के वर्षों में, हमने केशव को डेल स्टेन की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी लाइनअप की कमान संभालते हुए देखा है। हालांकि, एक प्रभावशाली गेंदबाज होने के अलावा, वह एक कुशल बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने कई मौकों पर दक्षिण अफ्रीका और डॉल्फ़िन को बचाया है।
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि केशव महाराज की कुछ जड़ें भारत में भी हैं। क्रिकेटर का जन्म 7 फरवरी 1990 को डरबन दक्षिण अफ्रीका में उनके माता-पिता आत्मानंद और कंचन माला के घर हुआ था। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि केशव के पूर्वज उत्तर प्रदेश के शहर सुल्तानपुर में रहते थे, जो गोमती नदी के तट पर स्थित है।
कई रिपोर्टों के अनुसार, यह 1874 की बात है, जब केशव महाराज के पूर्वजों ने बेहतर काम के अवसरों के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने का फैसला किया था। हालांकि, केशव का जन्म और पालन-पोषण दक्षिण अफ्रीका में हुआ, लेकिन भारत के साथ उनका एक खूबसूरत रिश्ता है। हमने उन्हें अक्सर अपने परिवार के साथ कई भारतीय त्योहारों को मनाते देखा है। एक और बड़ी बात, जो केशव के भारत के प्रति प्रेम को साबित करती है, वह यह है कि उनकी पत्नी लेरिशा मुनसामी भी भारत से हैं।
Vamika से Arjun तक: अमीर इंडियन क्रिकेटर्स के बच्चे, जो विरासत में मिली विशाल संपत्ति के हैं वारिस। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज की शादी एक शानदार ट्रेंड कथक डांसर लेरिशा मुनसामी से हुई है। इस कपल ने 2019 में सगाई की थी, लेकिन महामारी और परिवार के एक करीबी सदस्य के निधन के कारण केशव और लेरिशा ने 2022 में शादी की। एक-दूसरे से प्यार करने वाले इस कपल ने भारतीय परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी। इस चीज के जरिए भी केशव का भारतीय संस्कृति और अपनी जड़ों के प्रति प्रेम एक बार फिर दिखा था।
बता दें कि लेरिशा मुनसामी के इंस्टाग्राम पर 47.1K फॉलोअर्स हैं, जो उनके डांस और फैशन से प्यार करते हैं। हमने लेरिशा को अक्सर अपने क्रिकेटर-पति केशव महाराज के साथ उनकी डिनर डेट, इवेंट्स और फैमिली वेकेशन से शानदार तस्वीरें साझा करते देखा है। हालांकि, उनके डांस वीडियो उनके फैंस का सबसे अधिक मनोरंजन करते हैं, क्योंकि वह एक शानदार कथक डांसर हैं।
दक्षिण अफ्रीका के टॉप गेंदबाज केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी की मुलाकात दुनिया के लगभग हर कपल की तरह उनके कॉमन फ्रेंड के जरिए से हुई। कई बार मिलने के बाद केशव और लेरिशा एक-दूसरे को पसंद करने लगे और जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, जब केशव और लेरिशा ने अपनी पहली डेट पर मिलने का फैसला किया था, तो लेरिशा समय पर नहीं पहुच पाई थीं, लेकिन क्रिकेटर ने स्थिति को शालीनता से संभाला और उसे सहज बनाया, जिससे लेरिशा का दिल पिघल गया और उन्हें विश्वास हो गया कि उन्होंने सही लड़का चुना है।
कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद जब केशव महाराज और लेरिशा मनसामी ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया, तो उन्हें यह थोड़ा मुश्किल लगा। इसके पीछे का कारण उनके कल्चरल बैकग्राउंड में डिफरेंस था। हालांकि, सीधे अपने माता-पिता के पास जाने और उन्हें लेरिशा के बारे में बताने के बजाय, केशव ने अपनी मां के 50वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कथक डांस करने का फैसला किया।
एक साथ ट्रेनिंग लेने और कोरियोग्राफी सीखने के बाद, जब वह दिन आया, तो केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी। क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस ने केशव की मां को प्रभावित किया और वह शादी करने के उनके फैसले पर सहमत हो गईं, क्योंकि वह एक ऐसी बहू चाहती थीं, जो भारतीय संस्कृति से प्यार करती हो और उसका सम्मान करती हो।
12 दिग्गज क्रिकेटर्स की खूबसूरत बेटियां: सोहा से लेकर सारा तक, जानें क्या करती हैं स्टार डॉटर्स
जब 17 अक्टूबर 2023 को 'आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023' में दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से हुआ, तो मैच के नतीजे ने सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि यह रैनबो नेशन की हार थी। जिस देश को टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक कहा गया था, उसे डचों के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, एक और चीज़ जो मुख्य आकर्षण बनी, वह थी उनके उप-कप्तान केशव महाराज का बल्ला। क्रिकेटर भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में बहुत प्यार, सम्मान और जड़ें रखते हैं, लेकिन जब उनके बल्ले पर 'ओम' का स्टिकर देखा गया, तो यह इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बन गया था।
जहां कुछ लोगों ने अपनी जड़ों का सम्मान करने के लिए केशव महाराज की सराहना की, क्योंकि ओम एक पवित्र हिंदू टाइटल है, जिसे हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण मंत्रों में से एक माना जाता है। बता दें कि केशव महाराज भी भगवान हनुमान के भक्त हैं। हमने अक्सर उन्हें अपने मैचों से पहले मंदिरों में जाते और बजरंगबली से आशीर्वाद लेते देखा है।
फिलहाल, केशव महाराज की भारतीय जड़ों और लेरिशा मुनसामी के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।