By Shivakant Shukla Last Updated:
टीवी एक्टर रुशद राणा (Rushad Rana) के लिए यह उत्सव का समय है, क्योंकि वह टीवी शो 'अनुपमा' की क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर (Ketaki Walawalkar) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल 4 जनवरी 2023 को मुंबई में शादी करेगा। अब उनकी शादी के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। आइए आपको इसकी झलकियां दिखाते हैं।
रुशद राणा और केतकी वालावलकर के प्रीवेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। हाल ही में, उनकी मेहंदी सेरेमनी की एक तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में कपल के खास दोस्त व फैमिली मेंबर्स दिखाई दे रहे हैं। सभी इस फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं। कार्यक्रम में 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय भी शामिल हुए। रुशद राणा और केतकी वालावलकर की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मेहंदी के लिए जहां होने वाली दुल्हन केतकी वालावलकर ने येलो कलर का शरारा सूट पहना था, तो वहीं रुशद राणा चमकीले कुर्ते और पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे। यहां देखिए रुशद राणा और केतकी वालावलकर की मेहंदी की झलकियां।
'ईटाइम्स' के साथ एक बातचीत में रुशद राणा ने केतकी वालावलकर के बारे में बात करते हुए कहा था, “केतकी बहुत ही सुलझी हुई, मेच्योर और अच्छी लड़की हैं। हम करीब एक साल पहले मिले थे और हमारी पहली डेट 4 जनवरी को थी, इसलिए हमने शादी करने के लिए इस तारीख को चुना। 2013 में मेरे तलाक के बाद मैं फिर से शादी के बंधन में बंधने को लेकर संशय में था, लेकिन जब मैं केतकी से मिला, तो पहले दिन से ही सब कुछ ठीक लग रहा था और हममें से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया, हम बस इतना समझ गए कि यह एक स्वाभाविक प्रगति थी। एक दिन उन्होंने बस मुझसे पूछा कि मैं किस तरह की शादी पसंद करूंगा और हमें एहसास हुआ कि हम इस रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। 4 जनवरी 2023 को हमारी शादी के बाद शाम को हम अपने दोस्तों के लिए एक छोटी सी पार्टी देंगे।''
आगे उन्होंने कहा था, "मेरे माता-पिता केतकी को बहुत पसंद करते हैं और हालांकि मैं एक पारसी हूं और वह एक महाराष्ट्रियन हैं, हमारे दोनों परिवार इस उत्सव का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहे हैं।" वहीं, केतकी वालावलकर ने भी रुशद राणा और अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने क्या कहा था? जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें रुशद राणा की शादी की तस्वीरों का इंतजार है।