By Rinki Tiwari Last Updated:
मां बनना एक खूबसूरत एहसास होता है, जिसे हर महिला महसूस करना चाहती है। हालांकि, मां बनने की प्रक्रियाएं आसान नहीं होती हैं। प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी होने तक, एक महिला मां बनने के लिए कई दर्द सहती है। यहां तक कि, डिलीवरी के बाद कई महिलाओं का वजन भी बढ़ जाता है, जो सामान्य बात है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो दूसरों की आलोचना करने से बाज नहीं आते हैं। कई अभिनेत्रियां भी मां बनने के बाद अपने बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं और इनमें से एक एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी हैं।
‘अनुपमा’ सीरियल से घर-घर में प्रसिद्धि हासिल कर चुकीं रुपाली गांगुली आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। वह साल 2013 में अपने लंबे समय के दोस्त अश्विन के वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के दो साल बाद यानी 2015 में उन्होंने अपने जीवन में एक बेटे का स्वागत किया था। हाल ही में, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि, प्रेग्नेंसी के बाद जब उनका वजन बढ़ गया था, तो लोग उन्हें ताने मारते थे।
(ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर का सपना होगा पूरा, परिवार ने बुजुर्गों की सेवा के लिए 'स्वर मौली' का किया उद्घाटन)
‘बॉलीवुड बबल’ के साथ एक इंटरव्यू में रुपाली ने प्रेग्नेंसी के बाद अपने वजन बढ़ने के बारे में बात की और बताया कि, कैसे उनके पड़ोस की आंटी ने उन्हें उनके मोटापे के लिए शर्मसार किया था। उसी के बारे में बात करते हुए रुपाली ने खुलासा किया कि, डिलीवरी के दौरान वह अपने बच्चे को स्तनपान नहीं करा पा रही थीं। इसलिए वह हर तरह का भोजन करती थीं और इसी वजह से उनका वजन भी बढ़ गया था।
एक्ट्रेस ने अपनी ट्रोलिंग पर कहा, “जब मैंने रुद्रांश को जन्म दिया, तब मैं 58 किलो की थी, इसके बाद मैं 86 किलो की हो गई। जब मैं अपने बच्चे को टहलाने के लिए बाहर ले जाती, तो पड़ोस की कुछ आंटी जिन्हें मैं जानती भी नहीं थी, कहा.. 'अरे, तुम तो मोनिशा हो, कितनी मोटी हो गई हो'। किसी को भी मां को जज करने का अधिकार कौन देता है? कोई नहीं जानता कि, एक महिला किस तरह की प्रक्रियाओं से गुजर रही है।”
(ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने बेटे जेह की प्यारी तस्वीर की शेयर, लाइफ जैकेट में पार्क में खेलते दिखे छोटे नवाब)
फिलहाल, रुपाली गांगुली के इस बयान पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।