रूपाली गांगुली के लिए प्रेग्नेंसी के बाद एक्टिंग करना नहीं था आसान, पति अश्विन ने ऐसे दिया था साथ

हाल ही में, एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी के चलते 7 साल के लंबे गैप के बाद फिर काम करने के अनुभव के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

रूपाली गांगुली के लिए प्रेग्नेंसी के बाद एक्टिंग करना नहीं था आसान, पति अश्विन ने ऐसे दिया था साथ

ग्लैमर वर्ल्ड में किसी भी एक्ट्रेस के लिए शादी और बच्चे के बाद इंडस्ट्री में कामयाब होना आसान नहीं होता है। हालांकि, ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने शादी और मां बनने के बाद भी अपनी एक्टिंग स्किल्स से खुद को सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल किया है। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी शामिल हैं।

Rupali Ganguly

रूपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘सुकन्या’ से की थी। इसके बाद वो ‘संजीवनी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘परवरिश’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं। यही नहीं, एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 6’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने करियर की ऊंचाइयों को छूने के बाद 3 फरवरी 2013 में बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा के साथ शादी कर ली थी। शादी के बाद उन्हें एक बेटा रुद्रांश हुआ। अपने बेटे की परवरिश के लिए रूपाली गांगुली लंबे समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रही हैं। इसके बाद उन्हें 44 साल की उम्र में सीरियल ‘अनुपमा’ में काम करने का मौका मिला। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने 7 साल के लंबे गैप के बाद फिर से बतौर एक्ट्रेस काम करने के अनुभव के बारे में बात की है।

(ये भी पढ़ें- कुणाल वर्मा ने पत्नी पूजा बनर्जी और बेटे कृशिव संग मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन वीडियो)

Rupali Ganguly With Her Husband And Son

दरअसल, रूपाली गांगुली ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि, कैसे 40 के बाद उन्हें काम मिलने पर वो खुद को धन्य महसूस करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘40 से अधिक होने और 26 इंच की कमर नहीं होने के कारण, जब आप मुख्य भूमिका निभा रहे हों, तो कई बार ये चीज चुनौतीपूर्ण हो सकती है। मैं हमेशा सोचती थी कि, क्या यह काम करेगा? आप किसी शो के भाग्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकते। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि, यह मेरे साथ हो रहा है और उम्मीद है कि ये सपना नहीं टूटेगा।’

Rupali Ganguly

रूपाली ने आगे बताया किया कि, उन्होंने ‘अनुपमा’ को क्यों साइन किया? एक्ट्रेस ने कहा, ‘अपनी गर्भावस्था के कारण ‘परवरिश’ छोड़ने के बाद मैं अपने घर और अपने बच्चे (रुद्रांश) में व्यस्त थी। मैंने इसके हर पल का आनंद लिया। हालांकि, जब राजन शाही (टीवी डायरेक्टर) ने इस शो के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मेरे अंदर का अभिनेता लालची हो गया।’

(ये भी पढे़ं- करणवीर बोहरा की बेटी जिया अपने जन्म के 6 महीने बाद पहुंचीं मुंबई, दादा-दादी ने यूं किया वेलकम)

Rupali Ganguly

अपने इंटरव्यू में रूपाली गांगुली ने बताया कि, उन्हें महिला केंद्रित सीरियल ‘अनुपमा’ में काम करने की प्रेरणा अपने दिवंगत पिता व डायरेक्टर-स्क्रीन राइटर अनिल गांगुली से मिली थी। उन्होंने कहा, ‘मेरी दिलचस्पी इस बात से और बढ़ गई कि, शो की अवधारणा मेरे पिता (अनिल गांगुली) की फिल्मों, जैसे ‘कोरा कागज़’, ‘हमकदम’ और ‘तपस्या’ से ली गई थी। इन फिल्मों में महिलाएं ‘अनुपमा’ की तरह ही मजबूत और सशक्त थीं।’

Rupali Ganguly With Her Father Anil Ganguly

‘अनुपमा’ टेली वर्ल्ड का सबसे पसंदीदा सीरियल बन गया है, जिसमें रूपाली गांगुली के किरदार को खूब सराहा गया है। हालांकि, आज रूपाली गांगुली जहां पहुंची हैं, उसके पीछे उनके पति अश्विन के वर्मा का बहुत बड़ा हाथ है, क्योंकि उन्होंने ही एक्ट्रेस को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास जगाया था। इस बारे में बात करते हुए रूपाली ने कहा, ‘जब मैंने अपने पति से इस बारे में बात की, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे एक कलाकार के रूप में मेरा हक नहीं मिला और कहा, 'आपको इस ऑफर को एक्सेप्ट करना चाहिए और हमें गर्वित महसूस कराना चाहिए।' उन्होंने अपने काम से ब्रेक लिया, ताकि मैं एक्टिंग में वापस आ सकूं। शॉर्ट में कहूं तो, उन्होंने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए।’

(ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शानदार घर: बालकनी से दिखता है पहाड़ों और समुद्र का खूबसूरत नजारा)

Rupali Ganguly With Her Husband Ashwin K Verma

फिलहाल, ‘अनुपमा’ रेटिंग के मामले में सभी पॉपुलर सीरियल को पीछे कर रहा है। तो एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- रूपाली गांगुली)
BollywoodShaadis