By Varsha Kharkhodia Last Updated:
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को घर-घर में 'अनुपमा' के नाम से जाना जाता है। यूं तो रुपाली ने कई हिट शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें अलग पहचान शो 'अनुपमा' से मिली है। आज वो छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं। हाल ही में, 'फादर्स-डे' के मौके पर एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो फोटोज।
19 जून 2022 को फादर्स-डे मनाया गया था। इस खास मौके पर हर किसी ने अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। इसी क्रम में रुपाली गांगुली ने भी अपने इंस्टा हैंडल से कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें उनके पिता अनिल गांगुली, पति अश्विन के वर्मा और बेटे रुद्रांश नजर आ रहे थे।
(ये भी पढ़ें- सोनम कपूर ने बचपन की अनदेखी तस्वीरें कीं शेयर, फादर्स-डे पर पिता अनिल कपूर पर लुटाया प्यार)
रुपाली ने तीन फोटोज शेयर की थीं। पहली फोटो में उनके पिता अनिल गांगुली और पति अश्विन के वर्मा बैठे नजर आ रहे हैं। तीनों कैमरे के आगे पोज देते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में रुपाली के पति अश्विन और बेटे रुद्रांश नजर आ रहे हैं। अश्विन अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं। तीसरी और आखिरी फोटो में भी अश्विन अपने बेटे के साथ दिख रहे हैं और दोनों काफी खुश हैं। यहां देखें वो फोटोज।
इन फोटोज को शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा, मैं एक भाग्यशाली महिला हूं। मुझे राजकुमारी की तरह पालने के लिए धन्यवाद पापा और मुझसे रानी जैसा व्यवहार करने के लिए @ashwinkverma को धन्यवाद। मेरे पास सबसे अच्छे पिता थे और मुझे अपने बेटे के लिए भी सबसे अच्छे पिता मिले। 'अनुपमा' के शुरू होने के बाद से मेरे पति सचमुच सिंगल पेरेंट हैं और मेरा दिल गर्व व भावना से भर जाता है, जब मैं सोचती हूं कि, वह एक मां से ज्यादा हमारे बेटे की देखभाल कैसे करते हैं। मेरे लिए हर दिन फादर्स डे है, क्योंकि वह मेरे रुद्रांश की मां और पिता हैं। वह मेरे परिवार की आत्मा हैं। आई लव यू अश्विन, आप रूडी और मेरे लिए जो कुछ भी करते हैं उसके लिए धन्यवाद। ऐसे रोल मॉडल होने के लिए शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं हो सकते हैं और एक पिता जिसे हर बच्चा देख सकता है।
रुपाली अपने पिता अनिल गांगुली के बेहद करीब थीं। कई बार उन्होंने कहा है कि, उनके पिता ने उन्हें अच्छी परवरिश दी है। एक्ट्रेस के पिता की बात करें, तो वो एक फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक थे। उन्हें 'कोरा कागज' और 'तपस्या' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इतना ही नही, अनिल को 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशक' पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। हालांकि, लंबी बीमारी के बाद 15 जनवरी 2016 को उनका निधन हो गया था।
(ये भी पढ़ें- युवराज सिंह ने बेटे के यूनिक नाम का किया खुलासा, दिखाई लाडले की पहली झलक)
फिलहाल, आपको रुपाली गांगुली द्वारा शेयर की गई तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।