By Varsha Kharkhodia Last Updated:
टीवी सीरियल 'अनुपमा' लोगों का पसंदीदा शो है। शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं, उन्होंने इस महिला दिवस पर सेल्फ लव और महिलाओं के महत्व के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है। साथ ही उन्होंने बताया कि, कैसे इस शो की सफलता से एक्ट्रेस के लिए सब कुछ बदल गया।
'ई-टाइम्स' से बातचीत में रुपाली ने बताया कि, एक महिला हमेशा खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचती है। 'अनुपमा' की सफलता ने उनके लिए चीजों को काफी बदल दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि, वो इस सीरियल को करने से पहले लगभग 7 साल तक एक हाउसवाइफ थीं और पर्दे पर वापसी से पहले उन्हें हर चीज के बारे में संदेह था। अपने लुक्स, बॉडी वेट से लेकर एक्टिंग टैलेंट तक उन्हें हर चीज पर शक था। वो खुद को लेकर जरा भी कॉन्फिडेंट नही थीं।
(ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' के रोमांटिक सीन पर कैसा है रुपाली गांगुली के पति का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा)
सेल्फ लव पर बात करते हुए रुपाली ने कहा, "हम सभी इसी के साथ बड़े हुए हैं कि, हमें दूसरे इंसान के बारे में खुद से पहले सोचना है। ये हमारी संस्कृति का हिस्सा है कि, आप अपने लिए नहीं, दूसरों के लिए सोचें। लेकिन मुझे आशीर्वाद मिला है कि, मेरे जीवन में मेरे लिए हर दिन महिला दिवस है। मैं 'अनुपमा' जैसा शो कर रही हूं, जो एक गृहिणी और उसकी इंस्पिरेशनल जर्नी के बारे में है। जब मैं अपना काम पूरा करके घर जाती हूं तो, मेरे घर पर मेरे पति हैं, जो मुझे रानी की तरह मानते हैं। ऐसे पति के साथ मैं काम करने में सक्षम हूं। मेरे लिए हर दिन महिला दिवस है। जब मैं बड़ी हो रही थी तो, मेरे पिता ने भी मुझे कभी पीछे नहीं रखा था। उन्होंने मुझसे कहा था कि, अपनी गरिमा बनाए रखो और जो चाहो करो। उन्होंने मुझे कुछ भी करने से कभी नहीं रोका। उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और मेरे पति के साथ भी ऐसा ही है। इसलिए मैंने इस महिला दिवस को अपने जीवन में हर दिन मनाया है।"
इस दौरान, रुपाली ने आत्म प्रेम और आत्म-मूल्य के महत्व पर भी जोर दिया। एक्ट्रेस ने कहा, "अनुपमा के माध्यम से मैंने सीखा है कि, आत्म प्रेम बहुत महत्वपूर्ण है। आमतौर पर, महिलाएं स्वयं को स्वीकार और खुद से प्यार करने में सक्षम नहीं होती हैं। वो खुद से लगातार शिकायत करती रहती हैं या तुलना करती रहती हैं। हर समय खुद की आलोचना करना और खुद को नीचा दिखाना सही नहीं है। दूसरों के बारे में सोचना बहुत अच्छा गुण है, लेकिन आपको पहले अपने बारे में सोचना होगा। जब आप खुद से प्यार करना शुरू करेंगे, तो आप दूसरों से भी प्यार करने लगेंगे, ऐसा मुझे लगता है।"
(ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली की शादी की अनदेखी फोटो: शाखा पोला और मंगलसूत्र पहने दिखीं एक्ट्रेस)
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं 7 साल से एक गृहिणी थी और घर पर थी। इसलिए जब मैं शो में शामिल हुई तो एक आत्म-संदेह था। क्या मैं ऑन-स्क्रीन अच्छी दिखूंगी, क्या मैं मोटी दिखूंगी, क्या मैं अच्छा अभिनय कर पाऊंगी। 7 साल के अंतराल के बाद ऐसे बहुत सारे आत्म-संदेह थे और जब 'अनुपमा' को दुनिया भर से इतना प्यार मिला तो, मुझे आत्मविश्वास मिला। ये मुझे सकारात्मक चीजों के बारे में सोचने पर मजबूर करता है। मुझे लगता है कि, हर महिला के लिए आत्म-प्रेम, आत्म-मूल्य और आत्म-मान्यता बहुत महत्वपूर्ण है। आत्म-संदेह के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।"
बात करें एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो, साल 2013 में रुपाली गांगुली ने अपने बॉयफ्रेंड अश्विन के वर्मा से शादी की थी। इसके बाद साल 2015 में इस कपल ने अपने बेटे रुद्रांश का स्वागत किया था। बेटे को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लिया और अपना मदरहुड एंजॉय किया। सात साल के लंबे गैप के बाद उन्होंने लोकप्रिय शो 'अनुपमा' के साथ अभिनय में वापसी की, जिसके बाद वो आज टीवी जगत की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं।
(ये भी पढ़ें- टीवी शो 'अनुपमा' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें क्या करती हैं वनराज की पत्नी?)
फिलहाल, आपको सीरियल 'अनुपमा' कैसा लगता है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।