By Shivakant Shukla Last Updated:
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बी-टाउन के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने न केवल अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, बल्कि उन्हें टिनसेल टाउन के सबसे धनी अभिनेताओं में से भी एक माना जाता है। हालांकि, इसकी वजह उनकी रॉयल फैमिली है। बता दें कि सैफ अली खान 'पटौदी' के शाही परिवार से हैं, जिनकी जड़ें 'पटौदी' रियासत से जुड़ी हैं। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पटौदी के नौवें नवाब थे। वहीं, उनकी मां शर्मिला टैगोर एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और बंगाल के शाही टैगोर परिवार से हैं। शर्मिला महान रवींद्रनाथ टैगोर की परपोती भी हैं।
एक 'रेडिटर' ने हाल ही में डिस्कशन प्लेटफार्म पर साझा किया कि एक अफवाह चल रही है, जिसमें कहा गया है कि 'जूनियर पटौदी' सैफ अली खान दिवालिया हो गए हैं और उनकी सारी लैविश लाइफस्टाइल सिर्फ दिखावे के लिए है। वह अपने खर्चों को बनाए रखने के लिए पैसे उधार लेते हैं और वह चीजों को बचाए रखने के लिए आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। यह पोस्ट चौंकाने वाली थी, क्योंकि सैफ अली खान प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी अच्छा कर रहे हैं और यहां तक कि उनकी पत्नी करीना कपूर भी इंडस्ट्री में टॉप लेवल की एक्ट्रेस हैं।
भले ही इस पोस्ट का विषय काफी गंभीर है, लेकिन नेटिजंस इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "तारा रम पम' की कहानी वास्तविक हो रही है?" दूसरे यूजर ने कहा, "करीना 'द क्रू' के सेट से खाना चुरा रही हैं?" इतना ही नहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, ''वह अब साफ अली खान हैं।'' खैर, पोस्ट पर सिर्फ मजाकिया प्रतिक्रियाएं ही नहीं आईं। कुछ लोगों ने इस पर सफाई भी दी और कहा कि यह एक पुरानी अफवाह है। सैफ अली खान अब अमीर हो गए हैं और उनकी सभी फाइनेंस क्राइसेस दूर हो गई हैं। यहां देखें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं।
Saif के बच्चों Sara-Ibrahim और Taimur-Jeh को नहीं मिलेगी उनकी 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें वजह
सैफ अली खान और अमृता सिंह 2004 में अलग हो गए थे और तलाक के बाद सैफ को गुजारा भत्ते के तौर पर अमृता को 5 करोड़ रुपए देने पड़े थे। इसके अलावा, उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए अमृता को हर महीने 1 लाख रुपए भी देने पड़ते थे। उस समय सैफ अली खान के पास उस तरह के पैसे नहीं थे और वह अमृता से तलाक के साथ आए सभी खर्चों का भुगतान करते हुए पूरी तरह से दिवालिया हो गए थे।
सैफ के शब्दों में, ''मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने थे, जिसमें से मैं उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपए पहले ही दे चुका हूं। इसके अलावा, जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता, मैं प्रति माह 1 लाख रुपए का भुगतान कर रहा हूं। मैं शाहरुख खान नहीं हूं। मेरे पास उस तरह का पैसा नहीं है। मैंने उनसे वादा किया है कि मैं बाकी पैसे चुका दूंगा और मैं ऐसा करूंगा, भले ही मुझे मरने तक कड़ी मेहनत करनी पड़े।''
सैफ और करीना की नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
नवाब होने के बावजूद एक बार सैफ अली खान ने बताया था कि उन्हें 'पटौदी महल' अपनी मेहनत की कमाई से हासिल करना पड़ा। उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद महल को 'नीमराना होटल्स' को किराए पर दे दिया गया था। बाद में जब मैंने होटल वापस चाहा, तो होटल वालों ने बदले में बहुत सारा पैसा चाहा, जो मुझे अपने अभिनय से चुकाना पड़ा। उन्होंने कहा था कि महल कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जो उन्हें विरासत में मिली है बल्कि उन्होंने अर्जित की है।
जब सैफ अली खान ने बताई 'नवाब' टैग की असलियत, कहा था- 'पिता ने कभी नहीं दी पॉकेट मनी', पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल, सैफ अली खान के दिवालिया होने की अफवाह पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।