By Shivakant Shukla Last Updated:
रोजमिन माधवजी (Rosemin Madhavji) भारतीय मूल की इन्फ्लुएंसर, टीवी होस्ट और लग्जरी कंसल्टेंसी फर्म 'आरआर एंड कंपनी' की संस्थापक व एक फैशन आइकन हैं। उन्होंने 'Tom Ford Eyewear', 'Christian Louboutin' और 'Misa Los Angeles' जैसे कई लग्जरी फैशन ब्रांड्स के लिए काम किया है। रोजमिन को फैशन के क्लासिक एमिमेंट्स को बोल्ड एक्सेसरीज के साथ जोड़ने के लिए जाना जाता है।
इसलिए, यह बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं है कि उनकी शादी में सभी चीजें लग्जीरियस रही होंगी। उन्होंने पेरिस में एक शानदार और ड्रीमी वेडिंग सेरेमनी में बांग्लादेश बेस्ड बेल्जियम के बिजनेसमैन जावेद ओपगेनहाफेन (Javed Opgenhaffen) से शादी की। आइए आपको इनकी रॉयल वेडिंग के बारे में बताते हैं।
'Vogue Arabia' के एक इंटरव्यू में न्यूली मैरिड कपल रोजमिन और जावेद ने साझा किया कि वे सिर्फ एक साल पहले मिले थे, वह भी पूरी तरह से संयोग से। उन्होंने मैरी एंटोनेट के प्राइवेट गॉर्डेन 'Jardin de Bagatelle' में शादी की। उनकी लैविश वेडिंग में भारतीय अभिनेता राम चरण और कनाडाई अभिनेता हुसैन माधवजी सहित दुनिया भर से लगभग 600 मेहमान शामिल हुए थे।
इंडियन सिंगर सुखबीर सिंह और कनिका कपूर व फ्रेंच फैशन डिजाइनर Christian Louboutin, ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर Tamara Ralph, लंदन बेस्ड फैशन डिजाइनर Roksanda Ilincic, इंग्लैंड बेस्ड फैशन डिजाइनर Alice Temperley और सीरियाई फैशन डिजाइनर रामी अल अली भी कपल की वेडिंग में शामिल थे। इसके अलावा, ज्वेलरी आइकन Caroline Scheufele, इटैलियन डिजाइनर Roberto Coin और Samer Haliemeh ने भी वेडिंग में शिरकत की थी।
रोजमिन और जावेद ने अपने समारोहों को दो लग्जीरियस इवेंट्स में डिवाइड करके अपनी शादी का जश्न मनाया। पहला कार्यक्रम पैलैस गार्नियर ओपेरा हाउस में आयोजित एक प्री-वेडिंग पार्टी थी। यह प्लेस अपनी स्टनिंग आर्किटेक्चर और रिच हिस्ट्री के लिए फेमस है। ओपेरा हाउस को खूबसूरत सफेद फूलों की सजावट और मोमबत्ती की रोशनी वाले झूमरों से सजाया गया था। रोजमिन और जावेद ने शादी से पहले एक रोमांचक जश्न मनाया, उनका यूनिक फैशन सेंस और पॉपुलर पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फ़राज़ मनन द्वारा डिज़ाइन किए गए कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स बेहद शानदार थे।
रोजमिन माधवजी ने कस्टम-मेड फराज मनन लहंगा पहनकर इस इवेंट की शोभा बढ़ाई थी। खूबसूरत सिल्वर लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें क्रिस्टल डिटेलिंग थी। उन्होंने इसे एक फ्लोविंग लेस वेल और एक एमरॉल्ड एंड डायमंड नेकलेस के साथ जोड़ा था, जिसकी कीमत लगभग लाखों डॉलर बताई गई। जटिल कढ़ाई वाली मैचिंग शेरवानी में दूल्हे राजा भी काफी डैशिंग लग रहे थे।
कपल के प्यार का जश्न मनाने के लिए दुनिया के कई हिस्सों से मेहमान बेहतरीन साउथ-एशियन अटायर पहनकर आए थे। उनमें से कईयों ने फेमस भारतीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन द्वारा बनाई गई ब्रीथटेकिंग पीसेस पहनी थी।
फेमस भारतीय सिंगर कनिका कपूर और सुखबीर सिंह ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से शाम के मूड को बेहतरीन बना दिया था। साउथ इंडियन सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला भी अपनी बेस्ट फ्रेंड रोजमिन माधवजी की शादी का जश्न मनाने के लिए पेरिस में ग्लैमरस इवेंट में शामिल हुए थे। इस कपल ने इस मौके पर एलिगेंस का टच एड किया था और अपने यूनिक फैशन सेंस और कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स से सभी को इम्प्रेस किया।
कनिका कपूर की परफॉर्मेंस का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
रोजमिन और जावेद ने बगीचे में अपनी वेडिंग का विकल्प चुना था। वेडिंग वेन्यू पूरी तरह से बेहतरीन फूलों की सजावट से ढका हुआ था। दुल्हन रोजमिन फैशन डिजाइनर तमारा राल्फ के व्हाइट गाउन के साथ येलो एंड व्हाइट डायमंड ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 'वोग अरेबिया' के साथ इंटरव्यू में न्यूली मैरिड रोजमिन ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी और यादगार शादी के बारे में बात की।
नई दुल्हन ने अपने नए जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा, ''मैं जावेद के साथ बहुत प्यार व सुरक्षित महसूस करती हूं और हमारा बंधन वास्तव में सिर्फ एक-दूसरे के आसपास रहने का था और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम समान पारिवारिक मूल्यों को साझा करते हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने एक-दूसरे को पाया और एक साथ अपनी यात्रा शुरू की।''
रोजमिन ने शादी के दौरान पहने गए आउटफिट से संबंधित जानकारियां भी शेयर कीं। रोजमिन के लिए अपने दो वेडिंग लुक को डिजाइन करते समय उन डिजाइनरों के साथ काम करना महत्वपूर्ण था, जिनके साथ उनका घनिष्ठ संबंध है।
उन्होंने कहा, ''मैं Christian Louboutin को 20 वर्षों से जानती हूं और Safiyaa के Daniela Karnuts, Tamara Ralph और फराज मनन को पिछले 15 वर्षों से जानती हूं। इनकी डिजाइनिंग प्रक्रिया अमेजिंग थी और सभी पीसेस को प्यार से बनाया गया है। सब कुछ क्लासिक और टाइमलेस है। मैं 20 वर्षों में पीछे मुड़कर तस्वीरें देखना चाहती हूं और उस समय भी सभी आउटफिट पसंद होने चाहिए।''
फिलहाल, रोजमिन और जावेद की लग्जीरियस रॉयल वेडिंग के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।