By Pooja Shripal Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा 'आईसीसी विश्व कप 2023' टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है और अब वर्ल्ड कप जीतने से बस एक कदम दूर है। रोहित शर्मा की कैप्टेंसी वाली टीम इंडिया को इस बार जीत का दावेदार माना जा रहा है, जो सेमी-फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चौथी बार फाइनल में पहुंच चुकी है।
इस बार, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ सभी क्रिकेटर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। अब बैट्समैन रोहित, विराट, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल के अलावा, सभी बॉलर्स की परफॉर्मेंस भी काबिले-तारीफ रही हैं, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई मैचों में अविश्वसनीय और बड़े अंतर से जीत हासिल करवाई है।
खैर, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सभी प्लेयर्स ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत की है। कुछ ने तो क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए अपनी उच्च शिक्षा भी छोड़ दी। चलिए यहां हम आपको टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा 'ऑवर लेडी ऑफ वेलानकन्नी हाई स्कूल' से पूरी की। बाद में वह 'स्वामी विवेकानंद स्कूल' चले गए, जहां उन्हें स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर शर्मा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने रिजवी कॉलेज छोड़ दिया।
31 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी स्कूली शिक्षा मैंगलोर के सुरथकल में 'एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल' से पूरी की और बाद में 'सेंट अलॉयसियस कॉलेज' में दाखिला लिया। अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा, केएल राहुल ने बेंगलुरु के 'श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज' से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) की डिग्री भी हासिल की।
'आईसीसी विश्व कप 2023' शुरू होने से ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने मध्य प्रदेश के इंदौर के 'होल्कर क्रिकेट स्टेडियम' में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार शतक से सभी को प्रभावित किया था और उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में आने के लिए एक लंबा सफर तय किया। मुंबई में जन्मे अय्यर ने 'डॉन बॉस्को हाई स्कूल' में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद 'रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स' से कॉमर्स की डिग्री हासिल की।
दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने क्लास 9 तक दिल्ली के 'विशाल भारती पब्लिक स्कूल' में पढ़ाई की और फिर पश्चिम विहार के 'सेवियर कॉन्वेंट स्कूल' में चले गए, जहां उन्होंने क्लास 12 तक अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उस समय विश्व कप में 'भारतीय अंडर-19 टीम' की कप्तानी कर रहे विराट ने आगे की पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया और वह ग्रेजुएशन नहीं कर पाए।
MS Dhoni के रांची फार्महाउस से Virat Kohli के बंगले तक, जानें क्रिकेटर्स के महंगे घरों के बारे में
भारतीय क्रिकेट के 'प्रिंस' के नाम से मशहूर शुभमन गिल 17 साल की उम्र में 'भारतीय अंडर-19 क्रिकेट' टीम में शामिल हो गए। शुरुआती सफलता के कारण गिल 'मानव मंगल स्मार्ट स्कूल' मोहाली से मैट्रिक परीक्षा (10वीं) पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर सके। अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए गिल ने हाल ही में 'जीक्यू इंडिया' के साथ एक विशेष बातचीत में कहा था, “विराट कोहली मेरे आदर्श हैं। वह भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम हैं और मुझे अच्छा लगता है कि मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है। कोई भी दाएं हाथ का बल्लेबाज जो अच्छा प्रदर्शन करता है, उसकी तुलना विराट कोहली से की जाती है। वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर हैं।”
सूर्यकुमार यादव-देविशा की लव स्टोरी: कॉलेज लाइफ में ही दिल दे बैठे थे क्रिकेटर, रोचक है कहानी, पढ़ें पूरी खबर
मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े सूर्यकुमार यादव 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) में अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से फेमस हुए। वर्तमान में, भारतीय T20 टीम के उप-कप्तान यादव के पास 'पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस' से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री (बी.कॉम) है।
अपने हरफनमौला प्रदर्शन और मैच जिताने की क्षमता के लिए फेमस रवींद्र जडेजा ने 2008 में 'अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप' जीतने वाली भारतीय टीम के उप-कप्तान के रूप में कार्य किया था। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा ने अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गुजरात के 'शारदाग्राम स्कूल' में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज छोड़ दिया था।
वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च रैंकिंग वाले गेंदबाज, दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट की दुनिया में प्रसिद्धि पाने से पहले 'एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग' चेन्नई से सूचना प्रौद्योगिकी में बी.टेक की डिग्री हासिल की। उनकी शिक्षा 'पद्म शेषाद्रि बाला भवन' और 'सेंट बेडे एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल' में भी हुई।
वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को इम्प्रेस करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अमीर हसन खान कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया। हाल ही में, 33 वर्षीय गेंदबाज ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए।
भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने के लिए जाने जाने वाले, जसप्रित बुमराह ने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के 'निर्माण हाई स्कूल' में की। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले बुमराह ने 2018 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 153 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया था।
WC 2023: Shubman Gill से Ishan Kishan तक, जानें नए क्रिकेटर्स की सैलरी और नेट वर्थ के बारे में
29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस साल की शुरुआत में 'एशिया कप 2023' फाइनल में छह श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया था। विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली, शर्मा और कुछ अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की तरह, सिराज ने भी 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इन रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि उन्होंने हैदराबाद के नामपल्ली में 'सफा जूनियर कॉलेज' में पढ़ाई की थी।
फिलहाल, इंडियन क्रिकेटर्स की पढ़ाई के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।