By Pooja Shripal Last Updated:
बी-टाउन के क्यूट कपल रहे एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) का केस लगातार नए मोड़ ले रहा है। इस मामले पर पहले निशा का बयान सामने आया। निशा के बाद करण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उसके बाद करण व निशा की दोस्त रहीं एक्ट्रेस-मॉडल कश्मीरा शाह का एक इंटरव्यू सामने आया और अब निशा के मुंहबोले भाई व कथित बॉयफ्रेंड रोहित सेठिया का बयान सामने आया है।
दरअसल, हाल ही में, 'ETimes TV' के साथ रोहित सेठिया की खास बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने करण मेहरा के आरोपों और कश्मीरा शाह के बयान पर अपना जवाब दिया, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, वास्तव में करण और निशा के अलग होने का कारण क्या था।
इंटरव्यू की शुरुआत में रोहित से पूछा गया कि, क्या उनका और निशा का अफेयर है, जैसा कि, करण ने उन पर आरोप लगाया है? इसके जवाब में रोहित ने कहा कि, वह अपनी पत्नी निधि और बच्चे के साथ लखनऊ में हैं। अगर किसी व्यक्ति का शादी के बाद किसी अन्य महिला के साथ अफेयर होता है, तो क्या उसकी पत्नी उसे घर के अंदर घुसने देगी?
इसके बाद रोहित से पूछा गया कि, अगर उनका निशा के साथ कोई अफेयर नहीं है, तो फिर इस पूरे मामले में उनका नाम क्यों घसीटा जा रहा है? इसके जवाब में रोहित ने कहा, ''जब यह सब हुआ (उनका मतलब है कि, 31 मई 2021 को क्या हुआ, जब निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया), मैं निशा के साथ एक स्तंभ की तरह खड़ा था। मैंने उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनके साथ काम किया है। यहां बहुत कुछ है जानने के लिए, जिसके बारे में अभी किसी को नहीं पता है कि, क्या हुआ है, किसने किया है, लेकिन अब जब मेरा नाम इसमें घसीटा गया है, तो जाहिर तौर पर मैं खुश नहीं हूं। मेरी छवि धूमिल हुई है। मैं अपने वकीलों से परामर्श कर रहा हूं। मैं इस कहानी की पूरी सच्चाई सामने लाने जा रहा हूं, लेकिन आपको इसके लिए इंतजार करना होगा। हो सकता है कि, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो।''
वहीं, रोहित से करण के उस आरोप पर भी जवाब पाने की कोशिश की गई, जिसमें एक्टर ने कहा था कि, उनकी कार रोहित के पास है। हालांकि, रोहित ने करण की कार उनके पास होने के आरोप को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा, ''मैं उनकी कार कैसे ले सकता हूं? मुझे करण और निशा दोनों ने बताया था कि, यह निशा को उनकी शादी की पहली सालगिरह पर गिफ्ट किया गया था। कार का मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। अगर कार मेरी बहन की बिल्डिंग के नीचे खड़ी थी, तो उस वक्त दो कारें थीं और निशा कार को वहीं छोड़ गई थीं। हां, ठीक होने के वक्त मैं वहां था, लेकिन ऐसा इसलिए है, क्योंकि निशा ने मुझे इसका ख्याल रखने के लिए कहा था।''
(ये भी पढ़ें- कैटरीना के लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक ने फिर दी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा, फैंस बोले- 'क्यूट मम्मी')
रोहित सेठिया से कश्मीरा के उस खुलासे को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि, बंद दरवाजे के पीछे निशा-करण में मारपीट हुई, इसके बारे में रोहित को कैसे पता चला। इस पर रोहित ने साफ इनकार करते हुए कहा, ''कश्मीरा झूठ बोल रही हैं। मेरी उनसे ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी।'' हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि, क्या करण ने निशा को मारा था, तो रोहित ने कहा कि, इस पर वह जवाब देंगे, लेकिन अपने वकील की अनुमति देने के बाद। उन्होंने इस मामले में खुद को गवाह भी बताया।
इसके अलावा अपने इस इंटरव्यू में रोहित ने करण और निशा के रिश्ते टूटने के पीछे एक लड़की को जिम्मेदार ठहराया, जिसके नाम के अक्षर MM हैं। रोहित ने कहा, ''करण की जिंदगी में एक एमएम नाम की लड़की थी, जो निशा और करण के रिश्ते के टूटने के कारणों में से एक थी। मैं यहां बता दूं कि, निशा और करण दोनों ने मुझे 28 मई 2021 को मुंबई बुलाया था, क्योंकि वे दोनों अलग होना चाहते थे।''
वहीं, जब कश्मीरा के सीसीटीवी कैमरे के बंद होने के आरोप के बारे में पूछा गया, तो रोहित ने जवाब देते हुए कहा, ''कैमरा बंद कर दिया गया था, क्योंकि मेरा मानना है कि, करण को उस समय COVID था और वह एक अलग कमरे में रह रहे थे। इसलिए हो सकता है कि, वह नहाने के लिए कपड़े आदि बदलने के लिए बाहर आ रहे हों। हर बार जब उनके अतिथि कक्ष में कोई मेहमान आता है, तो उस कमरे के सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाते हैं।''
रोहित से इस इंटरव्यू में यह भी पूछा गया कि, क्या वह शराब, सिगरेट और पान-गुटखा का सेवन करते हैं? इसके जवाब में रोहित ने बताया कि, वह पार्टी में कभी-कभार ड्रिंक करते हैं। इसके साथ ही वह गुटखा नहीं खाते। हां, वह स्मोकिंग करते हैं, लेकिन उनके घर में कभी नहीं की।
(ये भी पढ़ें- देबिना बनर्जी ने बेटी लियाना के 'अन्नप्राशन' की झलक की शेयर, बनारसी लहंगे में क्यूट दिखीं लाडली)
करण ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा था कि, निशा और रोहित उनके बैकरों से बात कर रहे थे। इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, ''यह निशा से पूछा जाना चाहिए। दरअसल, करण ने बैंक को घर संभालने के लिए सूचित किया था। घर करण और निशा दोनों का है। अब उन्होंने हाथ ऊपर कर दिए हैं कि, वह इसके बाद इस पर कुछ भी भुगतान (EMI) नहीं करेंगे। तो, यह वह बैंक था, जिसने हमसे संपर्क किया था।''
वहीं, जब उनसे निशा के 'कन्यादान' के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, उन्होंने निशा का कन्यादान नहीं किया था। रोहित ने कहा, ''मैं निशा-करण की शादी में मौजूद था। मुझे कन्यादान के बारे में याद नहीं है। मैंने एक भाई का अनुष्ठान किया था। मुझे लगता है कि, निशा के मामा ने उनका कन्यादान किया था।''
(ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट-रणबीर कपूर बेबीमून से आए वापस, एक्ट्रेस के पीछे चलने पर फैंस ने RK को किया ट्रोल)
फिलहाल, रोहित के इन खुलासों और बयानों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।