जानें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए Ranveer, Alia, Jaya और Dharmendra को कितनी मिली फीस

यहां हम आपको मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्टारकास्ट को मिली फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जानें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए Ranveer, Alia, Jaya और Dharmendra को कितनी मिली फीस

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की मस्टीस्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से करण जौहर ने 7 साल के लंबे इंतजार के बाद बतौर निर्देशक अपनी वापसी की है। खैर, यहां हम आपको फिल्म की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी शॉकिंग है।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की स्टोरी

रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और आमिर बशीर जैसे कई सितारों से सजी यह फिल्म एक पंजाबी लड़के 'रॉकी' (रणवीर) और बंगाली लड़की 'रानी' (आलिया) की कहानी है, जो प्यार में हैं। चीजें तब दिलचस्प हो जाती हैं, जब उनके परिवार उनकी शादी का विरोध करते हैं। उन्हें समझाने के लिए रॉकी और रानी शादी से पहले 3 महीने तक एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला करते हैं। फिर कैसे दोनों की कहानी आगे बढ़ती है, इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा।

rarkpk

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फीस

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किए थे, जबकि इस फिल्म के लिए आलिया को 10 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले हैं। Ranveer Singh ने 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में पहने हैं अपनी मां के डायमंड इयररिंग्स, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

RARKPK

'RARKPK' के लिए धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन को मिले सिर्फ 1 करोड़ रुपए!

कई रिपोर्टों और मीडिया अटकलों के अनुसार, करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम करने के लिए दिग्गज सितारों धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी को बतौर फीस मात्र 1-1 करोड़ रुपए दिए हैं। फिल्म में धर्मेंद्र ने रणवीर के दादा 'कंवल सिंह' का किरदार निभाया है, जबकि जया बच्चन, धर्मेंद्र की पत्नी के रोल में हैं। वहीं, शबाना आजमी, आलिया भट्ट की दादी की भूमिका में हैं। 

हालांकि, जैसे ही दिग्गज कलाकारों को सिर्फ 1 करोड़ रुपए बतौर फीस दिए जाने की खबरें सामने आईं, वैसे ही नेटिजंस ने निर्देशक करण जौहर और उनके 'धर्मा प्रोडक्शंस' की आलोचना करनी शुरू कर दी। हालांकि, 'कोइमोई' की एक रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से ऐसी खबरों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया गया है।

RARKPK

सूत्र ने दावा किया कि करण जौहर कभी भी धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों को महज 1 करोड़ रुपए बतौर फीस देकर उनका अपमान नहीं करेंगे। सूत्र ने इन स्टार्स की इस फीस को 'बनाए गए आंकड़े' कहा और यह भी बताया कि सटीक राशि किसी को नहीं पता है और सभी रिपोर्ट्स सिर्फ अफवाह हैं। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक विवरण सामने नहीं आया है।

फिलहाल, दिग्गज अभिनेताओं को मात्र एक करोड़ रुपए की फीस दिए जाने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis