By Pooja Shripal Last Updated:
फिल्ममेकर करण जौहर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (1998) आज भी फैंस के दिलों में बसती है, जिसमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान ने अहम भूमिका निभाई थी। वैसे तो फिल्म के सभी किरदार इम्प्रेसिव थे, लेकिन जिसने हर किसी के जेहन में एक खास छाप छोड़ी, वो था वह छोटा सरदार बच्चा, जो हमेशा रात को तारे गिनता रहता था। जी हां, हम बात कर रहे हैं परजान दस्तूर (Parzaan Dastur) की, जिनके किरदार का नाम 'जसदीप सिंह' था।
परजान अब 32 साल के हो चुके हैं, जो फिल्मी पर्दे से दूर हैं। उनके करियर के शुरुआती दौर की बात करें, तो उन्हें 'धारा' विज्ञापन में देखा गया था, जिससे वह पॉपुलर हुए थे। परजान मुंबई के एक पारसी परिवार से हैं, जिन्होंने 'सेंट मैरीज़' (ICSE) मुंबई और 'एच.आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स' से अपनी पढ़ाई की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि परजान अब शादीशुदा हैं।
पिछले साल 'इंडियाटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में परजान ने एक्टिंग जारी न रखने के बारे में बात की थी और बताया था कि वह बड़े होने के बाद भी एक्टिंग जारी रखना चाहते थे, लेकिन चीजें उनके मुताबिक नहीं हुई।
परजान दस्तूर की शादी की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
कुछ साल पहले, एक पार्टी में जब 'KKHH' की पूरी कास्ट दोबारा एक साथ आई थी, जहां परजान की मुलाकात शाहरुख खान से हुई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था, "जब परजान पठान से मिलता है।" उनकी तस्वीर पर फैंस की प्रतिक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें।
'कुछ कुछ होता है' में अपने डायलॉग 'तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ' के लिए फेमस परजान ने 'मोहब्बतें', 'ज़ुबैदा' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा, 'परज़ानिया' (2005) बतौर लीड उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई थी, जो गुजरात दंगों के दौरान लापता हो जाता है। इसके बाद उन्हें 2009 की फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था। इसके लिए उन्होंने बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए 'स्टारडस्ट अवॉर्ड' में नॉमिनेशन हासिल किया था। तब से, वह फिल्मी पर्दे से दूर हैं।
फिलहाल, परजान के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।