By Pooja Shripal Last Updated:
रवीश कुमार (Ravish Kumar) भारतीय पत्रकारिता में एक जाना-माना चेहरा हैं। राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर लिखे जाने वाले उनके आर्टिकल्स को काफी पसंद किया जाता है, जिनमें हमेशा किसान, गांव और मजदूरों का जिक्र होता है। 'एनटीवी इंडिया' का चेहरा रहे रवीश कुमार ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की वजह से मीडिया जगत में हलचल मची हुई है। सोशल मीडिया पर रवीश काफी ट्रेंड भी कर रहे हैं। ऐसे में नेटिजंस उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं, जैसे- उनका घर, कार कलेक्शन और टोटल नेट वर्थ। तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
रवीश कुमार का जन्म बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के जितवारपुर गांव में 5 दिसंबर 1974 को हुआ था। पटना के 'लोयोला हाई स्कूल' से उन्होंने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा पूरी की थी, इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह दिल्ली चले गए और 'दिल्ली यूनिवर्सिटी' के प्रतिष्ठित 'देशबंधु कॉलेज' में एडमिशन लिया। रवीश ने 'IIMC' (भारतीय जनसंचार संस्थान) से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा भी किया है। साल 1996 में उन्होंने न्यूज चैनल 'NDTV' में प्रवेश किया था, तब से वह चैनल का चेहरा बन गए। हमने उन्हें 'हम लोग', 'देश की बात', 'प्राइम टाइम', 'रवीश की रिपोर्ट' जैसे कार्यक्रमों में देखा है।
रवीश के पास उनके गृहनगर (चंपारण) और नई दिल्ली में घर हैं। इसके साथ ही उनके पास रियल एस्टेट में भी संपत्तियां हैं। रवीश कुमार दिल्ली स्थित घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी नयना दासगुप्ता और दो बेटियां हैं।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने वाले रवीश कुमार कारों के भी बेहद शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कार कलेक्शन में 'मर्सिडीज', 'बीएमडब्ल्यू' और कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की कारें हैं।
सालों से पत्रकारिता में अपना दबदबा कायम रखने वाले रवीश कुमार भारतीय पत्रकारों में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में से एक हैं। 'caknowledge.com' की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में रवीश कुमार की नेट वर्थ 158 करोड़ रुपए ($ 20 मिलियन) है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें प्रतिमाह 20 लाख रुपए से ज्यादा की सैलरी मिलती है।
रवीश कुमार की आय का साधन सिर्फ उनकी सैलरी नहीं है, बल्कि उन्होंने कई रियल-एस्टेट संपत्तियों में भी निवेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास बहुत बड़ा व्यक्तिगत निवेश है, जिससे सालों तक उनकी आय बढ़ती रहेगी।
रवीश कुमार ने बंगाली लड़की नयना दासगुप्ता से शादी की है। उनकी दो बेटियां हैं, लेकिन उनके बारे में जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। रवीश कुमार की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उनकी लव स्टोरी, करियर, अवॉर्ड्स और परिवार के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
तो, रवीश कुमार की नेट वर्थ और प्रॉपर्टी के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।