By Kavita Gosainwal Last Updated:
आज के समय में बॉलीवुड अभिनेता कमाई और फैन फॉलोइंग के मामले में हॉलीवुड के कई सुपरस्टार को टक्कर दे रहे हैं, जिनके बारे में फैंस अक्सर सुनते भी रहते हैं। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि, अब भोजपुरी स्टार्स भी किसी से पीछे नहीं हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फैन फॉलोइंग से भी कई कई सुपरस्टार्स को टक्कर देते हैं। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्मे अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) का नाम भी शामिल है, जो वर्तमान में, भाजपा से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद हैं।
रवि किशन ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में देकर भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग जगह बनाई है। इसी वजह से फैंस रवि किशन के बारे में छोटी से छोटी बातें जानना पसंद करते हैं। इस स्टोरी में हम आपको अभिनेता से सांसद बने रवि किशन के खूबसूरत घर से लेकर शानदार कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप यकीनन पसंद करेंगे।
रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में 10-12 लोगों के साथ मिलकर एक घर में रहते थे। लेकिन अब वह मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं, जो गोरेगांव गार्डन एस्टेट में 14वीं मंजिल पर स्थित है। रवि किशन का ये घर 8 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो दो डुप्लेक्स को मिलाकर बनाया गया है। इस घर की कीमत 20 करोड़ रुपये है। अभिनेता के इस घर में 12 कमरे हैं और घर में दोगुनी ऊंचाई वाली एक छत है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है।
(ये भी पढ़ें: 'मस्तराम' एक्ट्रेस रानी चटर्जी दिसम्बर में करेंगी शादी, रवि किशन और पवन सिंह के साथ रहा है अफेयर)
इस घर की खास बात ये है कि, अभिनेता ने अपना पूरा घर व्हाइट टोन में रखा है, जो इसको रॉयल लुक देता है। इस घर में एक जिम एरिया है, जहां वह रोजाना अपना वर्कआउट करते हैं। साथ ही घर में एक खूबसूरत कोना भी है, जहां किंग साइज सोफा लगा है। यहां पर रवि किशन अपना सारा काम निपटाते हैं। अभिनेता को किताब पढ़ने का काफी शौक है। इसी वजह से उन्होंने घर में किताबों के लिए एक सुंदर शेल्फ बनाया हुआ है।
(ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस 'मोनालिसा' की पर्सनल लाइफ: 10 साल लिव इन में रहने के बाद 'बिग बॉस' के घर में रचाई थी शादी)
रवि किशन और उनकी लविंग वाइफ प्रीति किशन को गार्डनिंग का काफी ज्यादा शौक है। ऐसे में दोनों अपना ज्यादा समय गार्डनिंग में बिताते हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर एक छोटा बगीचा बनाया हुआ है, जहां पर अलग-अलग तरह के ढेर सारे पौधे लगे हुए हैं। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने 14वीं मंजिल की छत पर बागवानी शुरू करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। रवि किशन के घर के हर कोने में पौधे लगे हुए हैं, जो उनके घर के वातावण को पॉजिटिव रखने का काम करते हैं।
रवि किशन बेहद साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं। वह बागबानी के लिए समय निकालने के साथ-साथ अपने पालतू जानवरों के साथ भी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते हैं। रवि किशन के पास रोटवीलर और चिहुआहुआ ब्रीड के दो डॉग हैं। इसके अलावा उनके पास एक प्यारा तोता भी है, जिसे वह प्यार से ‘कोको’ कहते हैं।
(ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की लव लाइफ: पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल)
भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में खुद को शामिल करने के बाद रवि किशन ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा था, जिस वजह से वह हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन अभिनेता की वाइफ प्रीति किशन मीडिया हेडलाइंस से दूर रहना पसंद करती हैं। रवि किशन और प्रीति ने साल 1993 में शादी की थी। कपल के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां (रीवा, तनिष्क और इशिता) और एक बेटा है, जिसका नाम सक्षम है। अभिनेता की बड़ी बेटी रीवा फिल्म 'सब कुशल मंगल' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं।
(ये भी पढ़ें: रवि किशन की लव स्टोरी: 11वीं क्लास में ही एक्टर को हो गया था प्यार, कुछ ऐसी है प्रेम कहानी)
रवि किशन की वाइफ प्रीति एक होममेकर हैं। ये बात कहना गलत नहीं होगा कि, प्रीति अपने पति रवि के लिए उनकी ताकत का स्तंभ हैं। जब रवि अपना ज्यादातर समय शूटिंग की वजह से सेट पर बिताया करते थे, तब प्रीति ही थीं, जिन्होंने घर और बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उठाई थी और जब आज वह राजनीति में बिजी हैं, तो प्रीति हमेशा की तरह घर और बच्चों के सारे काम संभाले हुए हैं। हालांकि, रवि किशन को जब भी मौका मिलता है, तब वह अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं।
रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के उम्दा कलाकार हैं। अभिनेता ने अपनी कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग के बलबूते खुद को भोजपुरी के अलावा टॉलीवुड और बॉलीवुड में स्थापित किया है। रवि किशन ने 1992 में फिल्म ‘पीतांबर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘रावण’, ‘तेरे नाम’, ‘एजेंट विनोद’, ‘तनु वेड्स मनु’ समेत कई फिल्में शामिल हैं। वहीं, भोजपुरी फिल्मों की बात की जाए तो, अभिनेता ने ‘लव और राजनीति’, ‘राधे’, ‘गंगा’, ‘सनकी दरोगा’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। रवि किशन बेशक गोरखपुर से सांसद हैं, लेकिन वर्तमान में भी वह फिल्मों में काम करते हुए नजर आते हैं। आखिरी बार वह फिल्म ‘मुक्केबाज’ में नजर आए थे, जिसमें फैंस ने उनके काम को खूब पसंद किया था।
(ये भी पढ़ें: आम्रपाली नहीं, ये हैं भोजपुरी एक्टर 'निरहुआ' की वाइफ, जानें इनकी लव लाइफ के बारे में)
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया था, अभिनेता के पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। इनमें उनके पास 2.78 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और बाकी 18 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
रवि किशन को महंगी और आलीशान कारों का बहुत शौक है। उसी 2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, वह टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, जैगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी कार के मालिक हैं।
फिलहाल, रवि किशन का असली नाम ‘रवि किशन शुक्ला’ है। उन्होंने महज 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत व लगन से आसमान को छुआ है। तो आपको अभिनेता का घर कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स मे बताएं और अगर आप हमें कई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।