By Pooja Shripal Last Updated:
पॉपुलर एक्टर और गोरखपुर से 'भारतीय जनता पार्टी' के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, लखनऊ की एक महिला अपर्णा ठाकुर ने एक्टर पर आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी के पिता हैं और उनकी शादी 1996 में मुंबई में हुई थी। महिला का कहना है कि अभिनेता उनकी दूसरी शादी से हुई बेटी को सामाजिक और कानूनी तौर पर स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
लखनऊ में अपनी बेटी शेनोवा के साथ पत्रकारों से बात करते हुए अपर्णा ठाकुर ने बीजेपी सांसद पर गंभीर आरोप लगाए और कहा, ''मेरा नाम अपर्णा है और मेरी बेटी सांसद व अभिनेता रवि किशन की बेटी है, जिसे वह स्वीकार नहीं कर रहे हैं।'' अपर्णा ने चेतावनी भी दी और कहा, ''मैं इसके लिए कोर्ट भी जाने वाली हूं।''
महिला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी बेटी को हक दिलाने की भी अपील की और कहा, ''मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि मेरी बेटी को न्याय मिले।'' हालांकि, महिला ने यह भी कहा है कि वह रवि किशन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहतीं, इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की, लेकिन वह अपनी बेटी के हक के लिए कोर्ट जाएंगी।
महिला ने रवि किशन के साथ अपनी शादी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी शादी 1996 में मुंबई के मलाड में हुई थी। उनका कहना है कि यह शादी परिवार और कुछ करीबी लोगों के बीच हुई थी। इसलिए शादी की कोई फोटो भी नहीं है, लेकिन अब रवि किशन उनकी बेटी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और वह अभिनेता से बस यही मांग करना चाहती हैं कि या तो वह बेटी को गोद ले लें या फिर उसकी बेटी को उसका वाजिब हक दे दें।
रवि किशन के आलीशान घर की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
'पीटीआई' के मुताबिक, इस बारे में रवि किशन से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो सका। बाद में 'यूपी तक' के साथ व्हाट्सएप कॉल पर रवि ने इस बारे में बात की और कहा, ''पहले उस महिला के बारे में पता किया जाना चाहिए, साथ ही उसके पति के बारे में पता किया जाए कि वह करता क्या है। उसकी बेटी के स्कूल से लेकर अब तक के सभी सर्टिफिकेट की भी जांच होनी चाहिए। यह महिला पहले भी जेल जा चुकी है। यह 'समाजवादी पार्टी' का षडयंत्र लग रहा है।'' बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि वह इस पर कोई जवाब नहीं देंगे, जरूरत पड़ेगी तो उनकी पत्नी महिला की बात का काउंटर करेंगी।
बता दें कि किशन ने प्रीति से साल 1993 में शादी की थी। कपल की तीन बेटियां और एक बेटा है, जिसका नाम सक्षम है। अभिनेता के बच्चों की बात करें, तो उनकी बड़ी बेटी रीवा भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म 'सब कुशल मंगल' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं।
जब Ravi Kishan ने अपने पिता के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'वह मुझे मारना चाहते थे', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर से 'सपा' की काजल निषाद के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखपुर बीजेपी का गढ़ रहा है। रवि किशन गोरखपुर सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होम टाउन भी है।
रवि किशन को 11वीं क्लास में ही हो गया था प्यार, इनकी लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।