By Shivakant Shukla Last Updated:
फेमस इंडियन सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन (Ravi K Chandran) के बेटे संथाना कृष्णन (Santhana Krishnan) ने 29 जून 2023 को चेन्नई में अपनी मंगेतर मानिनी मिश्रा (Manini Mishra) से शादी कर ली। शादी गिंडी के 'पार्क हयात स्टार' होटल में हुई और इसमें मणिरत्नम, कार्थी शिवकुमार और शंकर सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
शादी की तस्वीरें साझा करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर लिखा, ''फेमस सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन के बेटे संथाना कृष्णन ने आज चेन्नई में एक भव्य कार्यक्रम में मानिनी मिश्रा के साथ विवाह किया। टॉप फिल्मी हस्तियों ने इसमें भाग लिया और जोड़े को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।''
वेडिंग आउटफिट की बात करें, तो जहां दुल्हन मानिनी ने रेड कांजीवरम साड़ी पहनी थी और एक मैचिंग दुपट्टे व गोल्डन टेंपल ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया था। पारंपरिक ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, प्रिंटेड व्हाइट कुर्ता और व्हाइट वेष्टि में संथाना भी काफी जच रहे थे। दोनों ने अपनी वरमाला भी पहनी है। एक फोटो दोनों के रिसेप्शन की है, जिसमें ग्रीन साड़ी में मानिनी, तो व्हाइट आउटफिट में संथाना बेहद अच्छे लग रहे हैं।
एक तस्वीर में फिल्म निर्माता मणिरत्नम और सुहासिनी नवविवाहित जोड़े के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखे जा सकते हैं। एक अन्य वेडिंग फोटो में निर्देशक शंकर भी शामिल थे, जो फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। कार्थी शिवकुमार भी शादी में शामिल हुए। उनके अलावा राजीव मेनन और उनकी पत्नी भी इस जश्न का हिस्सा थे।
इस बीच, एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि रविवर्मन, जीवा, आरटी राजशेखर, श्रीकर प्रसाद, सुधा कोंगारा, मणिकंदन, साबू सिरिल, एआर मुरुगादॉस, मेनका सुरेश, थानु, कालिदास जयराम, कल्याणी प्रियदर्शन, प्रियदर्शन, सत्यज्योति त्यागराजन और सुरेश बालाजी भी न्यूली मैरिड कपल को बधाई देने के लिए मौजूद थे। संथाना कृष्णन और मानिनी मिश्रा की कई और तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं।
दिग्गज रवि के चंद्रन ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपने भाई व सिनेमैटोग्राफर रामचंद्र बाबू आईएससी के सहायक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने राजीव मेनन के साथ काम किया। उन्होंने हिंदी, मलयालम और तमिल सिनेमा में काम किया है। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में 'विरासत', 'दिल चाहता है', 'मेजर साब', 'कन्नथिल मुथामित्तल', 'कन्नेझुथी पोट्टम थोट्टू', 'ब्लैक', 'फना', 'कोई मिल गया', 'गजनी' और 'सांवरिया' शामिल हैं। इन फिल्मों में रवि के चंद्रन ने सिनेमैटोग्राफी का काम किया है।
उनके नक्शेकदम पर चलते हुए उनके बेटे संथाना कृष्णन रविचंद्रन फिल्मों से जुड़े। उन्होंने टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' से बॉलीवुड में अपनी बड़ी शुरुआत की। उन्होंने 'कबीर सिंह', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'नोटा' जैसी फिल्मों के लिए काम किया है।
इंडस्ट्री में शामिल होने के बारे में बात करते हुए संथाना ने 'डीएनए इंडिया' को बताया था, ''निश्चित रूप से बहुत दबाव है और जब भी मैं कोई फिल्म करता हूं, तो मेरी तुलना मेरे पिता से की जाती है, क्योंकि उनकी फिल्मोग्राफी बहुत अच्छी है। मुझे इस पर खरा उतरने की जरूरत है, इसलिए इसने मुझे बेहतर करने के लिए और अधिक प्रेरित किया है। मेरे पिता मेरे मार्गदर्शक हैं, उन्होंने मुझे फिल्मांकन का रास्ता दिखाया, लेकिन साथ ही उन्होंने मुझे जगह भी दी। हम दो अलग-अलग लोग हैं, जिनका फिल्म बनाने का अपना तरीका है। अहमद सर जैसे लोग मुझे मेरे पिता का कूल वर्जन कहते हैं।''
फिलहाल, हम भी संथाना कृष्णन और मानिनी मिश्रा को उनकी नई जर्नी के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको इनकी जोड़ी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।