By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) बिना किसी फिल्टर के ईमानदारी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्म 'पटना शुक्ला' 29 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म में रवीना ने महिलाओं को मजबूत करने और कई रूढ़ियों को तोड़ने में अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने इस किरदार को अपनी पर्सनल लाइफ में भी बखूबी निभाया है। रवीना ने 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लेकर कई सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने का काम किया। हाल ही में, एक साक्षात्कार में उन्होंने उन बातों पर प्रतिक्रिया दी, जो लोगों ने तब कही थीं, जब उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया था, जो अक्षय कुमार से उनके ब्रेकअप की कठोर मीडिया कवरेज का रिजल्ट था।
'मोजो स्टोरी' के लिए बरखा दत्त के साथ एक साक्षात्कार में उनसे पूछा गया कि क्या अब वह उन सभी चीजों के बारे में सोचती हैं, जो अक्षय कुमार के साथ उनकी सगाई टूटने के बाद मीडिया में रिपोर्ट की गई थीं। उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ''हां, इसमें बुरा क्या है? बहुत सारे रिश्ते टूटते हैं, लोग आगे बढ़ जाते हैं और आप दोस्त बने रहते हैं...आपको एहसास होता है कि हम पार्टनर के रूप में अच्छे नहीं थे, लेकिन दोस्त के रूप में हम अच्छे हैं। मैं नहीं समझती कि इसमें कुछ गलत है। मैं इसके साथ ठीक थी। मीडिया ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया, क्योंकि वे उस समय अपनी पत्रिकाएं बेचना चाहते थे, लेकिन पर्सनल रूप से हमारे बीच, मेरे दोस्तों के बीच और मेरे परिवार ने जो सोचा वह मेरे लिए महत्वपूर्ण था। एक निश्चित बिंदु पर मुझे लोगों की राय की परवाह नहीं थी।''
रवीना टंडन की लव लाइफ के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
रवीना ने यह भी बताया कि कैसे एक मैगजीन ने एक स्टोरी प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वास्तव में वह बीमार थीं और अस्पताल में थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके डॉक्टर उस गॉसिप मैगजीन से पल्ला झाड़ना चाहते थे, जिसने उनकी आत्महत्या के बारे में एक कहानी प्रकाशित की थी, जबकि वास्तव में वह मेनिनजाइटिस से पीड़ित थीं। अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उनके पास इस बात को साबित करने के लिए उनकी अस्पताल की सभी रिपोर्टें हैं और वह उस तरह की इंसान नहीं हैं, जो आत्महत्या कर ले। इसके बाद उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया और उन्हें इन्हीं अफवाहों से मीडिया कवरेज से दूर रखा।
उन्होंने कहा, ''जिस दिन मैं अपनी दो लड़कियों को घर लाई। मुझे ऐसा लगा जैसे उन्हें वह जीवन नहीं मिला, जिसके वे हकदार थीं और यह मेरे घर के करीब हुआ और मैंने जिम्मेदारी लेने का फैसला किया। जिस दिन मैं 21 साल की हुई, मैं उन्हें अपने पास ले आई। मैंने उन्हें मीडिया कवरेज से दूर रखा, क्योंकि वे बहुत छोटी थीं। मैं नहीं चाहती थी कि उन्हें दोस्तों के प्रेशर या कठोर टिप्पणियों का सामना करना पड़े! यही एक कारण था कि उन्हें मीडिया की सुर्खियों से बचाया जाना चाहिए। दूसरा कारण यह था कि गॉसिप मैगजीन एक अलग स्टोरी बनाती थीं, वे कहते थे कि ये उनके छिपे हुए बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने 11 या 13 साल की उम्र में छुपाया था। उन्होंने हमें अमानवीय बना दिया!''
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए थे कि सगाई के बाद अक्षय ने रवीना को धोखा दिया था। इसी वजह से रवीना और अक्षय अलग हो गए थे। खैर, कुछ समय बाद अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से और रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली। अब दोनों अपनी फैमिली लाइफ में बेहद खुश हैं।
जब Raveena Tandon ने अक्षय संग टूटी सगाई पर की बात, कहा- 'लोगों के तलाक होते हैं, क्या बड़ी बात है' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, रवीना के इस खुलासे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।