By Kavita Gosainwal Last Updated:
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक (Ratna Pathak) अपने बेबाक जवाब के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बोलती हुई नजर आती हैं। हाल ही में, रत्ना पाठक ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पति व एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) संग अपनी इंटीमेंट वेडिंग के बारे में बताया है, जिसमें न तो कोई रस्म हुई थी और ना ही विदाई में रोने-धोने जैसा कुछ हुआ था। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, नसीरुद्दीन शाह और उनकी वाइफ रत्ना पाठक बॉलीवुड के दो स्टार्स हैं। साल 1975 में नसीर की पहली बार रत्ना से मुलाकात हुई थी। काफी लंबे समय तक डेटिंग और लिव-इन में रहने के बाद, कपल ने 1 अप्रैल 1982 को एक-दूसरे से शादी कर ली थी, जिसके बाद से ही दोनों हर अच्छे-बुरे समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।
(ये भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन ने मुंबई में खरीदा नया घर, बॉयफ्रेंड अली गोनी ने फोटो शेयर कर यूं दी बधाई)
आइए अब आपको एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, रत्ना पाठक ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस से अभिनेता नसीरुद्दीन शाह संग उनकी इंटीमेंट शादी के बारे में पूछा गया। तो रत्ना पाठक ने बताया कि, नसीरुद्दीन शाह संग उनकी शादी काफी अलग थी, जिसमें रस्में या फिर कोई स्पेशल काम नहीं किया गया था, जो आमतौर पर शादियों में किया जाता है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हमारी शादी शानदार थी। हमारी शादी उनमें से एक थी, जहां दूल्हा और दुल्हन खूब मस्ती करते हैं। हम उस दिन समुद्र किनारे गए, तैराकी की, शराब पी। ये काफी अच्छा समय था। उस वक्त कोई रस्म नहीं हुई थी और ना ही किसी तरह का रोना-धोना हुआ था।’
(ये भी पढ़ें: मंदिरा बेदी पति राज कौशल के बर्थडे पर हुईं भावुक, पोस्ट शेयर कर कहा- 'आशा है आप बेहतर जगह पर हैं')
इस इंटरव्यू में आगे रत्ना पाठक से पूछा गया कि, क्या वह अपने दोनों बेटों विवान शाह और इमाद शाह के लिए भी इसी तरह की शादी पसंद करेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे याद है, जब मैंने अपनी मां का घर छोड़ा था, तब हम सब मिलकर विदाई के गीत गा रहे थे। मैंने नसीर के साथ मिलकर बहुत सारे विदाई के गाने गए थे। इसलिए, मैं भी चाहती हूं कि, मेरे बच्चों की भी ऐसी ही शादी हो। लेकिन दोनों शादी के बारे में बात नहीं करते हैं।’
(ये भी पढ़ें: करण बुलानी संग शादी के बंधन में बंधीं रिया कपूर, न्यूली मैरिड कपल की पहली फोटो आई सामने)
वहीं, जब ‘कपूर एंड संस’ की अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह से ये पूछा गया कि, वह और नसीरुद्दीन शाह एक साथ कैसे आए? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘हम दोस्त थे, हम एक जगह पर एक साथ काम करते थे। तब ही हम एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। शुरुआती दिनों में हम एक-दूसरे को जान रहे थे। इसके बाद धीरे-धीरे हमने एक-दूसरे के साथ ज्यादा साथ बिताना शुरू किया। ऐसे ही हम दोनों एक-दूजे को पसंद करने लगे थे।’
इंटरव्यू के आखिर में रत्ना पाठक ने नसीरुद्दीन शाह संग अपनी शादीशुदा लाइफ में पैसों के रोल के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘जब मैं आर्थिक रूप से अधिक योगदान देने में सक्षम नहीं थी, तब नसीर ने हमारे जीवित रहने के लिए पर्याप्त पैसे कमाए थे। उन दिनों हम महंगे डिनर डेट पर नहीं गए थे, क्योंकि हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे। हम जितनी यात्रा करना चाहते थे, उतनी हमने की। मुझे लगता है कि पैसा हमारे लिए यही कर सकता है। यह आश्चर्य है कि, पैसा कभी भी हमारे लिए बहुत ज्यादा नहीं हुआ।’
फिलहाल, रत्ना पाठक के इस इंटरव्यू से साफ है कि, एक्ट्रेस ने समाज की बातों को किनारे रखते हुए अपनी शादी को उसी तरह संपन्न किया था, जिस तरह वह चाहती थीं। तो रत्ना पाठक के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।