Rashami Desai ने Ranveer Singh-Johnny Sins के नए एड पर जताया गुस्सा, कहा- 'मुझे ये थप्पड़ जैसा लगा..'

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने रणवीर सिंह और जॉनी सिंस के लेटेस्ट एड पर अपना गुस्सा व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने मैन सेक्सुअल हेल्थकेयर के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Rashami Desai ने Ranveer Singh-Johnny Sins के नए एड पर जताया गुस्सा, कहा- 'मुझे ये थप्पड़ जैसा लगा..'

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) हर उन चीजों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं, जो उन्हें गलत लगती है। अपनी सबसे अच्छी दोस्त अंकिता लोखंडे की सास को खुलेआम फटकारने के बाद रश्मि देसाई ने रणवीर सिंह और जॉनी सिंस के लेटेस्ट एड पर अपनी राय साझा की, जिसमें मैन सेक्सुअल हेल्थकेयर पर चर्चा की गई है। रश्मि ने एक टेलीविजन कलाकार के रूप में अपमानित महसूस किया और कहा कि यह एक थप्पड़ जैसा महसूस हुआ।

रश्मि देसाई ने एडल्ट फिल्म आर्टिस्ट जॉनी सिंस के साथ रणवीर सिंह के एड पर दी प्रतिक्रिया

12 फरवरी 2024 को रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की कि कैसे उन्होंने एक रीजनल फिल्म में अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की और फिर टेलीविजन में एंट्री की। उन्होंने कहा कि सामान्य लोग न्यूज, क्रिकेट और बॉलीवुड फिल्मों के लिए टीवी देखते हैं, लेकिन मैन सेक्सुअल हेल्थ के बारे में मजाक के साथ बात करने वाला विज्ञापन अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा कि यह पूरे टीवी इंडस्ट्री के लिए अपमान जैसा महसूस हुआ।

rashmi

उन्होंने लिखा, ''मैंने अपना काम एक रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया है और फिर टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। लोग इसे छोटी स्क्रीन कहते हैं। जहां सामान्य लोग समाचार, क्रिकेट, बॉलीवुड फिल्में व और भी बहुत कुछ देखते हैं। इस रील को देखने के बाद (जो बेहद अप्रत्याशित है) मुझे लगा कि यह सभी टीवी इंडस्ट्री और टेलीविजन में काम करने वाले लोगों का अपमान है।''

रश्मि ने आगे कहा कि टीवी कलाकारों को छोटा समझा जाता है। उन्होंने कहा कि टेलीविजन सब कुछ वैसा नहीं दिखाता, जैसा बड़े पर्दे पर होता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक टेलीविजन आर्टिस्ट के रूप में यह एक थप्पड़ की तरह महसूस होता है।

rashmi

एड का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

उन्होंने लिखा, ''क्योंकि हमें हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है और ऐसा ही फील कराया जाता है, हम भी जब बड़ी स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं, तो ठीक इसी तरह हमारे साथ व्यवहार किया जाता है। हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है, लेकिन सॉरी टीवी पर ये सब नहीं दिखाते, ये सब बड़े पर्दे पर होता है और कुछ वास्तविकता दिखाने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन यह वास्तव में पूरे टीवी इंडस्ट्री के लिए एक रियलिटी चेक है, क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक तमाचा है।''

रश्मि ने यह कहते हुए अपने नोट का समापन किया कि ये ओवर-रिएक्ट (Overreaction) हो सकता है, लेकिन वे दर्शकों को संस्कृति और प्यार दिखाते हैं। रश्मि ने आगे कहा कि वह आहत हैं, क्योंकि टेलीविजन पर उनका सफर सम्मानजनक रहा है।

rashmi

रश्मि देसाई की लव लाइफ के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

जब अंकिता के सपोर्ट में आईं रश्मि देसाई और विक्की की मां की लगाई थी क्लास

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे की सास के आने के बाद उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उनका परिवार इस पक्ष में नहीं था कि उनका बेटा विक्की किसी एक्ट्रेस से शादी करे। उन्होंने यह भी कहा था कि एक अभिनेत्री की केयर के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। वायरल हुई क्लिप में विक्की की मां ने घटिया टिप्पणी करते हुए कहा था, ''हीरोइनों को पालना हो, तो मेहनत तो करनी पड़ती है, सरलता से तो आ नहीं जाती हैं। बहुत नखरे होते हैं और बहुत पैसा भी गंवाना पड़ता है, तब नखरे पूरे होते हैं।''

rashmi

हालांकि, अंकिता की सबसे अच्छी दोस्त रश्मि देसाई ने वीडियो सामने आने के बाद एक नोट लिखा था। रश्मि ने बताया था कि उनकी करीबी दोस्त अंकिता ने यह शो अपने पति विक्की जैन की खुशी के लिए किया था। उन्होंने अंकिता को खरा सोना कहा था। वीडियो के ऊपर रश्मि ने लिखा था, ''और 'खर्चे पालना पड़ता है' का क्या मतलब हुआ आंटी। उन दोनों ने लव मैरिज की थी और उससे पहले भी वो सड़क पर नहीं थी। वह अंकिता लोखंडे है। भले बिग बॉस आपके बेटे पर पैसा लगाए। लड़की हमारी भी खरा सोना है। सब आपस की लड़ाई है, पर आप नहीं चाहतीं इनकी शादी टिके? हर पति-पत्नी में झगड़े होते हैं। हमारा शो भी मुश्किल है। 2 दिन में आपके ये हाल हैं। 4 महीने निकालेंगी, तो आप तकलीफ समझेंगी।''

फिलहाल, रणवीर के लेटेस्ट एड पर रश्मि की टिप्पणी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis