By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस समय फिल्ममेकर करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन में अपनी उपस्थिति की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। शो के दौरान, उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे भी किए। रणवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' की रिलीज के ठीक बाद दीपिका पादुकोण को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके लिए उन्होंने 'हां' भी कह दी थी।
रणवीर ने 'कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड में बताया कि डेटिंग के छह महीने के भीतर ही उन्हें पता चल गया था कि दीपिका ही उनके लिए परफेक्ट हैं। वह कहते हैं, “तो 'राम-लीला' हुई और हम इस (डेटिंग पीरियड) में थे। एक पॉइंट पर, जब मुझे सही लगा, तो मैंने फैसला किया कि वह वही हैं (वह ही उनके लिए परफेक्ट हैं)।''
करण जौहर से बातचीत में रणवीर ने आगे कहा, ''तो मैंने सोचा कि इससे पहले कि कुछ भी हो, मैं इन्हें एक अंगूठी पहना दूं। मैं अंगूठी लेने के लिए अपनी बहन और मां के साथ मिलीभगत में था। हम (वह और दीपिका) छुट्टियों पर जा रहे थे और मैंने फैसला किया कि मैं उन्हें छुट्टियों के दिन प्रपोज करूंगा। मुझे अंगूठी मिल गई और मेरे अपने लोग ऐसे थे, 'क्या आप प्रपोज करने जा रहे हैं? आप उनके माता-पिता से सलाह नहीं लेना चाहते?' उस समय मेरे पास वह डिग्री या मैच्योरिटी नहीं थी। मैंने कहा, 'नहीं, मैं उनसे शादी कर रहा हूं इसलिए मैं उनसे पूछूंगा।' इसलिए हम मालदीव जाते हैं और मैं सीक्रेटली अंगूठी अपने साथ ले जाता हूं और हम रेत के किनारे यह डेयरिंग काम करते हैं।''
इसके बाद रणवीर ने बताया कि कैसे एक नाव उन्हें समुद्र के बीच में ले गई और समुद्र के बीच में रेत का सिर्फ एक छोटा सा टुकड़ा था। उनके शब्दों में, “समुद्र के बीच में सिर्फ वह (दीपिका) और मैं था। मैंने कहा, 'यह एकदम सही सिनेरियो है।''
Ranveer Singh-Deepika Padukone की शादी का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने आगे कहा, “नाव ने हमें छोड़ दिया और जाने दिया। अब द्वीप पर केवल वह और मैं हैं और मैंने उनसे सवाल पूछा, उन्हें अंगूठी दी, उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी और वह भावुक हो गईं। और बस इतना ही था, उन्होंने हां कहा और मुझे दुनिया के राजा की तरह महसूस हुआ और फिर हमारी सगाई हो गई।''
उनकी लव स्टोरी के किस्से यहीं खत्म नहीं होते। अपनी बातचीत में रणवीर ने आगे बताया कि छुट्टियों से वापस आने के बाद, वह और दीपिका एक्ट्रेस के परिवार को खबर देने के लिए सीधे बेंगलुरु गए, लेकिन दुर्भाग्य से दीपिका की मां उज्जला पादुकोण को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था।
दीपिका पादुकोण की 6 सबसे महंगी चीजें: 4BHK अपार्टमेंट से 'मर्सिडीज' कार तक, यहां देखें लिस्ट
उस पल को याद करते हुए रणवीर ने कहा, “मैं टेबल पर अपने हाथ और मुंह बंद करके बैठा था और अचानक कहीं से दीपिका बोलीं, 'उन्होंने मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा और मैंने हां कह दिया।' और वहां पिन-ड्रॉप साइलेंस था। दीपिका की मां उज्जला का चेहरा एकदम ठंडा पड़ गया है। हर कोई चाहता था कि यह एक सुखद, यादगार पल हो, लेकिन मैं अंतर्निहित भावनाओं को समझ सकता था। सब कुछ हो चुका है- गले मिलना और जश्न मनाना। मैं उनके बेंगलुरू स्थित घर के एक कमरे में गया। और मैंने अपना कान दरवाज़े पर लगाया और बाहर अम्मा और दीपिका बातें कर रही थीं।''
दीपिका और उनकी मां के बीच हुई बातों को याद करते हुए रणवीर ने बताया, ''वह कह रही थीं, 'यह लड़का कौन है? उसने शादी का प्रस्ताव रखा और आपने भी हां कह दिया? ये पूरा ड्रामा बाहर चल रहा था और मैंने कहा, 'भगवान हमें बचाएं!' तब जाहिर तौर पर अम्मा के दिल में जगह बनाने में मुझे कई साल और बहुत मेहनत करनी पड़ी, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह हो गया है और मैं उनके पसंदीदा लोगों में से एक हूं।"
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने 2018 में इटली में लेक कोमो में एक बीच वेडिंग की थी। कपल ने 'राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और '83' सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है।
जब दीपिका पादुकोण को उनकी वेडिंग के लिए सब्यसाची ने बुर्का पहनने की दी थी नसीहत, जानें वजह
फिलहाल, रणवीर के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।