By Shivakant Shukla Last Updated:
काफी दिनों से लाइमलाइट से दूर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी ने मुंबई के खार वेस्ट इलाके के 'रुस्तमजी पैरामाउंट' में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
पहले आइए रानी मुखर्जी की निजी जिंदगी पर एक नजर डाल लेते हैं। रानी मुखर्जी ने अपनी पहली फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। वहीं, रानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है। वैसे तो, रानी का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन एक्ट्रेस ने एक तलाकशुदा व्यक्ति के साथ अपनी पूरी लाइफ बिताने का फैसला किया। रानी ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर/प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को काफी दिनों तक डेट करने के बाद 21 अप्रैल 2014 को शादी रचाई थी। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आदिरा चोपड़ा है। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है।
(ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति: बेटी आदिरा को गिफ्ट में दिए हैं करोड़ों के 2 बंगले)
अब आइए आपको एक्ट्रेस के नए घर के बारे में बताते हैं। दरअसल, 'मनी कंट्रोल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रानी मुखर्जी ने इस साल 31 मार्च को एक नए अपार्टमेंट को खरीदने का खाका तैयार किया था और 15 जुलाई 2021 को उन्होंने इसकी रजिस्ट्री भी करा ली है। 1,485 सक्वायर फिट का यह अपार्टमेंट 22वें फ्लोर पर है। इसमें दो पार्किंग स्पॉट भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रानी मुखर्जी के इस नए अपार्टमेंट की कीमत 7.12 करोड़ रुपये है।
इस बिल्डिंग से समुद्र का मनमोहक दृश्य भी देखने को मिलेगा। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग में रानी मुखर्जी के अलावा दिशा पाटनी ने भी बीते महीने में 5.95 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा था, जोकि 16वें फ्लोर पर है। वहीं, इसी बिल्डिंग में टाइगर श्रॉफ का भी घर है। इन दोनों के अलावा भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या का भी घर इसी बिल्डिंग में है।
साल 2021 के ‘IBTimes’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रानी की कुल संपत्ति 12 मिलियन USD (करीब 90 करोड़) है। फिल्म निर्माता और ‘यश राज फिल्म्स’ के दिवंगत फाउंडर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य इस वक्त 890 मिलियन USD (करीब 66 अरब) के मालिक हैं। अकेले ‘YRF’ से आदित्य साल भर में 961 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। कुल मिलाकर दोनों के पास करीब 70 अरब की संपत्ति है।
(ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का लिविंग रूम है बेहद खूबसूरत, देखिए अंदर की तस्वीरें)
वर्क फ्रंट की बात करें तो, रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म 'मर्दानी 2' में नजर आई थीं। अब रानी मुखर्जी फिल्म 'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में भी काम कर रही हैं। फिलहाल, रानी मुखर्जी को नया अपार्टमेंट खरीदने पर हम भी उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।