By Pooja Shripal Last Updated:
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने साल 2014 में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) संग शादी रचाई थी। कपल की एक बेटी आदिरा है, जिसे वे दोनों मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रखना पसंद करते हैं। रानी और आदित्य भले ही कभी पब्लिकली साथ में न दिखाई देते हों, लेकिन उनका प्यार उनके लिए हर एक चीज से बढ़कर है।
'यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस' के सीईओ आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बावजूद रानी की अपनी अलग पहचान है। उनके पास मुंबई के पॉश इलाके जुहू में एक भव्य अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा, उनके पास 'ऑडी A8L W12' कार भी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। रानी के पास ब्रांडेड एक्सेसरीज भी हैं, जिनमें 1.30 लाख रुपए का 'डोल्से और गब्बाना' ब्रांड का एक बैग और लाखों के आउटफिट्स व कई अन्य लग्जरी आइटम्स शामिल हैं।
रानी मुखर्जी ने 1997 की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से अपनी सफल शुरुआत की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और रानी का करियर भी चल निकला। इसके बाद वह अधिकांश फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा एक्ट्रेस बन गईं और उन्होंने 90 के दशक में कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया और खुद को 'बॉलीवुड की रानी' के रूप में स्थापित किया।
रानी की कुल संपत्ति की बात करें, तो वह लगभग 25 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं, जो इंडियन करेंसी के मुताबिक, 206 करोड़ रुपए है। एक फिल्म के लिए वह कथित रूप से 7 करोड़ रुपए बतौर फीस लेती हैं। इसके अलावा, वह कई टॉप ब्रांड एंडोर्समेंट का भी हिस्सा रही हैं, जिसके लिए वह करोड़ों की फीस लेती हैं।
Yash-Pamela Chopra ने Aditya-Rani Mukerji के रिश्ते को कर दिया था रिजेक्ट, आदि ने छोड़ दिया था घर... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दिग्गज दिवंगत फिल्म निर्माता यशराज चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने अपने पिता की विरासत को बरकरार रखा हुआ है। वह अपने पिता द्वारा स्थापित प्रोडक्शन हाउस को काफी सफलतापूर्वक चला रहे हैं और इसे नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। निर्माता, निर्देशक, स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिकाएं निभा रहे आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति 6,504 करोड़ रुपए हैं। खबरों की मानें, तो उनका मासिक वेतन 36 करोड़ रुपए है। दूसरी ओर उनकी कंपनी 'यशराज फिल्म्स' का सालाना टर्नओवर 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
आदित्य के पास ऐसी कुछ शानदार संपत्तियां हैं, जिन्होंने सबका ध्यान खींचा है। उनके पास नवी मुंबई में 8 करोड़ रुपए का एक घर है। जुहू में भी उनके तीन भव्य बंगले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा, उन्होंने अपनी बेटी आदिरा को उसके जन्म के बाद दो अन्य शानदार बंगले भी उपहार में दिए हैं, जो मुंबई के यारी रोड में 'वाईआरएफ' के हेड ऑफिस के पास हैं। कारों के शौकीन आदित्य के पास बेहद शानदार कारें भी हैं, जिनमें 'बीएमडब्ल्यू' और 'रेंज रोवर' शामिल हैं।
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा हर तरह से एक पावर कपल हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। वे दोनों प्रतिष्ठित फिल्मी परिवारों से हैं और उन्होंने अपनी मेहनत व लगन से अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी व्यक्तिगत संपत्ति और उपलब्धियों को मिलाकर, दोनों की कुल नेट वर्थ 6,710 करोड़ रुपए है।
(रानी मुखर्जी लव स्टोरी: पहली मुलाकात में एक्ट्रेस ने आदित्य चोपड़ा को किया था इग्नोर, फिर ऐसे बनी बात, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।)
फिलहाल, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।