By Shivakant Shukla Last Updated:
कोरोना वायरस के तांडव से इन दिनों पूरा देश परेशान है। पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई सितारे इसकी चपेट में आए हैं। इसमें एक्ट्रेस करीना कपूर के पिता और अभिनेता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) भी शामिल हैं। रणधीर 29 अप्रैल 2021 को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में एक्टर ने हॉस्पिटल से ही अपनी हेल्थ के बारे में बात भी की है। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
दरअसल, 74 वर्षीय रणधीर कपूर कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। दिग्गज अभिनेता-निर्देशक को पहले जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है। इस बीच, रणधीर कपूर ने 'ईटाइम्स' से बात करते हुए कहा कि उनकी सेहत में अच्छी तरह से सुधार हुआ है और उन्हें शीघ्र ही अस्पताल से बाहर आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं और मुझे जल्द ही घर जाना चाहिए।"
(ये भी पढ़ें: शादी के लिए तैयार हैं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, इंटरव्यू में बताई अपने लाइफ पार्टनर की क्वालिटी)
रणधीर कपूर को अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं हुई। उन्होंने कहा, "मुझे कभी सांस की तकलीफ नहीं हुई। मुझे सिर्फ बुखार था।" रणधीर ने बताया कि, करीना, करिश्मा और बबीता हमारे लिए चिंतित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रणधीर के पांच कर्मचारी जो कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, वे भी अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।
बीते दिनों, 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में रणधीर कपूर ने बताया था कि, "मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि मुझे कोविड कैसे मिला। मैं हैरान हूं, मैं आपको यह भी बता दूं कि मेरे पांच सदस्यों का पूरा स्टाफ भी पॉजिटिव हो गया है और मैंने उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में मेरे साथ में भर्ती कराया है।”
(ये भी पढ़ें: सुगंधा मिश्रा के पति संकेत ने वाइफ को कहा- 'हैलो मिसेज भोसले', तो कॉमेडियन ने दिया मजेदार जवाब)
रणधीर ने खुलासा किया था कि उन्होंने वैक्सीन की अपनी दो खुराकें पूरी कर ली थीं, लेकिन फिर भी इन्फेक्शन हो गया। कोविड लक्षण के बारे में बात करते हुए रणधीर ने कहा था, "मैंने कुछ कंपकंपी महसूस की और फैसला किया कि सुरक्षित रहना बेहतर है। इसलिए मैंने परीक्षण कर लिया। लेकिन कुल मिलाकर मैं किसी परेशानी में नहीं हूं। मुझे कोई बड़ी समस्या नहीं है। मैं बेदम नहीं हूं और मुझे आईसीयू या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। समर्थन करें। मुझे थोड़ा बुखार था लेकिन वह अब दूर हो गया है।" रिपोर्ट के मुताबिक, रणधीर की पत्नी बबीता, दोनों बेटियों करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने भी कोरोना टेस्ट कराया था। हालांकि, उनका टेस्ट निगेटिव आया था और वो ठीक हैं।
रणधीर कपूर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्टर ने अपने करियर में 'जवानी दीवानी', 'हाथ की सफाई', 'रामपुर का लक्ष्मण', 'खलीफा', 'कच्चा चोर', 'भंवर', 'हमराही', 'चाचा भतीजा' सहित कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बबीता कपूर (Babita Kapoor) संग 6 नवंबर 1971 को पंजाबी तरीके से शादी रचाई थी। इन दोनों के रिश्ते की खास बात ये है कि रणधीर और बबीता सालों से अलग रह रहे हैं, लेकिन आज तक दोनों ने कभी तलाक लेने का फैसला नहीं किया है। दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के 31 साल भी एक साथ पूरे कर लिए हैं। शादी के बाद बबीता ने दो बेटियां करिश्मा और करीना को जन्म दिया था, जो आज बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं।
(ये भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन की बीमार मां को लेकर अस्पताल के चक्कर लगाते रहे पिता, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द)
फिलहाल, रणधीर कपूर के लेटेस्ट इंटरव्यू से साफ है कि वो स्वस्थ हैं। हम यही दुआ करते हैं कि वह और उनके स्टॉफ के लोगों की रिपोर्ट बहुत जल्द निगेटिव आए। तो एक्टर की हेल्थ अपडेट के बारे में जानकर आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।