Upasana Kamineni के बर्थिंग सुइट की झलकियां: बौद्ध वास्तुकला और वेदों से था प्रेरित, जानें खासियत

यहां हम आपको साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी के बर्थिंग सुइट की झलकियां दिखाने जा रहे हैं, जो बौद्ध वास्तुकला और वेदों से प्रेरित था।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Upasana Kamineni के बर्थिंग सुइट की झलकियां: बौद्ध वास्तुकला और वेदों से था प्रेरित, जानें खासियत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) इस समय अपनी लाइफ के अच्छे फेज में हैं, जो 20 जून 2023 को अपनी बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के पैरेंट्स बने हैं। राम और उपासना ने शादी के 11 साल बाद पैरेंटहुड को अपनाया है। ऐसे में बच्ची के जन्म से लेकर उसका नाम और नर्सरी तक, सबकुछ काफी खास और यूनिक है। वहीं, जब बात उपासना के बर्थिंग सुइट की आई, तो वह भी काफी विचारशील तरीके से डिजाइन किया गया था। 

उपासना कामिनेनी का शानदार बर्थिंग सुइट

बता दें कि उपासना की बेटी का जन्म हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित 'अपोलो हॉस्पिटल' में हुआ है, जहां उपासना के बर्थिंग सुइट को बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया था, जो काफी विचारशील भी था। सुइट के डिज़ाइन का मकसद नई मां को शांति और सुकून की भावना देना था, जिसे पॉपुलर वास्तुकार पवित्रा राजाराम ने डिजाइन किया था और इसे ऐसे तैयार किया गया था कि इसमें असीम खुशी की झलक मिले।

ram charan

उपासना के बर्थिंग सुइट का पूरा डिज़ाइन बौद्ध वास्तुकला से प्रेरित था, जो शून्य में पूर्णता का विचार देता है। 1,200 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले इस बर्थिंग सुइट में पति-पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए एक एक्स्ट्रा रूम था। पूरा कमरा सफ़ेद रंगों से सजाया गया था। डिजाइनर ने कमरे को डिजाइन करते समय हिंदू धर्म के सभी वेदों को देखा और सफेद रंग के पांच अलग-अलग शेड्स का इस्तेमाल किया।

upasana kamineni suite

उपासना के सुइट में व्हाइट कलर के 5 शेड्स का हुआ है इस्तेमाल

सफ़ेद रंग शांति व सद्भाव का प्रतीक है और उपासना का बर्थिंग सुइट भी ऐसा ही था। टोनल व्हाइट, पर्ल व्हाइट और थोड़ी सी चांदी से लेकर, पूरे कमरे में सफेद रंग के अलग-अलग शेड्स की लेयर्स थीं। डिजाइन के बारे में बताते हुए डिजाइनर पवित्रा ने कहा, “हमने वास्तव में सफेद रंगों के साथ ऐसा किया। हमने वेदों से प्रेरणा ली, जिसमें सफेद रंग के पांच अलग-अलग शेड्स का वर्णन किया गया है, जैसे- शंख का सफेद, चांदनी में लहरों का सफेद और चमेली के फूल का सफेद आदि और यही वह विचार था, जिसका उपयोग हमने बर्थिंग सुइट में यह सामंजस्य बनाने के लिए किया था।''

Upasana Kamineni Birthing Suite

उन्होंने आगे कहा, ''तो, जैसे ही आप सुइट में जाते हैं, आप सुंदर टोनल सफेद रंग देखते हैं, वे कुछ स्थानों पर मोती जैसे होते हैं, कुछ स्थानों पर थोड़े सिल्वर, जैसे- बादलों की तरह नरम और घने होते हैं। मुझे लगता है कि इससे न केवल लग्जरी की फीलिंग आती है, बल्कि शांति भी पैदा होती है।''

Upasana Kamineni Birthing Suite

उपासना के सुइट में जूट के गलीचों के साथ पीली लकड़ी का फर्श था। सोफा, बिस्तर व कुशन क्रीम और आइवरी कलर में थे, जो कमरे के कलर पैलेट को कंप्लीट कर रहे थे। सुइट में दीवार पर पैनलिंग के भीतर नेचर इंस्पायर्ड वॉलपेपर थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मां और बच्चा किसी भी तरह की धूल-मिट्टी से पूरी तरह सुरक्षित हैं, कमरे में इस्तेमाल किया गया प्राकृतिक लिनेन हाइपोएलर्जेनिक था।'' Ram Charan-Upasana ने बेटी के लिए बनवाई है वाइल्डलाइफ-थीम्ड यूनिक नर्सरी, प्रकृति का मिलता है एहसास, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

Upasana Kamineni Birthing Suite

सुइट की एक और जो खास बात थी, वह यह थी कि इसमें पूरा घर जैसा माहौल था और अस्पताल जैसा कुछ भी नहीं लग रहा था। इस शानदार सुइट को इतने खूबसूरत तरीके से डिजाइन करने के लिए उपासना ने डिजाइनर पवित्रा राजाराम और उनके व्यू की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमने इसे सॉफ्ट टैक्स्चर मैटेरियल, न्यूट्रल और गर्मजोशी के साथ एक कंफर्टेबल व मॉडर्न अभयारण्य के रूप में देखा। यह अस्पताल जैसा नहीं दिखता बल्कि घर से दूर घर जैसा लगता है।''

Upasana Kamineni Birthing Suite

बता दें कि राम और उपासना ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है, जो ललिता सहस्रनामम से लिया गया था। फिलहाल, आपको उपासना कामिनेनी का बर्थिंग सुइट कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis