राखी सावंत की अनसुनी कहानियां: 50 रुपए में काम करने से लेकर उनके 4 अफेयर्स तक, जानें सब कुछ

इस स्टोरी में हम आपको 'कंट्रोवर्सी क्वीन' राखी सावंत की अनसुनी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

राखी सावंत की अनसुनी कहानियां: 50 रुपए में काम करने से लेकर उनके 4 अफेयर्स तक, जानें सब कुछ

25 नवंबर 1978 को अपनी मां जया भेड़ा के घर में जन्मी 'कंट्रोवर्सी क्वीन' राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे एंटरटेनिंग कहा जाता है। राखी के स्टारडम का सफ़र काफी उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। हेडलाइंस में आने से लेकर अपने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स और अपनी एंटरटेनिंग हरकतों से सबका दिल जीतने तक, उन्होंने अपने करियर में सब कुछ किया है। प्रोफेशनल फ्रंट में राखी सावंत ने अपने करीब दो दशक के करियर में अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है।  

rakhi sawant

हिंदी, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तेलुगू से लेकर तमिल की फिल्मों तक, राखी सावंत ने अलग-अलग भाषाओं में अपने अभिनय का दम दिखाया है। फिल्मों में एक्टिंग के अलावा, राखी ने टेलीविजन की दुनिया में ‘बिग बॉस 1’, ‘बिग बॉस 14’, ‘नच बलिए 3’, ‘राखी का स्वयंवर’ जैसे कई शोज में भाग लेकर काफी नाम कमाया है। हालांकि, उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह रही है। यहां हम आपको राखी सावंत से जुड़े कुछ अनसुने राज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद अभी तक आपको जानकारी ना हो।

(ये भी पढ़ें: राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को दिए हैं करोड़ों रुपए के महंगे गिफ्ट्स, यहां देखें लिस्ट)

1. राखी सावंत का असली नाम

rakhi sawant

यह अभी भी एक अज्ञात तथ्य है कि, राखी सावंत का असली नाम नीरू सावंत है। इस स्टनिंग एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले अपना रियल नाम बदल दिया था। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कभी खुलासा नहीं किया कि, उन्होंने अपना नाम राखी से नीरू बदलने का फैसला क्यों किया।

2. राखी सावंत के पेरेंट्स और भाई-बहन

rakhi sawant family

राखी सावंत अपनी मां जया भेड़ा और उनके एक्स हसबैंड (अज्ञात) की बेटी हैं। एक्स-हसबैंड से अपने तलाक के बाद जया ने आनंद सावंत के साथ शादी की, जो कि उस दौरान मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में पुलिस कॉन्स्टेबल थे।

rakhi sawant family

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया ने अपने तीनों बच्चों को उनके सौतेले पिता का सरनेम ‘सावंत’ देने का फैसला किया था। राखी के दो भाई-बहन राकेश सावंत और उषा सावंत भी हैं। जहां उनका भाई एक फिल्म डायरेक्टर है, वहीं उनकी बहन भी एक एक्ट्रेस है।

(ये भी पढ़ें: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी: खुद हैं स्कूल ड्रॉप आउट, पत्नी-बच्चे हैं इतने पढ़े-लिखे)

3. राखी सावंत ने दूसरे नाम से किया था फिल्मों में डेब्यू

rakhi sawant

काफी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन के बाद साल 1997 में राखी सावंत ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म ‘अग्निचक्र’ से किया था। हालांकि, उस समय उन्होंने अपना नाम नीरू सावंत से राखी सावंत में बदलने के फैसले को फाइनलाइज नहीं किया था। तो रिजल्ट के तौर पर एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए अपना नाम रूही सावंत रख लिया। इसके बाद उन्होंने ‘जोरू का गुलाम’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘मैं हूं ना’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

4. राखी सावंत-मीका सिंह का कंट्रोवर्शियल किस

rakhi sawant and mika singh

वो साल 2006 था, जब राखी सावंत और मीका सिंह सिंगर के बर्थडे पर अपने कंट्रोवर्शियल किस के चलते चर्चा का विषय बन गए थे। पॉपुलर सिंगर ने अपनी बर्थडे पार्टी में सबके सामने जबरदस्ती राखी को किस कर लिया था। जिसके बाद रिपोर्ट के मुताबिक, राखी ने मीका के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। हालांकि, मीका सिंह ने ये कहा था कि, राखी ने उन्हें पहले किस किया था। कुछ समय बाद ये मामला ठंडा पड़ गया था।

5. राखी सावंत की मां ने उन्हें मर जाने का दिया था श्राप

rakhi sawant and mika singh

‘बॉलीवुड बबल’ के साथ एक इंटरव्यू में राखी ने अपनी फैमिली के बारे में कई निजी चीजों का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने उस वाकये को याद किया था, जब उनकी मां जया भेड़ा ने उन्हें मर जाने का श्राप दे दिया था। इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “एक ऐसा समय था, जब मेरी मां ने मुझे कहा था ‘ये क्या है, तुम्हारे विवाद? काश तुम उस पल ही मर जाती, जिस पल तुम पैदा हुई थी।’ ये तब हुआ जब मेरी फैमिली ने मीका सिंह के साथ हुए मेरे वाकये के बाद मेरी मां को भड़काया था।”

6. राखी ने अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी में बतौर वेट्रेस किया था काम

rakhi sawant

राखी सावंत ने बिजनेसमैन अनिल अंबानी और एक्ट्रेस टीना मुनीम की शादी में सन 1991 में बतौर वेट्रेस काम किया था। टेलीविजन मैग्जीन ‘GR8!’ को साल 2007 में दिए गए इंटरव्यू में राखी ने बताया था, “जब मैं 10 साल की थी, तो मैं हर दिन के 50 रुपए कमाने के लिए केटरर का काम करती थी और मैंने टीना अंबानी की शादी में खाना भी सर्व किया था।”

(ये भी पढ़ें: नागार्जुन से नागा चैतन्य तक, अक्किनेनी खानदान के इन मेंबर्स की टूट चुकी है शादी)

7. राखी सावंत रहती थीं चॉल में

rakhi sawant

टीवी मैग्जीन ‘GR8!’ से बात करने के दौरान इमोशनल राखी सावंत ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, कैसे वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई के चॉल में रहा करती थीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “चॉल सिस्टम में पेरेंट्स खेलने के लिए अपनी लड़की को बाहर नहीं जाने देते थे। लेकिन जब पैसे कमाने की बात आती थी, तो वो उसे आगे बढ़ने और कुछ भी करने के लिए इजाजत दे देते थे। उस समय वो अपनी फैमिली की इज्जत भूल जाते थे।”

8. राखी सावंत की राजनैतिक पार्टी, राष्ट्रीय आम पार्टी

rakhi sawant

राखी सावंत ने साल 2014 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने ऐलान किया था कि, उन्होंने खुद की अपनी एक राजनैतिक पार्टी बनाई है, जिसका नाम ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ है। एक्ट्रेस ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में हिस्सा भी लिया था, लेकिन उनको इस दौरान भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें कुल 15 वोट मिले थे। इसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था और ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया’ में शामिल हो गई थीं। एक्ट्रेस को महिला विंग की अध्यक्ष और पार्टी की राज्य उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था।

9. जब राखी सावंत ने ऋषि वाल्मीकि के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी

जुलाई 2016 में एक पंजाब के वकील नरिंदर अदिया ने राखी सावंत की ऋषि वाल्मीकि के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करके के बाद उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस ने वाल्मीकि को एक ‘खूनी’ कहा था, जिस वजह से पूरा वाल्मीकि समुदाय नाराज हो गया था। हालांकि, ऐसा रिपोर्ट में बताया गया था कि, पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप ने साफ तौर पर ये कह दिया था कि, उनकी गिरफ़्तारी के बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं दी जा सकती। कुछ समय बाद ये मामला मिट्टी में मिल गया था।

10. राखी सावंत की लव लाइफ

राखी सावंत की लव लाइफ हमेशा मसालेदार रही है, क्योंकि उन्होंने अब तक चार आदमियों को डेट किया है और उन चारों के साथ एक्ट्रेस के विवादस्पद किस्से रहे हैं।

राखी सावंत और अभिषेक अवस्थी

rakhi sawant and abhishek awasthi

इस लिस्ट में पहला नाम अभिषेक अवस्थी का है, जो राखी के साथ तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। एक्स-कपल ने डांस रियलिटी शोज ‘जरा नचके दिखा’ और ‘नच बलिए 3’ में हिस्सा लिया था। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं। हालांकि, अभिषेक एक्ट्रेस के घर अपनी गलती की माफ़ी मांगने और उनसे सुलह करने गए थे। लेकिन राखी इतने गुस्से में थीं कि, उन्होंने अभिषेक को पब्लिक में थप्पड़ मारने शुरू कर दिए थे। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो गए थे और इस एक्शन के चलते राखी को काफी ट्रोल होना पड़ा था।

राखी सावंत और इलेश परुजनवाला

rakhi sawant and elesh parujanwala

इस लिस्ट में दूसरा नाम इलेश पारुजनवाला का है, जो राखी सावंत के शो ‘राखी का स्वयंवर’ के विजेता थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने फैंस से वादा किया था कि, वो शो के विनर के साथ शादी के बंधन में बंधेगीं, लेकिन उन्होंने बाद में इलेश से सिर्फ सगाई की। हालांकि, कुछ महीनों बाद राखी और इलेश अलग हो गए थे और दोनों ने अपनी सगाई तोड़ ली थी।

राखी सावंत और दीपक कलाल

rakhi sawant and deepak kalal

राखी सावंत के लवर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मैन ऑफ़ कंट्रोवर्सीज कहे जाने वाले दीपक कलाल हैं। कपल की 31 दिसंबर 2018 में लॉस एंजिलिस में शादी होने वाली थी, लेकिन दोनों ने बिना वजह बताए अपनी शादी तोड़ दी थी।  

राखी सावंत और उनके पति रितेश

rakhi sawant with husband riteish

सभी लिंक-अप और कथित रिलेशनशिप के बाद राखी सावंत ने कई इंटरव्यूज में कंफर्म किया था कि, उन्होंने मुंबई के JW मैरियट में अपने प्रेमी रितेश के साथ अपने करीबी दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में शादी कर ली है। राखी ने ये भी बताया था कि, उन्होंने अपनी शादी सीक्रेट रखी थी। कपल ने एक वेडिंग हॉल के बजाय एक प्राइवेट रूम में अपनी शादी की थी।

rakhi sawant

राखी सावंत जल्द ही रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में अपने पति रितेश के साथ नजर आने वाली हैं। राखी ने ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के संग एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, लोगों को लगा था कि, उनकी शादी एक पब्लिसिटी स्टंट है। उन्होंने ये भी शेयर किया था कि, लोगों ने उनकी शादी की खबर पर यकीन नहीं किया था। एक्ट्रेस ने कहा था, “बिल्कुल मैं शादीशुदा हूं और आखिरकार पूरी दुनिया मेरे पति रितेश को देखेगी। मैं उनके साथ ‘बिग बॉस’ के घर में जा रही हूं। मैं काफी खुश हूं और बीबी 15 में उनके कार्यकाल का इंतजार कर रही हूं।”

rakhi sawant

फिलहाल, राखी सावंत किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। तो आपको हमारी स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis