Rakhi Sawant को उनकी पहली फिल्म में पहचान पाना है मुश्किल, फैंस ने की सर्जरी से पहले के लुक की तारीफ

एक्ट्रेस राखी सावंत ने पहली बार 1997 में फिल्म 'अग्निचक्र' से अभिनय की शुरुआत की थी। उसी से उनका वीडियो वायरल हो गया है और नेटिजंस सर्जरी से पहले की उनकी सुंदरता की सराहना कर रहे हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Rakhi Sawant को उनकी पहली फिल्म में पहचान पाना है मुश्किल, फैंस ने की सर्जरी से पहले के लुक की तारीफ

बॉलीवुड की 'कंट्रोवर्सी क्वीन' राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने अंदाज से अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह पहली ऐसी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी सर्जरी को स्वीकार किया है। राखी का मशहूर डायलॉग 'जो चीज भगवान नहीं देता, वो डॉक्टर दे देता है' आज भी मिलेनियल्स के बीच वायरल है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि सर्जरी कराने से पहले राखी बेहद खूबसूरत दिखती थीं। उनकी पहली फिल्म का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

राखी सावंत की पहली फिल्म 'अग्निचक्र' का वीडियो वायरल

राखी सावंत ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म 'अग्निचक्र' से की थी, जो साल 1997 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा, नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया, अनुपम खेर और कई अन्य दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था। फ़िल्म का वीडियो तब इंटरनेट पर वायरल हो गया, जब एक 'Reddit' यूजर ने इसे साझा किया। क्लिप में राखी का फैशन उनके समय से कहीं आगे था, क्योंकि वह एक फिट हॉल्टर-नेक टॉप में नज़र आ रही थीं।

rakhi sawant

एक अन्य सीन में हम उन्हें पहचानने में फेल हो गए, क्योंकि वह ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप में बेहद सुंदर लग रही थीं, जिसे उन्होंने हाई-वेस्ट पैंट के साथ जोड़ा था। हल्के मेकअप और पीछे की ओर आधे बंधे बालों ने उनके लुक को पूरा किया था।

rakhi sawant

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

नेटिजंस ने की सर्जरी से पहले राखी सावंत की सुंदरता की तारीफ

जैसे ही वीडियो अपलोड किया गया, नेटिजंस ने कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी। जहां एक यूजर ने राखी को स्टनिंग बताया, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि उन्हें किसी सर्जरी की जरूरत नहीं थी। एक यूजर ने यह भी लिखा, "मुझे लगता है कि उनके कंपटीटर्स के साथ काम करने वाले लोगों ने जानबूझकर उन्हें सर्जरी करवाने की सबसे खराब सलाह दी।" यहां देखें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं।

rakhi sawant

जब राखी ने सर्जरी पर की थी बात

इससे पहले 'बॉलीवुड बबल' के साथ एक इंटरव्यू में राखी ने खुलासा किया था कि ग्लैमरस दिखने के लिए उन्हें कम उम्र में दर्द से गुजरना पड़ा है। जहां लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट और फेफड़ों के ट्रांसप्लांट से गुजरना पड़ता है, वहीं ग्लैमरस दिखने के लिए उन्हें भी ट्रांसप्लांटिंग से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि 'मिस यूनिवर्स' या 'मिस वर्ल्ड' बनने के लिए लड़कियां प्लास्टिक सर्जरी का विकल्प चुनती हैं और मशहूर हस्तियां अच्छा दिखने के लिए ऐसा करती हैं।

rakhi sawant

इसी इंटरव्यू में राखी ने खुलासा किया था कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली और लोग उन्हें प्लास्टिक कहने लगे। अभिनेत्री ने साझा किया था कि वह बहुत कुछ झेल चुकी हैं। उन्होंने कहा था, "मुझे सच बोलने की सज़ा मिली। मैंने सच बोला और लोगों ने मुझे प्लास्टिक कहना शुरू कर दिया। मैं प्लास्टिक नहीं हूं। आप तब मेरी समस्याओं को नहीं जानते थे। मैं एक बच्ची थी। मैं घर से भाग गई थी। अगर मैं ऐसा करती, तो मैं जिंदगी को अपने हाथों में नहीं लेती, मेरे माता-पिता मेरी शादी करा देते। उस छोटी सी उम्र में मैंने अपने शरीर में सर्जरी का निर्णय लिया।"

जब राखी सावंत ने मात्र 50 रुपए में अनिल और टीना अंबानी की शादी में परोसा था खाना...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, आप राखी सावंत की पहली फिल्म में उनके लुक के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis