By Shashwat Mishra Last Updated:
टीवी सीरियल्स के दौर में जब लोग एकता कपूर के डेली सोप की सीरीज देखा करते थे, उसी दौर में एक टीवी शो आता था 'कहीं तो होगा' और उसमें मुख्य भूमिका में जो एक्टर थे, उनका नाम था राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal)। मगर, राजीव को वाकई में जो पहचान और प्रसिद्धी मिली, वो उनके टैलेंट के बलबूते ही मिली थी। अपने टैलेंट के बदौलत ही इस कलाकार ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया था। जिसमें फिल्म 'आमिर', 'शैतान', 'साउंड ट्रैक' और 'टेबल नंबर 21' शामिल हैं। नामचीन एक्टर राजीव खंडेलवाल ने विवादित शो 'सच का सामना' को भी होस्ट किया था, जिसके लिए वो काफी विवादों में भी थे। उसके 6 साल बाद राजीव ने फिर होस्टिंग के जरिए ही टीवी पर वापसी की थी और इस शो का नाम था 'जज्बात: संगीन से नमकीन तक।'
राजीव का शो 'जज्बात: संगीन से नमकीन तक' अपने अंदर के जज्बात को बाहर निकालने पर आधारित था। इस शो पर टीवी के कई सेलेब्स आए और उन्हें शो के दौरान अपने अंदर के जज़्बातों को सुनाते हुए काफी भावुक होते भी देखा गया था। हर बार आए हुए सेलेब्स अपनी जिन्दगी से जुड़े किस्सों को सुनाते हुए भावुक हो जाते थे, लेकिन एक बार शो के होस्ट खुद राजीव ने भी अपनी लाइफ का एक खास किस्सा लोगों के सामने रखा था। इसे भी पढ़ें: सिंगर लकी अली की लव लाइफः 25 साल छोटी ब्रिटिश क्वीन से रचाई तीसरी शादी, फिर भी आज हैं अकेले)
राजीव खंडेलवाल ने लम्बे समय से डेट कर रही अपनी गर्लफ्रेंड मंजरी कम्तिकार से 7 फरवरी 2011 में शादी कर ली थी। अपने प्रपोजल को याद करते हुए राजीव ने शो पर बताया था कि "मैंने पहली बार मंजरी को सगाई वाले दिन ही प्रपोज किया था। दरअसल, मीडिया में हमारे रिलेशनशिप के चर्चे हो रहे थे, इसलिए अब मेरे पास मंजरी के माता-पिता को बताने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं बचा था।"
शो में बातचीत के दौरान राजीव ने यह भी बताया था कि "मैंने मंजरी के पिता जी को मैसेज किया था और उन्हें बताया था कि मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं। उनके पिता ने कहा था कि वे मंजरी की मां से इस बारे में बात करेंगे फिर बताएंगे। फ़िर क्या उसके बाद जो है वो आप सबके सामने है। मैं आज खुशी-खुशी मंजरी से के साथ शादीशुदा जीवन बिता रहा हूं।" (ये भी पढ़ें: मंसूर अली खान का इस खूबसरत एक्ट्रेस संग था अफेयर, शर्मिला टैगोर से शादी के लिए तोड़ दिया रिश्ता)
अगर शुरुआत से बात करें तो राजीव और मंजरी की पहली मुलाकात एक पब में हुई थी, मंजरी का इस मनोरंजन की दुनिया से कोई नाता नहीं था। दोनों का स्वभाव एक-दूसरे के बिल्कुल अपोजिट था और यही चीज राजीव को मंजरी में बहुत पसंद आई थी। मंजरी ने शुरुआत में राजीव पर ध्यान ही नहीं दिया और इसी कारण राजीव फिर मंजरी का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करने में लग गए थे। राजीव ने 2007 में 'मुस्कान' इंस्टीट्यूट से एक 5 साल की लड़की को गोद भी लिया था, जिसका नाम स्वाती है।
किसी भी एक्टर की ज़िंदगी में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है, जो उसे सुर्खियों में एक न एक बार जरूर लाता है। राजीव के जीवन में ऐसा मोड़ उस वक़्त आया था, जब राजीव ने टीवी शो 'जज्बात: संगीन से नमकीन तक' को होस्ट किया था। इस शो को लोकप्रियता की चरम तक पहुंचाने में राजीव की भी अहम भूमिका थी। मगर, इस शो को जितनी लोकप्रियता हासिल हुई थी, उतना ही ये शो विवादों में भी रहा था। (इसे भी पढ़ें: गुमनामी की जिंदगी जी रहीं प्रतिभा सिन्हा, शादीशुदा शख्स के प्यार में बर्बाद कर लिया अपना करियर)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब राजीव से इस शो को करने को लेकर सवाल पूछा गया था, तो राजीव ने खुद बताया था कि "यह बहुत ही साफ सुथरा और दूसरे शोज से काफी अलग था। इस शो पर मैं आए हुए सेलेब्स से इंटरैक्ट करता हूं और उनके करियर, उनके जीवन और उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प कहानियों पर चर्चा करता हूं। मैंने यह शो इसलिए किया था, क्योंकि यह शो सच्चा था। यहां हम एक्टर्स को मिलते हैं और उनके सच का सामना करते हैं न कि उनके किरदारों का, जो वो टीवी पर निभाते हैं। मैं और भी आगे काम करना चाहता हूं, लेकिन ऐसा शो नहीं होस्ट करना चाहता, जिसका सच से दूर-दूर तक कोई नाता ही न हो। यह ऐसा शो बिल्कुल नहीं था, इसीलिए मैं इसको करने के लिये राजी हो गया। मुझे शोज तो बहुत ऑफर हुए, लेकिन उनमे मुझे एंकरिंग करनी पड़ती। लेकिन, मुझे होस्टिंग करना था।"
हर एक्टर अपनी फिल्में या अपने किरदारों को चुनने में बड़े चूजी होते हैं। कई एक्टर्स एक ही तरह के किरदारों को प्ले करते हैं, तो कई कलाकार ऐसे भी होते हैं जो अलग-अलग प्रकार के रोल करने में सक्षम होते हैं। राजीव खंडेलवाल भी अपने रोल को लेकर जब चुनाव करते हैं, तो वह मात्र अपने दिल की सुनते हैं।
एक बार राजीव ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि "मैं इस बात को लेकर कभी चिंता नहीं करता हूं कि मैं आगे क्या करूंगा। मैं सब कुछ मैनेज करके चलता हूं और जब मैं अपना काम करने लगता हूं, तब मैं सिर्फ यही सोचता रहता हूं कि मैं जो कर रहा हूं, वो अब मैं उसी स्पीड से करता रहूंगा और मुझे यही जारी भी रखना है। मैं अपनी जिन्दगी में कुछ भी प्लान करके नहीं चलता हूं और न ही कोई ब्लूप्रिंट तैयार करता हूं कि, अब मुझे ये करना है और कल मैं ये करूंगा। मैं बस इतना चाहता हूं कि जब मैं अपनी जिन्दगी में पीछे मुड़कर देखूं तो, मुझे कोई पछ्तावा न हो और मैं अपने आप से संतुष्ट रहूं कि मैने जो किया वह सही था।"
तो, ये थी एक्टर राजीव खंडेलवाल और उनकी बेटर हॉफ मंजरी कम्तिकार की लव स्टोरी। 'बॉलीवुड शादीज' इन दोनों के ज़िंदगी को खुशहाल व सलामत रखने की दुआ करता रहेगा। आपको ये स्टोरी कैसी लगी? कमेंट करके हमें जरूर बताएं और यदि कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।