By Rinki Tiwari Last Updated:
सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की ‘बिग बॉस 14’ में आने के बाद किस्मत मानो चमक सी गई। एक तरफ इस शो से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली और दूसरी तरफ उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) के लिए अपने सच्चे प्यार का एहसास हुआ। इस शो में राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर अपनी लेडीलव दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था, वहीं एक्ट्रेस ने सिंगर को थोड़े समय तक तड़पाने के बाद वेलेंटाइन डे के मौके पर प्रपोजल का जवाब ‘हां’ में दिया था। तभी से ये कपल टेली वर्ल्ड का फेवरेट बन गया है।
शो खत्म होने के बाद राहुल वैद्य और दिशा परमार को अक्सर एक-दूसरे के साथ वेकेशन और डिनर डेट पर जाते हुए स्पॉट किया जाता था। फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो 16 जुलाई 2021 को खत्म होने वाला है। इस दिन ये कपल हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा। ‘दिशुल’ फैंस उनकी शादी की प्लानिंग और अपडेट जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में, सिंगर ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की है।
(ये भी पढ़ें- आसिम रियाज की GF हिमांशी खुराना को फैंस ने किया शादी के लिए प्रपोज, तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब)
दरअसल, ‘टेलीचक्कर’ को दिए एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि, वो अपनी शादी को इंटीमेट सेरेमनी में रखने के लिए काफी खुश हैं। राहुल ने कहा, ‘मैं हमेशा से एक इंटीमेट वेडिंग चाहता था और कोविड-19 ने इसके लिए एक आशीर्वाद के रूप में काम किया है।’ उनके इंटरव्यू से साफ है कि, सिंगर अपने जिदंगी के इस नए चैप्टर को सिर्फ अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शुरू करना चाहते हैं।
इससे पहले, सिंगर ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, वो किस रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं। राहुल ने कहा था, ‘दिशा और मैं हमेशा एक इंटीमेट वेडिंग के पक्ष में रहे हैं। हम चाहते हैं कि, हमारे प्रियजन हमारे बड़े दिन में शामिल हों और हमें आशीर्वाद दें। शादी वैदिक रीति से होगी और हम समारोह में ‘गुरबानी शबद’ भी गाएंगे।’
(ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए गाया गाना, भाई अपारशक्ति ने शेयर की फैमिली फोटो)
वहीं, राहुल वैद्य की तरह उनकी वाइफ दिशा परमार भी अपनी शादी को सिंपल रखना चाहती हैं। उन्होंने अपने होने वाले पति राहुल वैद्य के विचारों पर सहमति जताते हुए कहा था, ‘एक आदर्श विवाह समारोह का मेरा विचार एक इंटीमेट अफेयर है। विवाह दो लोगों और उनके संबंधित परिवारों का एक मिलन है, जिसमें उनके प्रियजनों की उपस्थिति होती है। मैंने हमेशा एक साधारण समारोह की कामना की है और मुझे खुशी है कि, हम इसी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।’
राहुल वैद्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो, सिंगर अब तक 40 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। वो 'इंडियन आइडल' के सेकेंड रनर-अप भी रह चुके हैं। यही नहीं, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, राहुल वैद्य साल 2020 में टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा स्टार्स की लिस्ट में 16वां स्थान रखते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2020 में राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' में आए थे, जहां वो फर्स्ट रनर-अप बने थे। हाल ही में, वो 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन की शूटिंग पूरी करके केपटाउन से मुंबई लौटे हैं।
(ये भी पढ़ें- करीना कपूर और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम आया सामने! लाडले को इस नाम से बुलाता है कपल)
फिलहाल, फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। तो राहुल के इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी प्लान पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।