By Pooja Shripal Last Updated:
‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan) तीन शादियां कर चुके हैं। पहली शादी उन्होंने श्वेता सिंह से, दूसरी शादी डिंपी गांगुली से और तीसरी शादी कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या से की थी। हालांकि, राहुल की हर शादी असफल रही और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। अपनी तीसरी पत्नी नताल्या से अलग होने के बाद राहुल ने उस वक्त तलाक के बारे में बात नहीं की थी, लेकिन अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है।
हाल ही में, 'बॉम्बे टाइम्स' के साथ हुई बातचीत में राहुल महाजन ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा, “यह ऐसा है जैसे मेरे जीवन में एक बड़ा भूकंप आया हो। झटके अब भी कहीं-कहीं हैं। बहुत दर्द है, लेकिन जीवन चलता रहता है। आपके पास मजबूत होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।'' राहुल ने खुद को संवेदनशील बताते हुए कहा, “हो सकता है कि मैं इसे न दिखाऊं, लेकिन मैं बहुत संवेदनशील हूं। इसके अलावा, मैंने अपने पिता की मृत्यु से लेकर आज तक अपनी निजी जिंदगी के बारे में कभी चर्चा नहीं की है।''
अपने और नताल्या के तलाक के बारे में बात करते हुए राहुल कहते हैं, ''अगर मैं इसके बारे में बोलूंगा, तो यह एकतरफा कहानी होगी और यह पक्षपातपूर्ण होगी।'' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी पूर्व पत्नी से कोई नफरत नहीं है। इस बारे में उन्होंने कहा, “मेरे मन में अब भी उनके लिए प्यार और सम्मान है। प्यार कभी नहीं मरता। मैं उनके संपर्क में नहीं हूं और मुझे यह भी नहीं पता कि वह कहां है, लेकिन प्यार ऐसे ही ख़त्म नहीं हो जाता।''
जब बातचीत में राहुल से कहा गया कि नताल्या से तलाक के बाद ऐसे कयास लगाए गए थे कि राहुल बेबी चाहते थे और नताल्या गुजारा भत्ता। इस पर उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया और कहा, ''मैं इस रिश्ते में कभी भी बच्चा नहीं चाहता था। हमने कभी कोशिश नहीं की। केवल डिंपी (राहुल की दूसरी पत्नी) और मैंने बेबी प्लानिंग की थी, लेकिन हमारा मिसकैरेज हो गया था। नताल्या और मेरी बच्चे की कोई योजना नहीं थी और न ही मैंने कभी इसकी इच्छा की थी। मैं 48 साल का हूं, मैं अब बच्चा नहीं चाहता।''
वहीं, गुजारा भत्ता के बारे में बात करते हुए राहुल कहते हैं, ''मैंने अपने किसी भी तलाक के लिए अपनी पूर्व पत्नियों श्वेता (सिंह), डिंपी (गांगुली) और नताल्या को गुजारा भत्ता के रूप में एक भी रुपया नहीं दिया है। मेरे सभी तलाक आपसी सहमति से हुए हैं।”
अपनी असफल शादियों के बारे में बात करते हुए राहुल कबूल करते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका इस तरह अंत होगा। उन्होंने कहा, “मैं यह सोचकर कभी बड़ा नहीं हुआ कि मेरा कई बार तलाक हो जाएगा। कोई नहीं चाहता कि रिश्ते ख़त्म हों। यह दर्दनाक है। मेरी आत्मा दुखी हो गई थी। कभी-कभी रिश्ते काम नहीं करते और यह आपके दायरे से बाहर होता है। लोग हमेशा खामियां ढूंढते हैं। कभी-कभी, जो चीजें होती हैं उनका कोई कारण नहीं होता। यह किसी की गलती नहीं है। कभी-कभी गड़बड़ हो जाती है।''
राहुल वर्तमान में अपनी मन की स्थिति से निपटने के लिए थेरेपी ले रहे हैं। इस बारे में वह कहते हैं, “मेरे पास डॉक्टर्स हैं, जो मेरी भावनाओं से निपटने में मेरी मदद कर रहे हैं। भारत में थेरेपी के माध्यम से ठीक होने को लेकर ज्यादातर लोग हिचकिचाते हैं, लेकिन मुझे ऐसा करने में कोई शर्म नहीं दिखती।''
जब राहुल से फिर से प्यार होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, "मैं इस समय भावनात्मक रूप से परेशान हूं। मैं सही से ठीक नहीं हुआ हूं। मैंने हाल ही में परामर्श लेना शुरू किया है। मुझे पहले अपने सॉफ़्टवेयर को ठीक करना और अपडेट करना होगा। मैं किसी से मिल सकता हूं, किसी से बात कर सकता हूं, लेकिन प्यार मैं नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे डर लगता है। मैं अपने थेरेपिस्ट के साथ उस डर पर काम कर रहा हूं। मुझे ठीक होने की जरूरत है, मैं फिट नहीं हूं।"
जब राहुल महाजन ने टीवी शो पर की अपनी तीन शादियों और पत्नी नताल्या के धर्म परिवर्तन पर बात, पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि तीन शादियों और तलाक के बाद राहुल महाजन अब सिंगल लाइफ जी रहे हैं। फिलहाल, उनके इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।