Radhika Merchant के पिता Viren Merchant: 'एनकोर' के अरबपति CEO की कुल संपत्ति है 755 करोड़ रुपए

यहां आपको बिजनेसमैन अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के अरबपति पिता वीरेन मर्चेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 755 करोड़ रुपए है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Radhika Merchant के पिता Viren Merchant: 'एनकोर' के अरबपति CEO की कुल संपत्ति है 755 करोड़ रुपए

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। हालांकि, साल 2022 मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के लिए स्पेशल था, क्योंकि लविंग कपल के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इसी साल अपने 'जीवन के प्यार' राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई की। इस खूबसूरत जोड़े का रोका समारोह राजस्थान के नाथद्वारा के मशहूर श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित किया गया था।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई सेरेमनी

Anant Ambani and Radhika Merchant engagement ceremony

अपने सगाई समारोह के लिए जहां अनंत अंबानी पर्पल कलर के कुर्ते में खूबसूरत लग रहे थे, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट ने पिंक सूट, स्कैलप-बॉर्डर दुपट्टा और फ्लोरल हाथ फूल पहना था। जहां यह जोड़ी अपने बड़े दिन पर बेहद स्टनिंग लग रही थी, वहीं दोनों तरफ के परिवार के सदस्यों ने अपना बेस्ट फैशन पेश किया था। इस कपल के अलावा, नीता अंबानी थीं, जिन्होंने अपने पिंक एंड ऑरेंज कलर के पटोला सूट से सुर्खियां बटोरी थीं। साथ ही अंबानी परिवार की मुखिया कोकिलाबेन अंबानी को पिंक साड़ी पहने देखा गया था।

जानें राधिका मर्चेंट के अरबपति पिता वीरेन मर्चेंट के बारे में

Radhika Merchant billionaire father Viren Merchant

जहां हर कोई अनंत अंबानी के परिवार और उनके स्टेटस के बारे में जानता है, वहीं बहुत से लोग उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट की फैमिली बैकग्राउंड के बारे में नहीं जानते हैं। बता दें कि राधिका भारतीय अरबपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। 55 वर्षीय बिजनेस टाइकून 'एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' के सीईओ हैं।

वीरेन मर्चेंट की कंपनियां

Viren Merchant's companies

'एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' के सीईओ होने के अलावा, वीरेन मर्चेंट भारतीय बाजार में कई बड़ी कंपनियों के निदेशक भी हैं। उनके द्वारा संभाले जाने वाले कुछ बड़े नामों में 'एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड', 'एनकोर नेचुरल पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड', 'जेडवाईजी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड', 'सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड' और 'एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड' शामिल हैं। हालांकि, इन सभी कंपनियों को मैनेज करने के बावजूद अरबपति अक्सर सुर्खियों में नहीं आते हैं, क्योंकि वह अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं।

वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला मर्चेंट

Viren Merchant wife Shaila Merchant

राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट एक भारतीय अरबपति हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी मां शैला मर्चेंट भी एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं। बिजनेसवुमेन फैंसी पार्टियों और मीडिया के अटेंशन की बहुत बड़ी फैन नहीं हैं, यही वजह है कि हमने उन्हें ज्यादा सुर्खियों में नहीं देखा है।

जब Radhika Merchant ने 'NMACC' लॉन्च में कैरी किया था 52 लाख का 'Hermes Kellymorphose' बैग, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट हैं 'Dryfix' की को-फाउंडर

Radhika Merchant sister Anjali Merchant

मर्चेंट फैमिली भारत के उन कुछ व्यापारिक परिवारों में से एक है, जहां परिवार के सभी सदस्य एंटरप्रेन्योर हैं। वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट दिग्गज एंटरप्रेन्योर हैं, वहीं उनकी बेटियां राधिका मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट भी बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। बता दें कि राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट भी अपने माता-पिता की तरह बिजनेस में हैं और वह 'Dryfix' की को-फाउंडर हैं।

राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट की कुल संपत्ति

Radhika Merchant's father, Viren Merchant's net worth

भारत के सबसे सफल बिजनेसमैन में से एक वीरेन मर्चेंट ने बैचलर की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद अपना बिजनेस शुरू किया था। वर्षों की कड़ी मेहनत और लगन के बाद, वह 'एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने में कामयाब रहे। वीरेन मर्चेंट की कुल संपत्ति के बारे में बात करें, तो यह कथित तौर पर लगभग 755 करोड़ रुपए है।

वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शिक्षा और प्रोफेशन

Viren Merchant's daughter, Radhika Merchant's education and profession

हम पहले ही भारतीय अरबपति वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट व उनकी बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट के बारे में सब कुछ चर्चा कर चुके हैं। हालांकि, यह  भी जानना जरूरी है कि अरबपति की दूसरी बेटी और अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी बिजनेस इंडस्ट्री से संबंधित हैं। बता दें कि राधिका 'एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' की डायरेक्टर हैं।

राधिका मर्चेंट के एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा 'बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल' और 'इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल' से पूरी की है। अपनी बैचलर की पढ़ाई पूरी करने के लिए राधिका न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय गईं और पॉलिटिक्स व इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री कंप्लीट करके भारत वापस आईं।

Viren Merchant's daughter, Radhika Merchant's education and profession

Radhika Merchant Net Worth: करोड़ों की संपत्ति से लग्जरी चीजों तक की मालकिन हैं अंबानी की 'छोटी बहू' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, इसमें कोई शक नहीं कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश के दो बड़े बिजनेस घराने शामिल होंगे। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis