By Pooja Shripal Last Updated:
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के भी अच्छे फेज में हैं। जब से उन्होंने बेटी मालती का स्वागत किया है, तब से उन्होंने अपनी मदरहुड लाइफ पर खुलकर बात की है। अब हाल ही में, उन्होंने 30 के दशक में अपने एग्स फ्रीज करने पर खुलासा किया है।
1 दिसंबर 2018 को अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधी प्रियंका ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी जोनस का स्वागत किया था। अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा की सलाह पर 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज किए, ताकि वह बिना किसी चिंता के अपने करियर में आगे बढ़ सकें।
हाल ही में, 'डैक्स शेफर्ड' के साथ एक पॉडकास्ट में प्रियंका ने कहा, "मैंने इसे (एग्स फ्रीज) अपने शुरुआती तीसवें दशक में किया, जिसके बाद मैंने आजादी महसूस की। मैं अपने करियर में एक निश्चित जगह बनाना चाहती थी और बहुत कुछ हासिल करना चाहती थी। साथ ही, तब तक मैं उस व्यक्ति से नहीं मिली थी, जिसके साथ मैं बेबी चाहती थी। तो, उस एंजाइटी को देखते हुए, मेरी मां (मधु चोपड़ा), जो एक ओब-गाइन (प्रसूति-स्त्री रोग विशेषज्ञ) हैं, उन्होंने कहा, 'जस्ट डू इट'।
इसके अलावा, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि पहले वह निक को डेट नहीं करना चाहती थीं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा से पता था कि मुझे बच्चे चाहिए और यही एक कारण था कि मैं निक को डेट नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वह 25 साल की उम्र में बच्चे चाहेंगे। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, मैंने यूनिसेफ में बच्चों के साथ काम किया है। मुझे बच्चों से प्यार है।"
प्रियंका ने इस इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि जब निक ने उन्हें ट्विटर पर टेक्स्ट किया, तब वह एक कॉम्पलीकेटेड रिलेशन में थीं। बिना अपने एक्स-बॉयफ्रेंड का नाम बताए उन्होंने कहा, "जब निक ने मुझे 2016 में टेक्स्ट किया, तो हमने चैट करना शुरू कर दिया। मैं निक से पहले अपने लास्ट लॉन्ग रिलेशनशिप में थी। मैं उस समय निक के साथ ज्यादा बिजी नहीं होना चाहती थी, तब मैं 35 की थी और वह 25 के थे। मैंने वास्तव में इस पर एक तरह से रोक लगा दी, क्योंकि मैंने किताब को कवर से जज किया था।''
बातचीत में आगे प्रियंका ने अपने सभी युवा दोस्तों को पैसे बचाने और अपने एग्स फ्रीज करने की सलाह दी। उन्होंने साझा किया कि जो महिलाएं हमेशा से वर्किंग रही हैं, उन महिलाओं के लिए 35 के बाद कंसीव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस पर उन्होंने अपनी मां मधु से मिली सलाह का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “मेरी मां ने मुझसे एग्स फ्रीज करने के लिए कहा था। मैं अपने सभी युवा फ्रेंड्स से भी यही कहती हूं। बायोलॉजिकल क्लॉक वास्तिक है। 35 के बाद गर्भवती होना बहुत कठिन हो जाता है। खासकर उन महिलाओं के साथ, जो जीवन भर काम करती रही हैं। मैं लोगों से कहती हूं कि आप एक कार के लिए पैसे बचाते हैं, लेकिन अब आप एग्स फ्रीज करें, यह सबसे अच्छा उपहार है, जो आप खुद को देंगे, क्योंकि आपके पास अपनी बॉयोलॉजिकल क्लॉक की शक्ति होगी। आप कितने भी लंबे समय तक काम कर सकते हैं, आपके एग्स उसी उम्र के होंगे, जिस उम्र में आप इन्हें फ्रीज करेंगी।'' आलिया भट्ट से प्रियंका चोपड़ा तक: वे सेलेब्स जिन्होंने अपने पैरेंट्स के नाम पर रखे बच्चों के नाम
इससे पहले, 'ब्रिटिश वोग' के साथ एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा खुलासा किया था कि उन्होंने सरोगेसी का विकल्प क्यों चुना था। उन्होंने बताया था कि उन्हें कुछ मेडिकल कॉम्पलीकेशंस थीं, जिनके चलते उनके लिए बच्चे को जन्म देना मुश्किल था। इसके चलते उन्होंने सरोगेसी का विकल्प चुना था और उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है। उनका पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो इस समय प्रियंका अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' के लिए सुर्खियों बनी हुई हैं। हिंदी फिल्म की बात करें, तो वह अगली बार कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी।
फिलहाल, प्रियंका के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।