By Pooja Shripal Last Updated:
90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं। वह 'कल हो ना हो' और 'वीर जारा' जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा थीं। हालांकि, शादी के बाद वह अमेरिका के लॉस एंजेलिस में शिफ्ट हो गई हैं। उसके बाद से वह फिल्मों से ब्रेक पर हैं और उनके फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो वह जल्द ही सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' से कमबैक करने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, अभिनेत्री को 24 जनवरी 2024 को मुंबई में देखा गया था। वह कथित तौर पर लुक टेस्ट के लिए एक स्टूडियो में जा रही थीं। पेस्टल पिंक सलवार सूट में प्रीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अब, 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री 'लाहौर 1947' के लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो में थीं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिनेत्री इस फिल्म के जरिए सनी देओल के साथ फिल्मी पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
Preity Zinta के 17 करोड़ के नए घर की झलकियां: क्लब हाउस से जकूजी तक की सुविधाओं से है लैस, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रीति जिंटा और सनी देओल की बात करें, तो उन्होंने पहले 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया है। सनी देओल ने पिछले साल 'गदर 2' से अपनी धमाकेदार वापसी की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। नतीजतन, आमिर खान ने उन्हें 'लाहौर 1947' ऑफर की।
इस बारे में सनी ने 'कॉफी विद करण 8' में करण जौहर से कहा था, “जब आमिर खान 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में आए, तो वह मेरे पास आए और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने आश्चर्यजनक रूप से खुद से पूछा कि यह सब क्या था और अगले दिन हम मिले, हमने कोलैब के लिए कुछ विचारों और संभावनाओं पर चर्चा की। निष्कर्ष के बाद हमने इस प्रोजेक्ट पर काम करने का फैसला किया।" बता दें कि आमिर खान फिल्म के सह-निर्माता हैं।
प्रीति जिंटा से ईशा अंबानी तक, जिन्होंने अपने रिसेप्शन में पहनी थी डायमंड ज्वेलरी, फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जहां तक प्रीति की बात है, उनकी फिल्म 'कल हो ना हो' ने 2023 में अपने 20 साल पूरे कर लिए थे। 'नैना' का किरदार निभाने वाली प्रीति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के लिए एक हार्दिक नोट लिखा था। उन्होंने 'कल हो ना हो' को अपने करियर की 'सबसे दुखद सुखद फिल्म' बताया था।
प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 29 फरवरी 2016 को जीन गुडइनफ से शादी की थी। इसके बाद, 11 नवंबर 2021 को प्रीति और उनके पति जीन ने सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वा बच्चों एक लड़का और एक लड़की का स्वागत किया था, जिनका नाम कपल ने जय और जिया रखा है।
प्रीति जिंटा से लेकर ईशा अंबानी-आनंद तक, ये सेलेब कपल्स हैं जुड़वा बच्चों के माता-पिता, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, प्रीति जिंटा की वापसी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।