By Pooja Shripal Last Updated:
एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' से दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी शानदार एक्टिंग की बदौलत, न सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे देश और दुनियाभर में उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। इसी का नतीजा है कि तमाम आलोचनाओं के बावजूद, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' ने एक ही दिन में वर्ल्डवाइड 140 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। खैर, यहां हम आपको उनके असली नाम से लेकर उनकी टोटल नेट वर्थ और कार कलेक्शन तक के बारे में बताने जा रहे हैं।
वैसे तो, प्रभास को उनके इसी नाम से जाना-पहचाना जाता है, लेकिन यह उनका असली नाम नहीं है। जी हां, उनके कट्टर फैंस भी शायद यह नहीं जानते होंगे कि 23 अक्टूबर 1979 को जन्मे प्रभास का असली नाम 'उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू' है। हालांकि, कठिन और बड़ा नाम होने की वजह से उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम सिर्फ 'प्रभास' ही चुना है, जिससे वह दुनियाभर में जाने जाते हैं। रजनीकांत से नयनतारा तक, इन साउथ सुपरस्टार्स के असली नामों को नहीं जानते होंगे आप, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रभास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित अपने आलीशान घर में रहते हैं, जिसमें शानदार इंटीरियर के साथ-साथ स्वीमिंग पूल से जिम तक की सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। उनका यह घर किसी फार्महाउस से कम नहीं है। जानकारी के अनुसार, प्रभास के जिम में विदेशों से इक्विपमेंट लाकर लगाए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए बताई जाती है। घर में एक बहुत बड़ा लिविंग एरिया भी है, जहां एक दीवार पर कई सारी तस्वीरें लगी हुई हैं। इसी के साथ वहां एक पियानो भी रखा गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भीमावरम' (फार्महाउस) में प्रभास का यह घर 84 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास के इस घर की कीमत 65 करोड़ रुपए है। अब, हाल ही में एक्टर ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित 5 एकड़ का एक प्लॉट भी खरीदा है।
इसमें कोई शक नहीं कि प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, जो धीरे-धीरे हिंदी बेल्ट में भी अपने पैर जमा रहे हैं। 'वर्शम', 'छत्रपति', 'बिल्ला', 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट' और 'मिर्ची जैसी फिल्में कर चुके प्रभास को एसएस राजामौली की पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली' की फ्रेंचाइजी से अपार सफलता और इंटरनेशनल लेवल पर खूब पॉपुलैरिटी मिली। यही वजह है कि प्रभास सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं।
'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास ने 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में 'अमरेंद्र बाहुबली' और 'महेंद्र बाहुबली' की भूमिका निभाने के लिए 25 करोड़ रुपए का चेक लिया था। इस फिल्म के चलते उन्होंने 5.5 करोड़ रुपए के विज्ञापन को भी ठुकरा दिया था। हालांकि, इस फिल्म से अविश्वसनीय सफलता और पॉपुलैरिटी पाने के बाद, प्रभास ने अपनी फीस को कई गुना बढ़ा दिया है और अब वह अपनी हर फिल्म के लिए अमूमन 100 करोड़ रुपए चार्ज करते है। 'India.com' के अनुसार, प्रभास ने 'आदिपुरुष' में 'राघव' की भूमिका के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। अल्लू अर्जुन से प्रभास तक, ये साउथ इंडियन स्टार्स विज्ञापन के लिए लेते हैं करोड़ों की फीस, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
किंग साइज लाइफ जीने वाले एक्टर प्रभास कारों के भी बहुत बड़े शौकीन हैं। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक कीमती और शानदार कारें हैं। उनके शानदार कार कलेक्शन में, 1 करोड़ रुपए की 'रेंज रोवर' स्पोर्ट्स कार, 60 लाख की कीमत वाली 'ऑडी A6', 2 करोड़ रुपए की 'बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़' और 2 करोड़ की कीमत वाली 'मर्सिडीज बेंज एस क्लास' शामिल हैं।
प्रभास की शानदार कारों की लिस्ट यहीं पर खत्म नहीं होती। उनके कलेक्शन में 'जगुआर XJL पोर्टफोलियो' भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। प्रभास सुपर लग्जरी और एक्सपेंसिव गाड़ी 'रोल्स रॉयस फैंटम' के भी मालिक हैं, जो 8 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत के साथ आती है।
इंडिया के सबसे महंगे स्टार होने के नाते उनकी टोटल नेट वर्थ भी काफी ज्यादा है। एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करने के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी तगड़ी फीस वसूलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की नेट वर्थ 215 करोड़ रुपए है।
फिलहाल, आपको प्रभास के बारे में ये जानकारी कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।