By Kavita Gosainwal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। पूजा भट्ट ने साल 2003 में होटल मालिक मनीष मखीजा संग शादी रचाई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और शादी के 11 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। हाल ही में, पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, आज भी उन्हें दूसरी शादी करने से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, पूजा भट्ट मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट की बेटी हैं। पूजा ने 17 साल की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘डैडी’ से डेब्यू किया था, लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म ‘दिल है की मानता नहीं’ से पहचान मिली थी। इसके बाद पूजा भट्ट ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘सड़क’, ‘जूनून’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’, ‘अंगरक्षक', 'चाहत नाराज’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, पूजा चार फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी हैं, जिसमें ‘हॉलिडे', 'धोखा’, 'कजरारे', ‘जिस्म’ फिल्में शामिल हैं।
(ये भी पढ़ें: राहुल वैद्य-दिशा परमार हनीमून पर यहां जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, दूल्हा बनने को बेताब हैं सिंगर)
आइए अब आपके एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, पूजा भट्ट ने ‘फिल्मफेयर’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, लोग आज भी उनसे पूछते हैं कि, वह दूसरी शादी क्यों नहीं कर रही हैं? पूजा भट्ट ने कहा है कि, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता है कि, हम महिलाएं दुनिया में क्या हासिल करती हैं, लेकिन हमारी उपलब्धियां 'हां, ठीक है ना, तुमने नोबेल पुरस्कार जीत लिया, मगर अभी खाने में क्या है?' तक सिमट कर रह गई हैं। क्या आप एक मां हैं? या आप नहीं हैं? आपकी शादी हो गई है? या नहीं हुई? मुझसे बहुत से लोगों ने पूछा है कि, तुम दोबारा शादी क्यों नहीं कर रही हो।’
(ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत को सता रही पति शाहिद कपूर की याद, तस्वीर शेयर कर कही ये बात)
इसके आगे पूजा भट्ट ने कहा कि, ‘मैं हमेशा उन लोगों से कहती हूं कि, मैं यह सोचकर बड़ी हुई हूं कि 'और वे खुशी-खुशी रहते थे' से 'वह हमेशा खुशी-खुशी रहती हैं।' यह मेरे ऊपर बीता है, मैंने इसे ट्राई किया है और मेरी यही कोशिश रही है कि, लोगों को भी यही सलाह दूं। मेरा जीवन अधूरा नहीं है, क्योंकि यह मैं तय करती हूं कि मुझे कैसे जीना है।’
(ये भी पढ़ें: क्या KL राहुल ने अथिया शेट्टी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया? BCCI को बताया अपना पार्टनर)
पूजा भट्ट ने वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ के जरिए डिजिटल डेब्यू किया है। इस सीरीज में पूजा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन के साथ-साथ एक मां के किरदार में नजर आई थीं। फैंस ने पूजा की एक्टिंग और उनके रोल को खूब पसंद किया था। इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि, ‘वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ को मिली सफलता से मैं खुश और विनम्र हूं।’
फिलहाल, पूजा भट्ट के इस जवाब से साफ है कि, वह अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जीती हैं। तो आपको एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।