By Pooja Shripal Last Updated:
शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है। इसलिए जब से शादी की तारीख तय होती है, तभी से तैयरियां शुरू हो जाती हैं। दुल्हनें खासकर अपनी शादी के जोड़े को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं। इसके लिए वो महीनों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं, ताकि अपनी शादी पर वो किसी अप्सरा से कम न लगें। इससे फर्क नहीं पड़ता कि, दुल्हन स्लिम हैं या प्लज साइज, क्योंकि शादी के जोड़े में हर लड़की खूबसूरत लगती है। हाल ही में, हमें एक ऐसी प्लस साइज दुल्हन मिलीं, जिन्होंने अपनी शादी पर खूबसूरत मैरून लहंगा पहना था।
इस दुल्हन का नाम है दीक्षा सिंघी, जो एक प्लस साइज फैशन ब्लॉगर हैं और सालों से इस विषय पर कंटेट क्रिएट करती हैं। दीक्षा ने अपनी शादी पर एक शानदार मैरून रंग का सीक्विन्ड लहंगा पहना था, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं। 'Bollywoodshaadis.com' के साथ एक खास इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी के कुछ मजेदार किस्से शेयर किए, साथ ही ये भी बताया कि, कैसे उनकी मुलाकात उनके 'मिस्टर परफेक्ट' से हुई थी। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं, उनकी शादी के किस्से और साथ ही दिखाते हैं उनके गॉर्जियस लुक्स।
दीक्षा ने 21 अप्रैल 2022 को अपने सपनों के राजकुमार निशीत प्रकाश के साथ शादी की थी, जो किसी सपने के सच होने जैसा था। अपने प्यार और शादी के बारे में बताते हुए दीक्षा कहती हैं, "जब निशीत और मैं पहली बार मिले, तो निशीत ने कहा था कि, हम डेट नहीं कर सकते, क्योंकि मैं उनसे लंबी हूं। हम 6 महीने से ज्यादा समय तक दोस्त रहे, लेकिन उस दौरान हम एक-दूसरे के साथ इतने कंफर्टेबल हो चुके थे कि, हम एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। हालांकि, तब हम डेट नहीं कर रहे थे और फिर मैंने उनसे कहा कि, देखो, या तो तुम मुझे डेट करो या फिर मैं किसी और को डेट करती हूं। उसके बाद हमने शादी का फैसला कर लिया था। शादी के बाद मेरी जिंदगी बिलकुल नहीं बदली है। हालांकि, अब मुझे खुद के लिए सुबह की कॉफी बनाने की जरूरत नहीं है, वो मेरे लिए बनाते हैं। ये एक सुखद एहसास होता है कि, जिससे आप प्यार करते हैं, उसके साथ जागते हैं, इससे सुबह की शुरुआत एक अच्छे नोट से होती है।''
दीक्षा कहती हैं कि, उन्होंने पहले से ये तय कर लिया था कि, संगीत पर उन्हें गाउन नहीं पहनना है, कुछ ऐसा पहनना है, जो शाइनी हो, जिसमें इंडियन टच हो, साथ ही जो बजट में हो। इसके साथ ही संगीत की ड्रेस कुछ ऐसी हो, जो इस फंक्शन पर परफेक्ट और अट्रैक्टिव लगे।
(ये भी पढ़ें- मनीष मल्होत्रा की इन दुल्हनों ने पहने अलग-अलग ग्रीन शेड्स के लहंगे, दिखीं बेहद खूबसूरत)
दीक्षा ने अपनी मेहंदी पर मॉस ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जो काफी डिजाइनिंग था। इसके साथ उन्होंने केप को दुपट्टे के जैसे पेयर किया था। वहीं, हल्दी के लिए उन्होंने दो आउटफिट चुने थे। पहले फंक्शन पर उन्होंने हल्के नीले रंग का लहंगा पहना था, जबकि दूसरे पर उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस को कैरी किया था। वहीं, प्री-वेडिंग फंक्शन्स में दीक्षा ने पिंक बोहो-चिक आउटफिट और लैवेंडर ब्लिंगी ड्रेस पहनी थी।
दीक्षा ने अपनी शादी पर लाल जोड़ा न पहनकर मैरून कलर के लहंगे को चुना था। इसके साथ उन्होंने कुंदन ज्वेलरी को पेयर किया था, जिसमें पर्ल और डायमंड बीडेड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, शीश पट्टी शामिल थीं। वहीं, मेकअप की बात करें, तो उन्होंने स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था।
अपनी लुकबुक के बारे में बताते हुए उन्होंने होने वाली दुल्हनों को कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, ''मैं हर फंक्शन के लिए अलग तरह के काम वाला आउटफिट पहनना चाहती थी। अगर एक में मैं ग्लास बीड वाला पहनती, तो दूसरे में सिल्क वाला चुनती। यहां मैं एक टिप देना चाहती हूं कि, यदि आप किसी चीज को पसंद करते हो, तो इसे ले लो, 15 अलग-अलग स्टोर देखने के लिए इंतजार न करें, इससे आप सिर्फ कन्फ्यूज हो जाओगे।''
(ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई दुल्हन ने पहना सब्यसाची का पीच मिल्क लहंगा, ऑर्गेंजा दुपट्टे में लगीं रॉयल ब्राइड)
इस इंटरव्यू में दीक्षा ने अपने और निशीत के कुछ इंटरेस्टिंग पलों के बारे में बताते हुए कहा, "निशीत और मैंने अपनी पूरी शादी की योजना बनाई। होटल से लेकर मेन्यू, बजट, धन्यवाद नोट्स, सजावट, सब कुछ। हमारी संगीत और सगाई की रात क्रेजी थी। हम डांस और मस्ती में इतने खो गए थे कि, अपनी सगाई की अंगूठियां तक एक्सचेंज करना भूल गए थे, जिन्हें हमने हल्दी की रस्म में बदला था। इसके बाद शादी वाले दिन जब हम फेरे ले रहे थे, तो हल्की बारिश शुरू हो गई थी। बारिश से बचने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, तब मेरे दोस्तों ने बारिश से बचाने के लिए मेरे और निशीत के ऊपर दुपट्टा डाला, फिर जैसे ही निशीत ने सिंदूर लगाया, वैसे ही बारिश तेज हो गई, ये बिलकुल फिल्मी सीन था।''
प्लस साइज ब्लॉगर दीक्षा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ''मेरे लिए बॉडी को लेकर बनाया गया कंटेट मुझे लगता है, कई बार काम करता है, जो मुझे मेरे पूरे बचपन में परेशान करता रहा है। आप जानते हैं कि, मोटे लोगों को यह विश्वास दिलाया जाता है कि, उन्हें प्यार नहीं मिलेगा। मुझे 10 साल की उम्र में ये बताया गया था, तब से मैं लड़कों के साथ कॉन्फिडेंट नहीं रहती थी, लेकिन अब मैं बेहतर जानती हूं कि, #LoveBeyondSize है और जब लड़के और लड़कियां इंस्टाग्राम पर देखते हैं, तो उन्हें उम्मीद दिखाई देती हैं, वे जानते हैं कि, उनकी वैल्यू उनके वजन और साइज से नहीं बंधी है और कोई है, जो उन्हें प्यार करेगा, जिसके लिए वो हैं।''
इंटरव्यू के अंत में जब उनसे पूछा गया कि, वो ऑनलाइन निगेटिविटी और ट्रोलर्स से कैसे निपटती हैं, तो दीक्षा की इस पर सटीक प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा, "मैं उन कमेंट्स को लेकर उनपर अलग कंटेट बनाती हूं। फिर जितने ज्यादा ट्रोल होंगे, उतना ही ज्यादा कंटेट बनाने को मिलेगा।''
(ये भी पढ़ें- दुल्हन ने अपनी पंजाबी शादी में पहना पीच कलर का लहंगा, ओवरसाइज़्ड स्टेटमेंट ज्वेलरी में दिखीं सुंदर)
वैसे, दीक्षा की शादी का हर लुक हमें तो बहुत पसंद आया। तो आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।