By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, सिनेमा जगत के जाने-माने राइटर-डायरेक्टर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) अब हमारे बीच नहीं रहे। 24 मार्च 2023 की सुबह करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मार्च 2023 को सुबह साढ़े तीन बजे के करीब 67 वर्षीय प्रदीप सरकार ने अंतिम सांस ली। निर्देशक हंसल मेहता ने अपने ट्विटर हैंडल से इस खबर की पुष्टि की। हालांकि, अभी तक उनकी मृत्यु के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म निर्माता डायलिसिस पर थे और उनके पोटेशियम लेवल में अचानक गिरावट आ गई थी। ऐसे में हो सकता है यह उनके अचानक निधन का कारण हो।
रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके पोटेशियम लेवल में गिरावट के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद डायरेक्टर की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उनका स्वर्गवास हो गया। इसके बाद हंसल मेहता ने अपने ट्विटर हैंडल से उनके निधन की दुखद खबर साझा की।
हंसल मेहता ने अपने ट्विटर हैंडल से डायरेक्टर प्रदीप की एक मुस्कुराती हुई फोटो शेयर करते हुए लिखा, “प्रदीप सरकार। दादा। आरआईपी।" जैसे ही हंसल मेहता ने यह दुखद खबर शेयर की, वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने दिवंगत डायरेक्टर को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रदीप सरकार के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए लिखा, "प्रदीप सरकार, 'दादा' के निधन की खबर हममें से कुछ लोगों के लिए अभी भी पचा पाना कठिन है। मेरी गहरी संवेदनाएं। मेरी प्रार्थना दिवंगत और उनके परिवार के साथ है। दादा को शांति मिले।" अजय देवगन के अलावा भी कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
प्रदीप सरकार बॉलीवुड के एक प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं। उन्हें 'परिणीता', 'मर्दानी', 'लगा चुनरी में दाग' और 'हेलीकॉप्टर ईला' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है।
फिलहाल, हम भी नम आंखों से प्रदीप सरकार को श्रद्धांजलि देते हैं।